Tata Motors साल 2024 में लॉन्च होगी New SUV, करीब 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है!

akbtimes.com
4 Min Read
Tata Motors

साल 2024 में  Tata Motors कहानी गाडियां लांच करने वाला है जिसने एक से एक एसयूवी, ट्रक और कारों का निर्माण किया है। अब  Tata Motors अगले साल 2024 में भारतीय बाजार में करीब 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है।

Tata Motors

 2024 आने में अब काम ही टाइम बचा है आने वाला साल बहुत ही महत्वपूर्ण साल है इन आने वाले साल में विदेशी कंपनियों के साथ भारतीय कंपनियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। दिग्गज कम्पनी टाटा मोटर्स, मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में 5 अच्छे  प्रोडक्ट पेश करने वाली है और इनमें इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है।

TATA हैरियर और सफारी के पेट्रोल मॉडल

 Tata Motors की आने वाली दो सबसे पावरफुल सफारी का इंतजार लोग काफी लंबे समय से कर रहे हैं जिसमे एसयूवी सफारी और हैरियर के पेट्रोल मॉडल सामिल है। 2023 में जब कुछ मॉडल पेश किए थे जिसमे हैरियर और सफारी थे। तब भी लोगों को लगता था कि शायद कंपनी इन्हें पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी पेश करे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब 

वर्ष 2024 के जून-जुलाई माह तक सफारी और हैरियर को लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 1.5 लीटर का नया टर्बो इंजन होगा। जिससे इस एसयूवी का परफॉर्मेंस और पावर के बेहद ही अच्छा होगा।

Tata Motors अगले वर्ष हैरियर ईवी भी लॉन्च करेगी

 Tata Motors अगले वर्ष हैरियर ईवी भी लॉन्च कर सकती है। यह लुक और पिक्चर्स में बहुत ही डिफरेंट और अच्छी है इनके लुक-डिजाइन और फीचर्स के मामले में आईसी इंजन मॉडल से मिलती-जुलती होगी। इसमें एक नया पिक्चर भी है जिसका नाम इलेक्ट्रिक पावरट्रेन है। हैरियर ईवी के साथ  Tata Motors इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी स्थिति और ज्यादा मजबूत करने के साथ ही ग्राहकों को और ज्यादा विकल्प देने के लिए तैयार है। हैरियर ईवी का मुकाबला आगामी हुंडई क्रेटा ईवी से होगा।

टाटा मोटर्स दिनों दिन नई गाडियां लांच करता जा रहा है और टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों को पहले से बेहतर बनाया है जो उन्होंने बोला है वह अपने कस्टमर को उन्होंने दिया भी है टाटा की गाड़ियां एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है मार्केट में जो लोगों को काफी पसंद आ रही है |

ये भी पढ़े :-

Pedicure at home : क्या आप भी घर में ही करना चाहती है “Pedicure” तो आइए जानते हैं कुछ free आसान टिप्स!

Swelling in Winter : सर्दियों में पैरों की उंगलियां क्यों सुजने लगती है, क्या हो सकता है इनका समाधान!

Skin Problem : दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने से हो सकती है त्वचा संबंधित बड़ी बीमारी। आईए जानते हैं पूरी जानकारी

Safe City : भारत का सबसे सुरक्षित शहरकौन सा है?

Post Office Scheme : केवल 5 लाख जमा करने पर ब्याज से मिलेंगे 2.25 लाख रुपए,क्या है पूरी जानकारी

आइए Easy points में Electric Vehicle – Cars और Two wheeler की दुनिया का पता लगाएं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article