Mutual Fund : क्या होता है ? और Mutual Fund के बारे में आप कितना जानते हैं? Best तरीका invest करने का क्या हैं ?

akbtimes.com
8 Min Read
mutual fund

Mutual Fund – आज के दौर में हर इंसान पैसा की बचत के बारे में सोचता है और हर इंसान का ही ना कहीं अपने पैसे को निवेश करता है ताकि उसे अच्छा रिटर्न प्राप्त हो और वह आगे आने वाले फ्यूचर को सेव कर सके|

mutual fund

कई लोग ऐसे होते हैं जो कि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं और अगर कोई लोग Mutual Fund में निवेश नहीं भी करते हैं तो भी उन्होंने Mutual Fund के बारे में सुन रखा होता है क्योंकि यह एक ऐसी पॉलिसी है एक ऐसा फंड है जो की बहुत ही पॉपुलर है आज के टाइम में Mutual Fund में लोग इसलिए इन्वेस्ट करते हैं ताकि वह अपना फ्यूचर सिक्योर कर सके और आगे आने वाले टाइम में पैसे की थोड़ी बचत कर सके |

आज हम Mutual Fund के बारे में कुछ ऐसी डिटेल बताएंगे जो शायद आपको पता नहीं होगी तो निवेश करने से पहले Mutual Fund के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। म्‍यूचुअल फंड के आजकल खूब चर्चे हैं. अगर कोई म्‍यूचुअल फंड में निवेश नहीं भी कर रहा है तो भी इसका जिक्र जरूर कर रहा है लेकिन, कुछ लोगों को यह जितना लुभा रहा है, उतना डरा भी रहा है, क्योंकि कई लोग इन्वेस्ट करने से डरते हैं

म्यूचुअल फंड में इसलिए भी डरते हैं शायद की क्या पता जितना उन्हें उम्मीदें रिटर्न मिलने की उतना ना मिले। Mutual Fund की एक लाइन है जो कि शायद आज के टाइम में सभी ने सुन रखी होगी ” ‘म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है”। म्‍यूचुअल फंड के द्वारा बोली यह लाइन भी लोगों को डरा देती है अच्‍छे रिटर्न के लिए Mutual Fund में निवेश करना सही विकल्प हो सकता है. लेकिन अभी भी काफी लोगों को यह नहीं पता है कि Mutual Fund स्कीम क्या हैं? और इनमें निवेश कैसे किया जाता है?

म्‍यूचुअल फंड में बहुत सारे लोगों से पैसा लेकर एक जगह जमा किया जाता है. फिर निवेशकों से इक्‍ट्ठे हुए पैसे को स्टॉक, बांड, मनी मार्केट इंस्‍ट्रुमेंटऔर अन्य प्रकार की प्रतिभूतियाँ में लगाया जाता है म्यूचुअल फ़ंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) मैनेज करती हैं हर एएमसी में आम तौर पर कई म्यूचुअल फ़ंड स्कीम होती हैं। Mutual Fund में इन्वेस्ट करने से लाभ हानि फायदा जो भी होता है उनके बराबर हिस्सा मिलता है अगर उदाहरण के तौर पर समझाया जाए तो Mutual Fund में इन्वेस्ट करना एक बड़े पिज्जा का छोटा टुकड़ा खरीदने जैसा है।

Mutual Fund कितनी तरह की हो सकते हैं

म्यूचुअल फ़ंड वैसे तो कई तरह के होते हैं जैसे जैसे.-

इक्विटी फंड्स (Equity Funds), डेट फंड्स (Debt Funds), बैलेंस या हाइब्रिड फंड्स (Hybrid Funds) और सॉल्यूशन ओरिएंडेट फंड्स (Solution-Oriented Funds). इक्विटी फंड, इसमें निवेशक अपने पैसे को शहर बाजार में लगाते हैं और मार्केट में जितने भी उतार चढ़ाव आते हैं उनके पैसों को लेकर उनके इस पर बहुत फर्क पड़ता हैअगर कोई निवेशक कम जोखिम चाहता है तो उसके लिए डेट फंड काफी अच्छा ऑप्शन है,पर कहीं ऐसे निवेशक भी होते हैं जो की शेयर मार्केट का फायदा तो लेना चाहते हैं पर जोखिम नहीं उठाना चाहते जैसे बैलेंस्‍ड या हाइब्रिड फंड (Hybrid Fund) इक्विटी और डेट फंड यह मिश्रण फंड है।

वह पैसा किसी खास लक्ष्य के लिए जमा करते हैं जैसे बच्चों की स्कूल के लिए आगे फ्यूचर प्लान के लिए या किसी की शादी के लिए या अन्य किसी भी काम के लिए। इस तरह के फंड्स में इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड का मिश्रण हो सकता है।

Mutual Fund में निवेश कैसे करें

अगर आप भी Mutual Fund में निवेश करना चाहते हैं तो आप Mutual Fund में पैसा लगा सकते हैं आप किसी भी माध्यम से निवेश कर सकते हैं आप SIP के माध्यम से निवेश कर सकते हैं Mutual Fund में निवेश करने के दो तरीके हैं आप कोई भी तरीका अपना सकते डायरेक्ट और रेगुलर |

डायरेक्ट प्लान के तहत आप सीधे म्‍यूचुअल फंड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन निवेश शुरू कर सकते हैं। वहीं अगर आप डायरेक्ट निवेश न करके किसी ब्रोकर या एडवाइजर के थ्रू निवेश करना चाहते हैं तो वह भी पॉसिबल है उसमें आपको ज्यादा जानकारी की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको कंपनी के बारे में जानने की भी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी वह आपको एडवाइस कर देंगे कि आपके लिए कौन सा और कहां पैसा लगाना सबसे बेस्ट रहेगा।

Mutual Fund में आप अपना पैसा भी खो सकते हैं

Mutual Fund में हमेशा खतरा बना रहता है Mutual Fund जोखिमों के अधीन है बाज़ार से जुड़े होने के कारण, म्यूचुअल फंड में जोखिम बना रहता है। तो इस वजह से जो हमने उसमें राशि लगाई है हमारी मूल राशि का लॉस भी हो सकता है पर अगर अभी तक के Mutual Fund का बायोडाटा देखा जाए तो Mutual Fund में इतना भी जोखिम नहीं है जितना कि आपको बताया गया है यह बिलकुल सेफ फंड है आप इसे पैसा कमा सकते हैं यह एक अच्छी स्कीम है

कब बेच सकते हैं?

आपने जो पैसा इन्वेस्ट किया है आप उन्हें बेचकर कभी भी Mutual Fund से बाहर आ सकते हो कुछ फंड क्‍लोज एंडेड भी होती है, यानी इनका लॉक-इन पीरियड होता है. उस अवधि में आप फंड को बेच नहीं सकते वहीं, कुछ स्‍कीम कुछ समय के लिए लॉक-इन हो जाते हैं, लेकिन फिर इसके बाद यह ओपन एंडेड हो जाते हैं टैक्स सेविंग ELSS जिनकी लॉक-इन अवधि 3 साल है इस अवधि के बाद, यह फंड ओपन एंडेड हो जाता है!

ये भी पढ़े :-

Blogging क्या है? Blogging कैसे करें? Blogging के फायदे क्या हैं?

Bigg Boss; सना खान के घर से बेघर होने के बाद किए कई खुलासे! Bigg Boss की स्ट्रेटेजी का सना ने किया खुलासा!

क्या आपको भी आपकी त्वचा गोरी चाहिए?  तो जानते हैं एक हफ्ते में गोरी त्वचा करने के कुछ important टिप्स!

IIT Jodhpur – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर: अद्वितीय शिक्षा का केंद्र

How to earn money from YouTube? आज हम बताएंगे आपको सबसे बेस्ट तरीका YouTube से पैसे कमाने का!

Gas ( Gastric ) Problem जीरे की पाचन गोली : क्या आप भी परेशान है गैस बनने और पेट फूलने से ? तो घर पर ही बना सकते हैं जीरे की पाचन गोली! क्या है इसके फायदे?

Face Beauty Tips: क्या आपकी भी अपने नाखून से पिंपल फोड़ने की आदत है।तो जानते हैं इस के साइड इफेक्ट्स!

क्या कारण है कि दुनिया भर की दवाइयां लेने के बाद भी आपकी खांसी नहीं जा रही है? इसे बचाना है जरूरी!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment