Hindi Language पसंद है तो इन 10 फील्ड में बना सकते हैं अपना शानदार करियर

akbtimes.com
6 Min Read
If you like Hindi language then you can make a great career in these 10 fields.

भारत की सबसे महत्वपूर्ण भाषा Hindi Language है। यह हमारी मातृभाषा है। Hindi Language पूरे विश्व में तीसरे नंबर पर आती है यह भाषा सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा है। जिसमें लगभग 425 मिलियन लोग इसे अपनी पहली भाषा के रूप में पहचानते हैं और अतिरिक्त 120 मिलियन लोग हिंदी को दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं। आज भी करियर बनाने में इंग्लिश को ज्यादा महत्वता दी जाती है।

Hindi Language

लेकिन यह सच नहीं है आप Hindi Language में भी अपना कैरियर बना सकते हैं हिंदी भाषा के भी कहीं ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है जहां आप अपना कैरियर बना सकते हैं आज हम आपको टॉप 10 ऐसे ही करियर ऑप्‍शन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप हिंदी भाषा की मदद से अपना शानदार करियर बना सकते हैं |

Hindi Language में शानदार करियर Options

1. राजभाषा ऑफिसर

इन ऑफिसर का प्रमुख कार्य राजभाषा को प्रमुखता देना है बैंक में जितने भी दस्तावेज आते हैं उन्हें हिंदी में अनुवाद करना भी इनका कार्य है। राष्ट्रीयकृत बैंकिंग संस्थानों में राजभाषा ऑफिसर के रूप में कार्य करते हैं। उनकी नियुक्ति बैंक की सभी शाखाओं में होती है

2. जर्नलिज्म

अगर आपने कभी Hindi Language में जनरलिज्म का कोर्स किया है तो आपका जर्नलिज्म में करियर अच्छा हो सकता है तो आप पत्रकारिता के क्षेत्र में एडिटर, न्यूज एडिटर, रिपोर्टर आदि जैसे कई जॉब प्रोफाइल पर रहकर अच्‍छी सैलरी हासिल कर सकते हैं। आपके यहां बहुत से करियर ऑप्शन मिल सकते हैं और उनकी सैलरी भी काफी अच्छी होती है यहां पर आपको न्यूज़ पेपररेडियो चैनलों, समाचार चैनलों, पत्रिकाओं और डिजिटल समाचार मीडिया जैसे कई करियर ऑप्‍शन मिल जाएंगे।

3. कंटेंट राइटर/एडिटर

अगर आपको Hindi Language में अपना कैरियर बनाना है तो इससे बेस्ट ऑप्शन आपके लिए कोई नहीं हो सकता है यह सबसे बेहतर विकल्प होगा आपके करियर के लिए इनका काम ब्लॉग लिखनामार्केटिंग कॉपी, सोशल मीडिया कॉपी आदि लिखना व उसको एडिट करना होता है। आप हिंदी भाषा में आराम से अपना कैरियर बना सकते हैं कंटेंट राइटर या एडिटर के द्वाराकंटेंट राइटर और एडिटर्स पब्लिकेशन हाउस और मीडिया हाउस व एड एजेंसी में काम कर सकते हैं।

4. ट्रांसलेटर

इस फील्ड में भी अब काम काम नहीं है। इसमें भी काफी अच्छा स्कोप है। किसी भी भाषा को Hindi Language में ट्रांसलेट करने का काम बहुत ही बेहतरीन काम है और आसान भी है हिंदी ट्रांसलेटर का काम आप घर बैठकर भी कर सकते हैं हालांकि एक बेहतर ट्रांसलेटर होने के लिए आपको दूसरी भाषा का भी ज्ञान होना बहुत जरूरी है तभी आप बेहतर ट्रांसलेटर बन पाएंगे कई बड़ी कंपनियां भी अपने कंटेंट को हिंदी में मुहैया कराने के लिए ट्रांसलेटर को नियुक्त करती हैं।

5. इंटरप्रिटेशन

इंटरप्रेटर का काम भी ट्रांसलेटर की तरह एक लैंग्वेज का दूसरे लैंग्‍वेज में अनुवाद करना होता है। पर इंटरप्रिटेशन लिखकर अपना कार्य नहीं करते हैं यह बोलकर अपना कार्य करते हैं एक इंटरप्रेटर उन शब्दों को ट्रांसलेट करता है, जो दूसरा व्यक्ति अलग भाषा में कहता है। आप इंटरप्रेटर के तौर पर राजनयिक मिशनों, संयुक्त राष्ट्र और विदेशी छात्रों के साथ काम कर सकते हैं

6. वॉयस ओवर आर्टिस्ट

आज के दौर में इंटरनेट की दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है कई तरीके के कार्टून और एंटरटेनमेंट चैनल भारत में लॉन्च हो रहे हैं अगर आपको Hindi Language में बोलने का तरीका अच्छा है तो आपके लिए यह अपॉर्चुनिटी सबसे बेस्ट साबित होगी। वॉयस-ओवर कलाकारों की फिल्मों के अलावा रेडियो स्टेशनों, पॉडकास्ट, विज्ञापनों की डबिंग में काफी डिमांड रहती है।

7. हिंदी टाइपिस्ट/हिंदी स्टेनोग्राफर

यह जॉब खास तौर पर सरकारी क्षेत्र से निकलने वाली जॉब है। पर अगर प्राइवेट सेक्टर में करना चाहे तो भी पॉसिबल है हिंदी टाइपराइटर की आवश्यकता सभी फील्ड में होती है आप हिंदी टाइपराइटर या स्टेनोग्राफी का कोर्स करके काफी अच्छी सैलरी का सकते हैं

8. स्पीच राइटर

अगर आपने लिखने की क्षमता अच्छी है तो आप एक अच्छे स्पीच राइटर बन सकते हैं कोई भी समारोह विवाह में स्पीच लिखने के लिए हिंदी पर पकड़ होना आवश्यक है अगर आपमें ये काबिलियत है तो आप किसी राजनीतिक पार्टी के साथ जुड़कर स्पीच राइटर बन सकते हैं। वहीं सरकारी क्षेत्र, विज्ञापन एजेंसियों, कॉर्पोरेट में काम भी काम कर सकते है।

9. नॉवलिस्ट/राइटर/ पोएट

इसका काम अपनी भाषा में अपने तरीके से क्रिएटिव स्टोरी लिखता है जो कि लोगों को पसंद आए और पड़ना पसन्द करे। आज के समय में ऑडियोबुक, किंडल सपोर्टिड ई-बुक्स के राइज ने इस फील्‍ड में लोगों के करियर को एक नया आयाम दिया है।

10. हिंदी टीचर

अगर आपको Hindi में महानता हासिल है तो सबसे अच्छी जॉब होगी आपके लिए हिंदी का टीचर बनना। यह आप सरकारी क्षेत्र में या प्राइवेट क्षेत्र में दोनों ही जगह कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :-

भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग पर टाटा ग्रुप का बड़ा दांव, iPhone Casing manufacturing करने का decision

Blogging क्या है? और इससे पैसे कैसे कमा सकते है,आईए जानते हैं!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment