Start Your Own Business : अगर आपको भी अपने बिजनेस की शुरुआत करनी है! तो जानते हैं, कि बिजनेस की शुरू कैसे करते हैं?

akbtimes.com
8 Min Read
Start Your Own Business

Start Your Own Business :- क्या आपको भी अपना बिजनेस स्टार्ट करना है? बिजनेस शुरू करना हम बात है आज के टाइम में हर कोई अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहता है आप अकेले नहीं हो जो कि बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो आज के टाइम में हर कोई एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहता है पर हर किसी को यह आईडिया नहीं होता है कि इसकी शुरुआत कहां से करनी है हम आपको बताएंगे कि अगर आपको बिजनेस स्टार्ट करना है तो आपको कहां से शुरुआत करनी होगी व्यवसाय शुरू करने के लिए कैसे रणनीति बनानी चाहिए।

Start Your Own Business

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको किस रणनीति की जरूरत पड़ेगी आपको अपनी स्टार्टिंग कहां से करनी है

1. अपने कौशल (स्किल) के अनुसार व्यवसाय चुनें

Start Your Own Business – अगर आपको अपना बिजनेस स्टार्ट करना है तो सबसे पहले आपको किस चीज में ज्यादा रुचि है आपको किस चीज का ज्यादा ज्ञान है यह ध्यान में होना बहुत ही आवश्यक है | आपको अपनी कुशल यानी स्केल के अनुसार व्यवसाय चुनना होगा अगर आप कोई ऐसा व्यवसाय का चयन कर लेते हैं जिसमें आपको कोई ज्ञान भी नहीं और कोई इंटरेस्ट भी नहीं है और आपको पता भी नहीं है किस Business को करना कैसे हैं तो आप इस बिजनेस में काफी भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे तो हमेशा आपको ध्यान रखना होगा कि आपको अपनी स्केल के अनुसार व्यवसाय को चुनना होगा।

2. Start Your Own Business कितना खर्चा आ सकता है

आपको हमेशा business की शुरुआत करने से पहले यह ज्ञान होना बहुत आवश्यक है कि हम जो Business start कर रहे हैं उसमें कितना खर्चा आ सकता है क्या हमारे पास उतनी लागत है कि हम जो Business start कर रहे हैं वह हो पाएगा या नहीं इस चीज का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि मार्केट बहुत ही महंगा है और बिना खर्च जान आप किसी भी व्यवसाय की शुरुआत नहीं कर सकते हैं तो हमेशा ध्यान रखें की सबसे पहले कितना खर्चा आएगा व्यवसाय की शुरुआत में आपको यह सुनिश्चित करना बहुत ही आवश्यक है।

3. बिज़नेस प्लान बनाना

Start Your Own Business – बिजनेस की शुरुआत करने पर आपको जो तीसरी चीज का ध्यान रखना है वह यह है कि बिजनेस प्लान क्या होना चाहिए यानी कि आपको सबसे पहले शुरुआत कहां से करनी है | आपको एक सफल बिजनेसमैन बनना है तो प्लानिंग की जरूरत तो पड़ेगी ही आपके अंदर प्लानिंग का गुण होना अति आवश्यक है यदि आपको बिजनेस को बढ़ाना है तो आपको Plan करना होगा कि हम कहां से लोन ले सकते हैं या कहां से हमारी आय बढ़ सकती है इन सब का पहले से प्लान बनाना अति आवश्यक है बिजनेस की शुरुआत से पहले प्लान बनाना आवश्यक है।

4. स्थान तय करें

Start Your Own Business – अगर आपको अपने बिजनेस की शुरुआत करनी है तो आपको सबसे पहले स्थान का चयन करना होगा यानी कि मुझे किस लोकेशन में अपना ऑफिस चाहिए। क्योंकि यह बिजनेस आपका भविष्य तय करने में आपकी बहुत ही मदद करेगा तो ऐसा स्थान का चयन करें जहां से आपको कोई निकल ना सके ऐसे स्थान का चयन करें जो आपके लिए सही हो आपको हमेशा स्थान का चयन करने से पहले ग्राहकों का भी ध्यान रखना होगा आपको ऐसी चाहिए पर व्यवसाय स्टार्ट करना होगा जहां का मार्केट काफी अच्छा हो |

5. अगला कदम – Start Your Own Business

यह सब तय करने के बाद आपको अपना अगला कदम के बारे में सोचना होगा एक बार लोकेशन फाइनल हो जाए फिररेंट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया जाता है तो अगली बड़ी बात आपके बिज़नेस को नीचे दी गई बातों के पर भी ध्यान देना चाहिए:

Start Your Own Business

  • अपने बिज़नेस का नाम
  • अपने बिज़नेस को रजिस्टर्ड करना
  • कंपनी के नाम के तहत एक करंट अकाउंट खोलना
  • एक पैन और GST नंबर प्राप्त करना
  • अकाउंट सिस्टम चुनना
  • एक वेबसाइट बनाना
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट खोलना।

इन सब कदम के माध्यम से आपका एक बेहतरीन बिजनेस बन सकता है और यह आपको सफलता हासिल करवा सकता है।

6. शुरुआती दिनों में स्टाफ कम रखना

Start Your Own Business – आप अगर बिजनेस की शुरुआत कर रहे हो तो आपको हमेशा इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि शुरुआती दिनों में हमेशा स्टाफ कम ही रखना जिनकी सदा जरूरत है सिर्फ उन्हीं का चयन करना क्योंकि शुरुआती दिनों में इतनी इनकम भी नहीं बनती है कि आप स्टाफ को पैसे दे पाए तो हमेशा इस चीज का ध्यान रखना कि उन्हें स्टाफ का चयन करें जिनकी ज्यादा जरूरत है।

7. अपने बिज़नेस का ब्रान्ड और विज्ञापन करें

Start Your Own Business – आपको अगर बिजनेस को आगे बढ़ाना है तो अपने बिजनेस का जो ब्रांड है उसे विज्ञापन करें उसका ऐसा विज्ञापन करें कि ग्राहक आसानी से पहचान जाए कि आपका क्या बिजनेस है और कैसा बिजनेस है इसे आपका बिजनेस की इनकम बढ़ेगी और लोग जानने भी लगेंगे।

8. धैर्य रखें और चलते रहें

Start Your Own Business – आपको अपनी शुरुआती दिनों में धीरे से काम लेना होगा शांति से काम लेना होगा और अगर लॉस भी हो रहा है तो आपको अपना बिजनेस बंद नहीं करना है उसे आगे बढ़ाने के बारे में सोचना होगा आपको अपने विचारधारा अच्छी रखनी होगी और बिजनेस में सफलता की चाबी ही देरी है अगर देरी होगा तो आपका बिजनेस बखूबी भी चलेगा। इसलिए, हमेशा यह सुझाव दिया जाता है कि धैर्य रखें और कड़ी मेहनत करते रहें और सही समय आने पर अच्छे परिणाम मिलेंगे।

ये भी पढ़े :-

Winter Life Hacks : क्या बिना हीटर लगाए भी अपने रूम को और खुद को रखना है गर्म,जानते हैं कुछ आसान New टिप्स!

Tata Motors साल 2024 में लॉन्च होगी New SUV, करीब 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है!

Pedicure at home : क्या आप भी घर में ही करना चाहती है “Pedicure” तो आइए जानते हैं कुछ free आसान टिप्स!

Post Office Scheme : केवल 5 लाख जमा करने पर ब्याज से मिलेंगे 2.25 लाख रुपए,क्या है पूरी जानकारी

मेमोरी तेज करने के लिए रोज करें ये 5 Brain Exercise

बचपन की कुछ आदतें बच्चों का जीवन बदल देती है। ये 5 आदतें तो बड़े होकर जरूर होंगे सफल, करियर में ऊंचाइयां हासिल कर सकेंगे

Smartphone use :आंखों से मोबाइल कितना दूर रखना चाहिए ? आंखों की रोशनी पर स्मार्ट फोन के प्रयोग से कितना प्रभाव पड़ता है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article