Blogging क्या है? और इससे पैसे कैसे कमा सकते है,आईए जानते हैं!

akbtimes.com
5 Min Read
What is blogging?

Blogging का मतलब यह है कि अगर आपको किसी भी विषय में महानता हासिल है तो आप अपना एक्सपीरियंस किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं फैमिली फ्रेंड्स सभी के साथ शेयर कर सकते है या किसी ब्लॉक या वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। इसी प्रकार से लिखने की प्रक्रिया को Blogging कहा जाता है।

What is blogging?

आज के टाइम में ब्लॉगिंग एक पैसा कमाने का अच्छा तरीका बन गया है बहुत सारे राइटर जिन टॉपिक पर उनको नॉलेज होता है वह उस पर वो अपना ब्लॉग लिखते हैं और लोग उनके ब्लॉक को पढ़ते हैं उसे ब्लॉक पर गूगल भी एडवर्टाइजमेंट करता है जिससे आपको पैसा मिलता है |

ब्लागिंग में अलग-अलग तरीकों से पैसा कमाया जाता है कुछ तरीके हम आपको नीचे बता रहे हैं |

Blogging से पैसे कैसे कमा सकते हैं

Blogging से मतलब आपके पास क्या एक्सपीरियंस है जिसे आप शेयर कर सकते हैं लोगों के साथ Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैंजिनका इस्तमाल आप अपने Blog को Monetize करने के लिए कर सकते हैं. बस ध्यान देने वाली बात ये है की आपको अपनी Level की Blogging और अपने Blog के प्रकार को समझ कर ही इन तरीकों का इस्तमाल करना होता है।

1. Sponsored post के द्वारा पैसे कमा सकते हैं

आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।यह डिपेंड करता है की आपका Blog कितना बड़ा है, कितना popular है, इसकी traffic कैसी है जितनी अच्छी आप ये सभी statistics होंगे उतना ज्यादा आप प्रत्येक स्पॉन्सर्ड पोस्ट को लेकर चार्ज कर सकते हैं।

2. Ebook को बेचकर

आप अपने Blogging के जरिए इबुक को भेज सकते हैं ऐसे कहीं ब्लॉगर है जो की अपने एक्सपीरियंस को इबुक के रूप में देते हैं और इससे पैसे कमाते हैं जिससे वह प्रोडक्ट को आसानी से बेच देते हैं। आप ही बुक को अमेजॉन पर भी बेच सकते हैं या अपने खुद के प्लेटफार्म पर भी बेच सकते हैं।

3. Direct Advertisement के द्वारा

यदि आपका ब्लॉक काफी पॉप्युलर है और लोग इसे देखना पसंद करते हैं तो आपको काफी सारी कंपनी कांटेक्ट करती है कि आप हमारा एडवर्टाइजमेंट आपके ब्लॉक में ऐड करें जिससे वह आपको अच्छी खासी रकम देती है। अगर आपको कहीं से डायरेक्ट एडवर्टाइजमेंट मिल जाता है तो आप इसे भी भारी पैसे कमा सकते हैं।

4. Sponsored Social Media Posts के द्वारा

अगर आपकी सोशल मीडिया की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है तो इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है आपको बहुत से ब्रांड आसानी से मिल जाएंगे कोई भी ब्रांड पोस्ट करने के लिए वह आपके मुंह मांगी रकम प्रदान करेंगे। आप पोस्ट, री-पोस्ट के लिए भी अच्छा चार्ज कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी सोशल मीडिया की फैन फॉलोइंग के ऊपर काम करना होगा। जिससे कि वह आपके कमाने का साधन बन सके

5. Online course को बेचकर

आज के समय में ऑनलाइन कोर्स की डिमांड बहुत ज्यादा है यह भी बहुत अच्छा जारी है पैसे कमाने का इसे में इन online courses को बनाना भी काफ़ी आसान हो गया है, बस आपको सही टूल्स और टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी चहिये।

6. Affiliate marketing के द्वारा

इसमें आपको कुछ ज्यादा नहीं करना पड़ता है बस अब बस लिंक को अपने ब्लॉग में ऐड करना होता अगर कोई उस लिंक से click करके कोई प्रोडक्ट खरीदना है तो इससे आपको पैसे मिलते हैं यह भी बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का और काफी फायदेमंद भी है।

10000 से Start कर सकते हैं आप अपना business,कम लागत ज्यादा मुनाफे बनाने वाले Business

शुरू करें अपना Advertising Agency Business

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article