GOLD PRICE TODAY: खुशखबरी! इतना सस्ता हो गया आज सोना, कीमत सुन हो जाएंगे खुश

akbtimes.com
4 Min Read

GOLD PRICE TODAY: हमारे देश भारत में अधिकतर लोग सोना ख़रीदने के लिए प्लान करते रहते हैं कि जब भी सोने की कीमत घटेगी तो हम सोना खरीद लेंगे क्योकि सोने (Gold) की कीमत घटती बढ़ती रहती हैं। ऐसे में उन सभी लोगो के लिए Gold Price Today के बारे में जानना बहुत ही जरुरी हो जाता हैं।

अभी पिछले कुछ समय की बात करें तो सोने की कीमत में काफी इजाफा देखा गया था, जिसके कारण कई लोग सोने को नहीं खरीद पा रहे थे। पर इस समय मार्केट में Gold Price की कीमतों में गिरावट देखी गयी हैं।

इस गिरावट के बारे में जानकार बहुत ही ख़ुशी मिलेगी क्योकि इस समय सोना आपको पहले से सस्ता मिल जायेगा। जिसके कारण अगर आप सोना खरीदना का प्लान बना रहे हैं तो आप सोना खरीद पाएंगे। इसके आलावा अगर आप सोना खरीदने कभी भी जाते हैं तो आपको सोने की कीमत (Gold Price Today) के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

GOLD PRICE TODAY
GOLD PRICE TODAY

इन महानगरों में ये हैं GOLD PRICE TODAY

अगर आप मार्केट में सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बिलकुल भी भी देर नहीं करें। इस समय हमारे देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 63,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है। इसके अलावा यहां 22 कैरेट वाला सोना 58,700 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी मुंबई में 24 कैरेट वाले सोने का प्राइस 63,870 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाला गोल्ड 58,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 63870 रुपये, जबकि 22 कैरेट का रेट 58550 रुपये प्रति तोला दर्ज किया जा रहा है।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट 63870 रुपये, जबकि 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 58550 रुपये प्रति तोपला में बिक रहा है। सर्राफा बाजार में चांदी के दाम की बात करें तो 73400 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की जा रही है।

CityType of GoldPrice (24 Karat) per 10 gramsPrice (22 Karat) per 10 grams
Delhi24 Karat₹63,970₹58,700
Mumbai24 Karat₹63,870₹58,550
Kolkata24 Karat₹63,870₹58,550
Bhubaneswar24 Karat₹63,870₹58,550
Silver Market Rate₹73,400 per kilogram

ऐसे पता करें ताज़ा GOLD PRICE TODAY

भारतीय बाजारों में सोना की कीमत जानने के लिए आप बिलकुल भी देरी नहीं करें, क्योंकि बार-बार ऐसे ऑफर नहीं आते हैं। 18 और 22 कैरेट सोने का दाम जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी।

इसके बाद एसएमएस के जरिए आपको ताज़ा रेट की जानकारी मिल जाएगी। इससे सभी ग्राहकों की सब टेंशन खत्म हो जाएगी।

हम आशा करतेहैं कि इस आर्टिकल से आपको GOLD PRICE TODAY के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, ऐसे ही खबरे पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment