Facial hair से दिखता है face काला और और निखार को भी छुपा देते हैं ये |
यह वो Facial Hair है जो face पे मौजूद तो होते है लेकिन दिखते नहीं है , लेकिन इनकी वजह से face dull ज़रूर दिखता है | facial hair वो अन चाहे बाल है चहरे के जो ज़्यादातर महिलाओं के चहरे पर आते है जिससे उनके चहेरे कि ख़ूबसूरती कम हो जाती है | यह इतने ज्यादा छोटे होते है कि दिखते भी नहीं है |इनसे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं न जाने कितने ही products का use करती है जिससे skin भी काफी damage होती है | आज के इस article में जानेंगे कुछ घरेलु नुस्के जिनसे आप अपने facial hair को हटा सकती है |
क्या तरीके है इनको remove करने के ??
Facial Hair कई महिलाएं इन्हें waxing से हटाती है तो कही threading से हटवाती है जो की बहुत ही दर्दनाक process होता है , वही कुछ नयी पीढ़ी की लड़कियाँ इन्हें laser technique से remove करती है जिससे बाल भी हट जाते है और दर्द भी कम होता है ।सभी laser technique का use नहीं करते क्यों की सबकी skin अलग अलग होती है और हर skin laser technique को adapt नहीं कर पाती | बाल आने का एक मात्र कारण है hormonal changes आना और उसको control में लाने के लिए आप अपनी diet को अच्छी और healthy बनाकर कर सकते हो |
waxing , Tweezing भलेही एक दर्दनाक process है लेकिन इनसे hair grow काफी लम्बे समय से होते है जैसे 6-7 सप्तो से | जितनी ज्यादा बार करवाओगे उतनी ही hair growth कम होती रहेगी , क्यों कि गरम wax से hair roots dead पड़ने लगती है और hair को grow नही होने देती | waxing भी अब 2 तरह कि आने लग गयी है market में गर्म wax और ठंडी wax आप अपने दर्द सहनशीलता के अनुसार किसी का भी चुनाव कर सकती है |
जान लीजिये यह घरेलु नुस्कें HAIR REMOVAL के , ऐसा result कि बार बार अपनाएंगे….
- शहद और चीनी से बनाएं घर पर ही wax :-
3 चम्मच चीनी में 2 चम्मच शहद मिला कर एक paste बनालें , उसमे 1 चम्मच पानी मिला कर गैस पर गर्म होने के लिए रख दें जब paste आचे से mix होकर पूरा पिघल जाये तब चाक़ू या spoon कि मदद से जहा पर भी hair है वहां लगे लें और एक cotton कि strip लगा कर remove करलें | दर्द बी कम होगा और बाल भी निकल जायेंगे |
- केला और दलिया :-
केले को mash कर के दलिया के साथ mix कर एक paste बनालें | ध्यान रखें paste पतला ना हो thick होना चाहिए | इस paste से face पर लगाकर 15 मिनट तक मसाज करें और फिर धो लें इससे facial hair तो remove होंगे ही साथ ही skin में moisture आएगा और दलिया dead skin को भी हटा देता है |
- चावल का आटे का mask :-
चावल के आटे कि thickness skin के against रगड़ने ने बाल निकलने लगते है | चवाल के आटे में ढूध मिलकर एक गाडा paste बनालें उसमे थोड़ी हल्दी mix कर , अपने face पर लगा कर अच्छी सी मसाज़ करें और गुनगुने पानी से धो लें इससे बाल भी निकल जायेंगे और ढूढ़ skin moisturize करेगा और हल्दी antibiotic का काम करती है |
PERMANENTLY कैसे remove करें facial hair को ???
इसके 2 तरीके है :-
1.LASER HAIR REMOVAL TREATMENT :-
यह एक cosmetic process जिसमे laser के through beam डाली जाती है follicles पर | follicles laser beam को absorb कर growing hair को ही ख़तम कर देते है और गुनकी growth भी रोक देते है | आप इसको body के किसी भी हिस्से के hair को remove करने के लिए use कर सकती हैं |
2.ELECTROLYSIS :-
यह भी एक hair REMOVAL process ही है जिसमे applicator के द्वारा सीधा follicles को ही damage कर दिया जाता है यानी roots को ही नष्ट करदिया जाता है जिससे hair growth का सवाल ही नहीं उठता |
यह भी पढ़े :
फटी एड़ियों को कहें bye :- इन नुस्खों से soft और सुंदर एड़ियों को कहें hii!!!!
HEALTHY DIET : इस JUNK FOOD के ज़माने में अपनाए HEALTHY DIET और रहें स्वस्थ!!!
SKIN CANCER :-कारण ,इलाज और प्रकार जानिये हर चीज detail में….