भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग पर टाटा ग्रुप का बड़ा दांव, iPhone Casing manufacturing करने का decision

akbtimes.com
6 Min Read
iPhone Casing manufacturing

iPhone Casing manufacturing शुरू करने जा रहा हे TATA Group | Google हो या Apple, Xiaomi हो या Samsung अधिकतर बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां देश में बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित कर रही हैं। टाटा समूह पहला भारतीय आईफोन निर्माता बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल, strong के Board ने Tata Electronics को Wistron Infocom Manufacturing India Private Limited की बिक्री को मंजूरी दे दी है।

iPhone Casing manufacturing

ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि विस्ट्रॉन के बोर्ड ने टाटा को विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को 125 मिलियन डॉलर में बेचने की मंजूरी दे दी है।Tata Group ने recent में ही iPhone के Mobile Phones की मैन्युफैक्चरिंग के साथ iPhone Casing manufacturing फैसिलिटी का काम स्टार्ट करने का भी decision लिया है | Tata Group का आईफोन मैन्युफैक्चरिंग का Plant, Bengaluru के पास होसुर में 500 एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जो की local बेरोजगार लोगों के लिए एक बहुत अच्छा रोजगार का option हैं, फ़िलहाल 15000 से अधिक workers इस लोकेशन पर काम करते हैं |

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट ढाई साल के अंदर पूरा हो जाएगा। और सरकार टाटा ग्रुप व दूसरी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को ग्लोबल brands के साथ partnership की कोशिश में सपोर्ट करेगी।

Tata Group की तरफ से, India में iPhone Manufacturing के काम के साथ में iPhone Casing manufacturing का काम जोड़ने से काम करने वालों की क्षमता भी दुगनी हो जाएगी जिससे लोगों को रोजगार भी ज्यादा मिलेगा | अपने इस कदम से Tata Electronics, Indian Electronics Market में टॉप प्लेयर के तौर पर उबर कर सामने आएगी | Decided Expansion से इस plant की capacity भी दोगुनी हो जाएगी, जिससे यह India में सबसे बड़ी iPhone Casing manufacturing सुविधाओं में से एक बन जाएगी और possibly 25,000 से 28,000 नई नौकरियां provide करेगी।

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक Tata Group का Target, iPhone Assembly Plant का use करने और उसी से रिलेटेड/similar products का plant बनाने से है | Tata Group के हिसाब से iPhone Manufacturing Plant को Tata Group इंडिया में हाई एंड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बना सकती है | Reports बताती है कि नया प्लांट Mainly, iPhones के लिए components/parts की manufacturing करेगा।

India का बढ़ता electronic market और Efficient workforce इसे उन कंपनियों के लिए एक exciting option बनाते हैं जो अपने manufacturing base में difference लाना चाहती हैं। जेसा की हम सभी जानते हैं इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग चीन में वर्ल्ड लेवल पर टॉप पर है, ऐसे में टाटा ग्रुप का इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करना और यह काम को successful कर पाना काफी बड़ा कदम होगा |

भारत में अपनी iPhone Casing manufacturing सुविधा का expansion करने का Tata group का strategic step है, China से दूर manufacturing में difference लाने की Broad global trend के according है।

iPhone Casing manufacturing – iPhone Company CEO Tim Cook ने Electronic market में India की importance को accept किया

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में एक अर्निंग कॉल के दौरान Electronic market में India की importance को accept किया । उन्होंने कहा कि India, Apple के लिए एक important market है और Apple कंपनी Indian country में अपने business का expansion जारी रखेगी। Cook ने बताया कि, Indian Market में एप्पल कंपनी ने, आईफोन, मैक बुक और एप्पल ऐप्स की टॉप सेलिंग के दम पर काफी अच्छा profit कमाया है। यह India में अपने Business को आगे बढ़ाने और देश की market capacity का आगे बढ़ाने की एप्पल की पहलकर्मी  को highlight करता है।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics) द्वारा बनाए गए आईफोन्स भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी बेचे जाएंगे। हालांकि, Apple अभी सभी मॉडल्स को India में असेंबल नहीं करता है कंपनी ने इस साल के लेटेस्ट फोन यानी iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग India में start कर दी है, लेकिन iPhone 15 Pro सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग अभी भी China में ही होती है | कंपनी इसे China में एक्सक्लूसिव रखती है, India में अभी total apple products की 7% मैन्युफैक्चरिंग होती है. अभी भी China, Apple का सबसे बड़ा supplier है |

ये भी पढ़े :-

क्या नौकरी के साथ आपको Part Time Job भी करनी है, तो डबल कमाई के लिए नोट करें कुछ Important Tips

Blogging क्या है? और इससे पैसे कैसे कमा सकते है,आईए जानते हैं!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article