Post Office Scheme : इंडियन फैमिलीज अक्सर छोटी-छोटी बचतो पर विश्वास करती है। अगर आप भी डाकघर की योजना में निवेश करना चाहते हैं तो यह स्कीम आपके लिए बेस्ट साबित होगी। अगर कोई निवेशक निश्चित आय योजनाओं में निवेश करना चाहता है तो इंडिया पोस्ट टाइम डिपॉजिट स्कीम एक बेहतरीन विकल्प है।
यह स्कीम बिल्कुल फिक्स डिपाजिट की तरह है इस स्कीम के अंतर्गत चार अलग-अलग अवधि के लिए पैसा जमा किया जा सकता है। POTD यानी पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए खोला जा सकता है। ब्याज की गणना तिमाही आधार पर होती है, लेकिन भुगतान वार्षिक आधार पर होता है। Post office time deposit एक बहुत ही अच्छी स्कीम है। इस स्कीम का फायदा हर भारतीय आम जनता उठा सकती है इस स्कीम के कई सारे लाभ भी है जो कि हम आगे डिटेल में पड़ेंगे। इस स्कीम में स्टार्टिंग ₹1000 से स्टार्ट होती है और निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश क्यों करें?
- Post office time deposit बिल्कुल बैंक की एफडी के समान होती है। इस खाते को 1, 2, 3 और 5 साल के लिए खोला जाता है इसमें ब्याज दर को तिमाही आधार पर संशोधित किया जाता है
- इस खाते की स्टार्टिंग रेट ₹1000 है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है तो आप कम निवेश में ही अपनी शुरुआत कर सकते हैं
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट को प्री-मैच्योर भी बंद किया जा सकता है। मतलब अगर आप इस बीच में ही बंद करना चाहे तो यह भी संभव है।
- इसमें न्यूनतम 6.8 फीसदी और अधिकतम 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है. यह बैंकों के औसत रिटर्न से ज्यादा है।
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के अंतर्गत हमें अगर इमरजेंसी पर अकाउंट बंद करवाना हो तो वह भी पॉसिबल है
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट खाते को एक निश्चित अवधि के भीतर बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा जरूरत के समय इसे गिरवी रखकर इमरजेंसी फंड का इंतजाम भी किया जा सकता है।
- ब्याज दर में संशोधन तिमाही आधार पर किया जाता है | बैंक एफडी रेट काफी हद तक रिजर्व बैंक के रेपो रेट पर निर्भर करता है। रिजर्व बैंक हर दो महीने में रेपो रेट पर फैसला लेता है।
Post Office Scheme : कितना ब्याज मिलता है –
Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के अंतर्गत कई सारे चीजों में चेंज किए गए हैं 1 अप्रैल के बाद से ब्याज की दरों में काफी बदलाव आया है। आज के समय में अगर साल की सावधि जमा पर 6.8%, 2 साल की सावधि जमा पर 6.9%, 3 साल की सावधि जमा पर 7% और 5 साल की सावधि जमा पर 7.5% ब्याज मिलता है। कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है| निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
5 लाख पर मिलेगा 2.5 लाख का ब्याज
पोस्ट ऑफिस काउंसलिंग के मुताबिक अगर कोई निवेशक 5 साल के लिए इनवेस्ट करता है तो उसे 2.5 लाख का ब्याज मिलता है और यह ब्याज दर काफी अच्छी ब्याज दर है,औसत वार्षिक रिटर्न जिसे CAGR कहा जाता है, 7.71% है। पांच साल पूरे होने पर आपको 5 लाख रुपये की मूल राशि भी वापस मिल जाएगी।
शुरू से ही Post Office Scheme छोटी-छोटी बचत करने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हुआ है पोस्ट ऑफिस इन्वेस्ट करने के लिए लोगों की हमेशा से पहली पसंद रहा है आप भी इन्वेस्ट करने से पहले एक बार पोस्ट ऑफिस में इंटरेस्ट रेट का पता कर ले |
ये भी पढ़े :-
क्या Instagram से भी कमा सकते हैं लाखों रुपए! आईए जानते हैं कैसे
Hindi Language पसंद है तो इन 10 फील्ड में बना सकते हैं अपना शानदार करियर
क्या नौकरी के साथ आपको Part Time Job online भी करनी है,नोट करें कुछ Important Tips
6 Business Ideas: घर बैठे महिलाएं भी कर सकती है बिजनेस,आईए जानते हैं कैसे ?
Blogging क्या है? और इससे पैसे कैसे कमा सकते है,आईए जानते हैं!