Gas ( Gastric ) Problem :- गैस की समस्या आम समस्या बनती जा रही है इस समस्या से हर दूसरा इंसान जूझ रहा है अगर आपकी भी यह समस्या है और आप इस समस्या से परेशान है तो आज हम घरेलू नुस्खे के बारे में बात करेंगे आज हम आपको बताएंगे कि आप इस परेशानी से राहत कैसे पा सकते हैं।
जल्द ही रात पानी के लिए आपको जीरे की पाचन गोली का इस्तेमाल करना होगा यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी अगर अपने गैस का इलाज के लिए कई डॉक्टर को बताया है कई भारी मेडिसिन के लेने के बाद भी अगर आपका पेट फूलना और गैस का बना खत्म नहीं हुआ हो तो आपको एक बार इस घरेलू नुस्खे को जरूर ट्राई करना चाहिए यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
पाचन संबंधी बीमारी आजकल आम होती जा रही है बाजार में भी कहीं नुस्खे बताए जाते हैं इस बीमारी को खत्म करने में पर हर किसी के लिए यह नुस्खे कारगर नहीं होते हैं पर जी नुस्खे की आज हम बात कर रहे हैं वह शायद आपके लिए उपयोगी साबित हो बाजार में मिलने वाली पाचन गोलियों को बनाने में कई तरह के आर्टिफिशियल फ्लेवर, महक और प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है।
Gas ( Gastric ) Problem जीरे की पाचन गोली :- यह सभी चीजें बाजार में मिलने वाली पाचन गोलियों को आपकी सेहत के लिए अस्वस्थ बना देती हैं। और इससे आपकी सेहत और भी खराब हो सकती है इसलिए अगर आप भी आए दिन गैस, एसिडिटी, हार्टबर्न या पेट फूलने से परेशान रहती हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं जीरे से पाचक गोली (Jeera digestive goli) बनाने की रेसिपी;
जीरा पाचक गोली तैयार करने के लिए आपको चाहिए (Jeera digestive goli)
- 2 चम्मच जीरा
- 2 चम्मच अमचूर पाउडर
- 1 चम्मच कसा हुआ गुड़
- 1/4 चम्मच काला नमक
- 1/4 चम्मच सादा नमक
- 1 चम्मच पिसी हुई चीनी
- 1 चम्मच नींबू का रस
अब आपको सबसे पहले अब जीरा पाउडर में आमचूर पाउडर, काला नमक, साधारण नमक, नींबू का रस और गुड़ डालकर एक घोल तैयार करें। फिर जो तैयार गोल है उसके छोटे-छोटे से पोर्शन से लोई बना ले गोल शेप देते हुए। और फिर तैयार हुई भी जो गोली है उसको पिसी हुई शक्कर में डालकर राउंड कर ले। आपकी जरा पाचन गोली तैयार है
जीरा पाचन गोली के फायदे – Gas ( Gastric ) Problem जीरे की पाचन गोली
1. यह आपका पाचन तंत्र मजबूत बनाती है
इस गोली के उपयोग से यह हमारी पाचन संबंधी समस्या का निवारण करती है इसको ले के उपयोग से हमारा पाचन तंत्र काफी स्ट्रांग रहता है और हमें गैस बनने की संभावना कम हो जाती है।
2. इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण भी पाए जाते हैं
जीरे की गली में एंटीऑक्सीडेंट के गुण अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जो कि हमारे वेट लॉस करने में भी मदद करती है। जो आपके शरीर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से प्रोटेक्ट करते हैं। यह टॉक्सिंस को एलिमिनेट करते हुए इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में आपकी मदद करता है।
3. यह सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों का भी निवारण करती है – Gas ( Gastric ) Problem जीरे की पाचन गोली
सर्दियों के मौसम की सबसे आम समस्या सर्दी जुखाम है और जीने की गोली का उपयोग न केवल हमारा केस और पेट का फूलना काम करता है बल्कि यह सर्दी जुकाम जैसी बीमारियों के लिए भी बहुत ही कारगर है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है और यह हमारे शरीर को अंदर से गर्म रखने की कोशिश करता है। सर्दियों में इसका उपयोग काफी कारगर साबित होता हैजीरा में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टी इसे बेहद खास बना देती हैं। इससे अस्थमा ट्रिगर नहीं होता, वहीं सर्दी-जुकाम और गले की खराश से भी राहत मिलती है।
ये भी पढ़े :-
क्या कारण है कि दुनिया भर की दवाइयां लेने के बाद भी आपकी खांसी नहीं जा रही है? इसे बचाना है जरूरी!
Tata Motors साल 2024 में लॉन्च होगी New SUV, करीब 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है!