Winter Life Hacks : क्या बिना हीटर लगाए भी अपने रूम को और खुद को रखना है गर्म,जानते हैं कुछ आसान New टिप्स!

akbtimes.com
7 Min Read
Winter Life Hacks

Winter Life Hacks – सर्दियों का मौसम आ चुका है और इस साल ज्यादा ही सर्दी पड़ने की आसान का नजर आ रही है सर्दियों आते ही हमारे स्वास्थ्य में और दैनिक जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाते हैं। अक्सर लोग सर्दियों का सीजन आते ही बाहर घूमने जाने का प्लान करते हैं और कई लोग घर में रहना ही पसंद करते हैं क्योंकि यह भी कहा जाता है कि सर्दियों का दूसरा नाम आलस है सर्दी आते ही हमारा आलस भी शुरू हो जाता है और सर्दियों में लोग अपने-अपने घरों में ही रहना ज्यादा पसंद करते हैं ना कि बाहर घूमने।

Winter Life Hacks

Winter Life Hacks – लेकिन अगर आप इस साल घर पर ही रहने का प्लान कर रहे हैं तो ये विंटर लाइफ हैक्स (Winter Life Hacks) आपके बहुत काम आ सकते हैं अगर आपने इनको ट्राई किया तो आपको पूरी ठंडी अपने घर पर रूम हीटर (Room Heater) लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके माध्यम से आप खुद को और अपने रूम को दोनों को गर्म रख सकते हैं आजकल कहीं महंगे महंगे रूम हीटर आ रहे हैं जो कि आमतौर पर सबके लिए खरीदना पॉसिबल नहीं है तो इसीलिए आज हम कुछ ऐसे इजी टिप्स बताएंगे जिसके माध्यम से आप खुद को और अपने रूम को गर्म रख सकते हैं |

आसान विंटर लाइफ हैक्स (Easy Winter Life Hacks)

घर में भारी पर्दे लगाए

जब भी हम पर्दे खरीदने चाहते हैं तो शायद हम उसकी क्वालिटी पर कभी ध्यान नहीं देते और ज्यादा है पर्दा या पतला हम लेकर आ जाते हैं पर जैसे ही सर्दियों का मौसम स्टार्ट होता है उन पर्दों के माध्यम से जो बाहर की ठंडी हवा है वह नहीं रख पाती है और हमारा पूरा घर ठंडा रहता है |

Easy Winter Life Hacks – अक्सर पर्दे लेते समय यह ध्यान रखें की पर्दा हमेशा भारी और मोटा होना चाहिए जिस हवा का माध्यम रुक और हमारा रूम नार्मल टेंपरेचर में रहे अगर घर में खिड़की और दरवाजे पर भारी पर्दे लगेंगे तो ठंडी हवा अंदर नहीं आ पाएगी इससे आपका घर गर्म रहेगा और आपको ठंड का एहसास नहीं होगा. आपको रूम हीटर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

घर में बिछाएं ये गर्म चीज -Winter Life Hacks

अपने रूम के आंगन में रग्स (Rugs) जरूर बिछाए। इससे आपका रूम गर्म रहेगा और आपके पैर भी गरम रहेंगे अगर आप रग्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं अपने रूम में तो पैरोंके माध्यम से आपके शरीर में ठंडक पहुंचेगी और आपको सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां भी हो सकती है इससे बचने के लिए घर के आंगन को कभी भी खाली न रखें और उसे हमेशा रग्स से ढक कर रखें जिस कमरे का तापमान भी नियंत्रण में रहेगा और इतना ठंडक का भी एहसास नहीं होगा। रग्स बिछाने के साथ-साथ आपका आंगन भी गर्म रहेगा और आपका रूम भी गर्म रहेगा।

हॉट वॉटर बेग का इस्तेमाल करें

Winter Life Hacks – रात को सोते समय हॉट वॉटर बेग का इस्तेमाल सर्दियों में करना सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है अपने रूम को और अपने शरीर को गर्म रखने के लिए। और यह सबसे सेफ ऑप्शन भी माना जाता है इसका कोई हानिकारक प्रभाव नहीं है इसका रोजाना इस्तेमाल करके आप अपने आप को गगर्म रख सकते हैं इसका इस्तेमाल करने से आपको सर्दी नहीं लगेगी और आपका रूम का टेंपरेचर और आपके शरीर का टेंपरेचर भी नॉर्मल रहेगा इससे यूज करने से आपके रूम हीटर लगाने की कभी जरूरत ही नहीं पड़ेगी इसे यूज करके आप खुद को लंबे समय तक गर्म रख सकते हैं. साथ ही इसे लेकर सोने से आपको नींद भी जल्दी आ जाएगा।

फुल स्लिव कपड़े डालें

Easy Winter Life Hacks -वैसे तो सर्दियों में सभी फुल स्लीव्स के कपड़े ही पहनते हैं पर कई लोगों इस चीज को फॉलो नहीं करते हैं और वह नॉर्मल कपड़ों में ही घूमते हैं पर फिर ऐसा करने से उनको सर्दी जुकाम जैसी आम बीमारी जो कि सर्दियों में होना नॉर्मल है वह पूरी सर्दी चलती रहती है अगर आप फुल स्लीव्स कपड़े पहनेगी तो आपको इतनी सर्दी महसूस नहीं होगी और आपका शरीर अंदर से भी गर्म रहेगा तो कोशिश करें फुल स्लिव (Full Sleeves) वाले कपड़े पहनने का. अपने हाथ और पैर अच्छी तरह से ढक कर रखें. पैरों को ढकने के लिए ऊनी मोजे और ऊनी पैंट का यूज करें।

Easy Winter Life Hacksये भी पढ़े :-

Tata Motors साल 2024 में लॉन्च होगी New SUV, करीब 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है!

Pedicure at home : क्या आप भी घर में ही करना चाहती है “Pedicure” तो आइए जानते हैं कुछ free आसान टिप्स!

Swelling in Winter : सर्दियों में पैरों की उंगलियां क्यों सुजने लगती है, क्या हो सकता है इनका समाधान!

Skin Problem : दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने से हो सकती है त्वचा संबंधित बड़ी बीमारी। आईए जानते हैं पूरी जानकारी

Safe City : भारत का सबसे सुरक्षित शहरकौन सा है?

पैरों के संकेत से ही पता चल जाते हैं Heart attack के लक्षण, गलती से भी नहीं करे इन लक्षणों को नजर अंदाज!

Post Office Scheme : केवल 5 लाख जमा करने पर ब्याज से मिलेंगे 2.25 लाख रुपए,क्या है पूरी जानकारी

मेमोरी तेज करने के लिए रोज करें ये 5 Brain Exercise

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article