शुरू करें अपना Advertising Agency Business

akbtimes.com
5 Min Read
Start your advertising Agency Business

ADVERTISING AGENCY BUSINESS का फ्यूचर बहुत ब्राइट है पर यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको एडवरटाइजिंग के बारे में नॉलेज होनी चाहिए आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग की नॉलेज होनी चाहिए आपको होर्डिंग न्यूज़ पेपर ऐड की नॉलेज होनी चाहिए जिससे आप अपने क्लाइंट को उसके प्रोडक्ट के according platform सजेस्ट कर सकोगे उसको एडवरटाइजिंग में कौन-कौन से ऑप्शन अडॉप्ट करने हैं |

Start your advertising Agency Business

मार्केट में ADVERTISING AGENCY की बहुत डिमांड है क्योंकि एक बिजनेस ओनर अपने कैंपेन के लिए टाइम नहीं निकल सकता तो अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए सारा काम किसी पार्टिकुलर एक एजेंसी को अलॉट कर देता है |

आईए जानते हैं एक ADVERTISING AGENCY क्या-क्या काम करती है |

Campaign Planning –

एक अच्छी ADVERTISING AGENCY क्लाइंट के लिए पूरा मार्केटिंग कैंपेन डिजाइन करती है जिसके अंतर्गत उसके ऐड की डिजाइनिंग प्रोडक्ट सूट डिजिटल ब्रोशर सब डिजाइन करती है |

Content Writing –

ADVERTISING AGENCY क्लाइंट के लिए उसके प्रोडक्ट की कंटेंट राइटिंग करवाती है कि उसके प्रोडक्ट के लिये कैसा कंटेंट लिखना चाहिए और किस तरह से मार्केट में उसको अपलोड करना चाहिए |

Media Selection –

किसी भी कैंपेन के लिए मीडिया सिलेक्शन बहुत ही अहम भूमिका निभाता है एक अच्छी ADVERTISING AGENCY क्लाइंट के लिए मीडिया सिलेक्शन करती है कि उसका कितना बजट होर्डिंग पर जाना चाहिए कितना बजट डिजिटल पर जाना चाहिए और कितना बजट का उसे न्यूजपेपर ऐड करना चाहिए |

Vender Selection –

ADVERTISING AGENCY सभी वेंडर से मिलकर वेंडर को फाइनल करती है किस वेंडर से क्या प्रोडक्ट लेना है जैसे होर्डिंग के लिए वेंडर फाइनल करती है डिजिटल के लिए वेंडर फाइनल करती है और सबसे बेस्ट रेट वह क्लाइंट के लिए अवेलेबल करवाती है |

क्लाइंट के लिए ADVERTISING AGENCY अहम भूमिका निभाती है क्योंकि वह हर कैंपेन पर नजर रखती है की मार्केट में कौन सा कैंपेन किस तरह चल रहा है मार्केट से क्या फीडबैक आ रहा है उसी हिसाब से ADVERTISING AGENCY कैंपेन में फेर बदल करती रहती है जिससे कि क्लाइंट को अधिक से अधिक Response आए |

ADVERTISING AGENCY कितना कमाती है |

ADVERTISING AGENCY की कमाई का अलग-अलग ऑप्शन होता है कई ADVERTISING AGENCY पूरे कैंपेन का परसेंटेज में प्रॉफिट  लेती है और कई ADVERTISING AGENCY मीडिया प्लैनिंग का फिक्स बजट लेती है | आप आपके क्लाइंट के अनुसार अपना प्रॉफिट सेट कर सकते हैं जैसे पूरे कैंपेन का 20% 30% ले सकते है |

ADVERTISING AGENCY BUSINESS में फ्यूचर

ADVERTISING AGENCY BUSINESS का फ्यूचर बहुत ब्राइट है क्योंकि क्लाइंट बहुत सारे वेंडर से मिल नहीं सकता तो उसको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग करवाने के लिए एक पर्टिकुलर एजेंसी की जरूरत होती है इसीलिए क्लाइंट एक ADVERTISING AGENCY हायर करता है जो कि उसके सारे कैंपेन डिजाइन कर सके और उस पर नजर रख सके अगर आपके पास 8 से 10 क्लाइंट है तो आप अच्छी अर्निंग कर सकते हैं |

ADVERTISING AGENCY BUSINESS कैसे शुरू करें

Advertising Agency Business शुरू करने से पहले आपको एक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जो शॉप एक्ट या जीएसटी हो सकता है | इसके बाद आपको क्लाइंट से संपर्क करना होगा क्लाइंट को बताना होगा कि आप एडवरटाइजिंग एजेंसी का काम करते हैं आपके सारे वेंडर टच में है और आप उनको मार्केटसे बेस्ट प्राइस दे सकते है और आप उनका कैंपेन उनके प्रोडक्ट के हिसाब से बेहतर कर सकते हैं |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article