Face Beauty Tips : फेस पर पिंपल्स होना आम बात है पर कहीं लड़कियां इन पिंपल्स से परेशान होकर अपने नाखून से इन्हें फोड़ने की कोशिश करती है जो की बिल्कुल सही नहीं है यह विचार बहुत ही गलत है और यह आपको आगे चलकर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसके कई साइड इफेक्ट भी है अगर आप अपने नाखून से पिंपल को फोड़ रही है तो आपकी त्वचा को कहीं भारी नुकसान हो सकते हैं |
आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि अगर आपकी भी अपने नाखून से पिंपल फोड़ने की आदत है तो आज ही इस आदत को बदल ले नहीं तो भरना पड़ सकता है भारी नुकसान। पिंपल को नाखून से फोड़ने पर हमें लगता है कि यह सबसे तुरंत पिंपल हटा देने वाला उपाय है पर आप इस जगह गलत हो। यह पिंपल जाता तो देता है पर चेहरे से संबंधित कई सारी बीमारियों का भी कारण बन जाता है जब आपके रोमछिद्र खुल जाते हैं तो स्थिति और खराब हो सकती है. पिंपल के अंदर का सामान आपकी त्वचा में गहराई तक जा सकता है और अधिक लाल और अधिक सूज सकता है।
ऐसा लगातार करने से यह आपके पिंपल को और भी पत्थर बन सकता है या आपके और भी ज्यादा पिंपल होने की संभावना बढ़ सकती है सिर्फ इसी कारण की अपने अपने पिंपल को नाखून से फोड़ा तो आपके और भी पिंपल हो सकते हैं त्वचा पर।
Face Beauty Tips
Face Beauty Tips – क्या स्किन डॉक्टर इसकी अनुमति देते हैं ?
जी बिल्कुल भी नहीं, स्किन डॉक्टर कभी हाथ से पिंपल फोड़ने की अनुमति नहीं देते हैं हालांकि कुछ लोगों को पिंपल्स फोड़ने से संतुष्टि या राहत मिलती है। पर यह तरीका बिल्कुल ही गलत है।
फेस पर काले धब्बे भी हो सकते हैं
Face Beauty Tips – अगर आप अपने मुंह से को अपने नाखून से फोड़ने की कोशिश करते हैं तो आपके फेस पर काले धब्बे होने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि नाखून में कई सारे बैक्टीरिया होते हैं जो कि हमारी स्क्रीन के अंदर तक पहुंच जाते हैं और जब हम टाइम पर फेस क्लीन नहीं करते हैं तो यह काले धब्बों में बदल जाते हैं जिससे हमारा फेस खराब हो सकता है नाखून से मुंहासे फोड़ने पर त्वचा को काफी चोट पहुंचती है ठीक होने के दौरान आप कुछ ऊतक खो सकते हैं इससे आपको दाग या निशान पड़ सकते हैं सूजन की वजह से आपको निशान न पड़ने पर भी काले धब्बे पड़ सकते हैं।
आपकी त्वचा भी फट सकती है
Face Beauty Tips अक्सर सर्दियों में हमारी त्वचा वैसे ही रखी रखी सी रहती है शुष्क रहती है और ऐसे में अगर आप यह सब गलतियां दोहराएंगे तो आपकी तो अच्छा पर काफी नुकसान पहुंचेगा और आपकी त्वचा फटी फटी सी लगने लगेगी जब आप किसी ऐसे दाने को फोड़ते हैं जिसमें वाईट हेड नहीं होते हैं, तो इससे आपकी त्वचा फट सकती है, संक्रमण हो सकता है और इसके आसपास की त्वचा पुरानी हो सकती है. अगर आप अपने पिंपल्स को दबाते रहेंगे तो वे गांठ या सिस्ट की तरह बड़े और बदतर हो सकते हैं। फिर यह किसी बड़ी बीमारी का भी रूप ले सकती है।
इन चीजों का करें उपयोग
Face Beauty Tips – आपको अपने पिंपल हाथ से फोड़ने की बजाय उन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि आपका फेस पर नुकसान ना पहुंचाएं चोट ना पहुंचाएं। जो आपको बिना प्रिस्क्रिप्शन के मिल सकती हैं. वे पिंपल्स को ठीक करने और सूखने में मदद करने के लिए बनाए गए हैं बेंज़ोक्सिल पेरोक्साइड या सैलिसिलिक एसिड दो चीजें हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं यह फेस के लिए बिल्कुल भी साइड इफेक्ट नहीं करेगी और यह त्वचा के लिए उपयोगी साबित होगी आप पिंपल्स के लिए आप गर्म कपड़े या विशेष पट्टियों का भी उपयोग कर सकते हैं।
कभी भी नाखून से नहीं छेड़ फुंसी को
Face Beauty Tips आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आपको कभी भी अपने नाखून से उसे फुंसी पर हाथ नहीं लगना चाहिए अगर उसमें थोड़ा पीलापन है तो उसे उभरने दे ना कि उसे नाखून से हटा दे ऐसे में बैक्टीरिया ज्यादा फैलता है और ज्यादा पिंपल्स होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
Face Beauty Tips ये भी पढ़े :-
क्या कारण है कि दुनिया भर की दवाइयां लेने के बाद भी आपकी खांसी नहीं जा रही है? इसे बचाना है जरूरी!
Tata Motors साल 2024 में लॉन्च होगी New SUV, करीब 5 नई एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है!