SKIN CANCER :-कारण ,इलाज और प्रकार जानिये हर चीज detail में…. 

Bhoomi Borana
5 Min Read
SKIN CANCER

Breast cancer के साथ अब बढ़ रहा है skin cancer भी…

ह एक बीमारी है जो त्वजा पर होती है , मानो त्वजा ही ख़त्म कर देती है

अभी के वक़्त में कैंसर बन गई है एक आम बीमारी जो हो रही है हर घर में किसी ना किसी को। साथ ही यह एसी बीमारी है जिसका कोई इलाज अभी तक आया नहीं है । तो फिर क्या करें इस बीमारी से झूंझते रहें????

क्या है SKIN CANCER ??

यह एक बीमारी है जो त्वजा पर होती है , मानो त्वजा ही ख़त्म कर देती है । इसका कारण यह है कि जब आपकी skin के abnormal cells की मात्रा बढ़ने लगे वो भी इतनी ज़्यादा जो out of control हो । तो यह आपकी skin के अच्छे cells को भी damage कर देती है पीरी अच्छे cells को ख़त्म कर देती है और abnormal cells की uncontrolled growth सूरज से निकली हुई ultraviolet rays की वजह से होती है । ये किरने cells की बढ़ोत्री में मदद करती है जिससे गाँठे बन ने। लगती है ।

मुख्य कारण क्या है skin cancer के होने का??क्या हर किसी को हो सकता  है ये??

ऐसा नहीं है कि सबको ही होगा लेकिन जो लोग बहुत ज़्यादा धूप में रहते है या अपना ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त धूप में निकालते है उनको होने के chances ज़्यादा होते है । अगर आप धूप में ज़्याद रहते हो तो अपनी त्वजा को secure कर के फिर ही निकलें बाहर जैसे एक से पूरी body पर sunscreen लगाए अच्छे brand कि जिसका spf 50 PA+++ हो या फिर फुल कपड़े पहनने की कोशिश रखें ।

क्या skin cancer को ठीक किया जा सकता है??

सभी प्रकार के skin cancer को ठीक किया जा सकता है अगर वक़्त रहते पता चल जाये तो , यानी की शुरुआती दौर में इसका इलाज शुरू करें तो ये cure हो सकता है इससे पहले की cancer body के हर हिस्से में फैले ।साथ ही एक बार इलाज शुरू हो जाये और cure हो भी जाये तो ख़याल रखे इस बात का कि आप अपने dermatologist se time to time चेकअप करवाते रहे ताकि वापस कही किसी हिस्से में ना फैले ।

SKIN CANCER के  कितने और क्या stages है ??

Stage 1:

पहला stage होता है melanoma जो की 100% curable है और पूरी तरह से ठीक हो जाता है  

Stage 2:

दूसरे stage में melanoma cancer 100 में से 85% लोगो का ही सही हो पाता है  और 5 साल तक कुछ नहीं होगा ये guarantee dr. लेते है ।

Stage 3:

तीसरे stage में melanoma cancer 100 में से 75% लोगो का ही सही हो पाता है और 5 साल तक कुछ नहीं होगा ।

Stage 4:

चौथे stage में melanoma cancer सही होने के chances कम रहते है बहुत। इम्यूनोथेरेपी उपचारों से कही एक परीणाम मिले है 

लक्षण SKIN CANCER के:-

Skin cancer होने पर कोई ख़ास लक्षण शुरुआती दौर में दिखाई नहीं देते , वो कभी भी प्रकट हो सकते है , जैसे कोई दाग या डब्बे जो 2 सप्तों से ज़्यादा अगर  आपकी skin पर है तो एक एक बार dr. को ज़रूर दिखाएं, कुछ लक्षण है जिनसे आप अनुमान लगा सकते हो स्किन cancer का :-

  • skin पर abnormal spots का होना 
  • ऐसा हिस्सा जहां खुजली या दर्द हो 
  • ठीक ना होने वाले घाव जिस्म से खूब बहता ही रहता है 
  • मस्सो का होना 
  • लाल पापड़ीदार धब्बा जिसे आप महसूस कर सकते हो 
  • skin के नीचे खुजली वाली गाँठ का बंध जाना 

किस उम्र के लीगो को हो सकता है skin cancer??

कही dr. यही सलाह देते है कि 20 वर्ष के बाद अपना पहले skin cancer test करवाना चाहिए । कोई भी cancer हो अधिकतर मामले  50 वर्ष या उससे ज़्यादा की उम्र के लोगो में आ रहे है |

यह भी पढ़े : 

जोड़ों में दर्द :- कारण , लक्षण और उपचार …

CHIKUNGUNYA VIRUS INFECTION

क्या OBESITY हो सकता है हानिकारक आपके स्वस्थ्य के लिए???

HAIR GROWTH रुक गई है ? परेशान हो अपने SHORT HAIR से… तो FOLLOW करें यह TIPS |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment