सबसे पॉपुलर शो Bigg Boss की चर्चा आजकल सोशल नेटवर्क पर काफ़ी देखने को मिल रही है यह शो बहुत ही पॉपुलर हो रहा है और कई सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में हुए एलिमिनेशन में Bigg Boss के घर से सना खान बाहर हो गई है और सना खान ने बाहर आते ही कई सारे खुलासे किए हैं |
उन्होंने कई सारी बातें शेयर की है जो कि Bigg Boss के घर के अंदर की बातें हैं। सना खान ने बताया कि Bigg Boss के घर में उनकी जर्नी बहुत ही अच्छी रही और और बहुत कुछ सीखने को मिला उन्हें इस जर्नी में Bigg Boss के घर में लगभग डेड महीना रहने के बाद अब वह घर लौट गई है। सना खान ने बाहर आते ही इंटरव्यू में बताया कि अंकिता लोखंडे के पति विकी और उनकी दोस्ती काफी अच्छी रही है घर के अंदर और उन्होंने विकी की काफी तारीफ भी की है।
टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ बात करते हुए सना ने बताया कि इस खास दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा,”सलमान खान की बातों से और जिस तरह से घर में आने वाले मेहमानों से रिव्यू मिल रहे थे, उन्हें सुनने के बाद समझ में आने लगा था कि हमारी दोस्ती को लेकर लोग ज्यादा बातें कर रहे हैं. मेरे लिए वो अजीब नहीं था, जाहिर सी बात थी, क्योंकि हमारे बीच एक बॉन्डिंग थी और ऐसी बॉन्डिंग बन जाती है. इसे बनाने की कोशिश नहीं की जाती.”। और भी सना ने कई सारी बातों का खुलासा किया है
सना ने अनुराग के बारे में कहा कि उन्होंने अपना रियल गेम अभी तक स्टार्ट नहीं किया है वही मुनव्वर की बात करें तो उनके बारे में उन्होंने बताया कि मुनव्वर रियल है उन्होंने अभी तक वह रियलिटी अपनी बताई नहीं है वह अभी तक सेफ जोन में ही खेल रहे हैं
आगे सना बोलीं विकी के बारे में की “आप इस दोस्ती पर या बॉन्डिंग पर सवाल नहीं उठा सकते, क्योंकि हमने सोच-समझकर दोस्ती नहीं की थी
हमें बार-बार एक ही कमरे में भी रखा जाता था जिस वजह से हमारे बीच की दोस्ती और मजबूत हो रही थी | उन्होंने हमेशा मेरे बारे में सोचा, विक्की के लिए मैं उनके दूसरे दोस्तों से ऊपर थी | हमारे बीच लड़ाई भी काफी होती थी पर फिर विकी हमेशा मुझे समझा देते थे और फिर हमारी वापस दोस्ती हो जाती थी हमारी अनबन होने के बावजूद वो मेरे बारे में सोचते थे. लेकिन अगर मैं घर में ज्यादा समय रहती तब भी हमारा झगड़ा ही होता. क्योंकि मुझे उनके साथ ट्रस्ट इशू थे. मैं उनपर भरोसा नहीं कर पा रही थी.”
Bigg Boss ने बना दी जोड़ी
सना खान ने आगे बात करते हुए बताया कि “हमें हमेशा एक ही टीम में रखते थे या एक ही रूम में रखते थे ताकि शायद वह भी यही चाहते थे कि हमारा बांड और भी स्ट्रांग हो क्योंकि जनता हमें देखना हमारी दोस्ती को देखना पसंद करती है विकी का शार्प माइंड है वह बहुत ही इंटेलिजेंट है और माइंड गेम खेलते हैं और Bigg Boss भी शायद यही चाहते थे कि हम दोनों की दोस्ती और भी उभर कर आए और शो के लिए मसालेदार कंटेंट मिले.|
दरअसल Bigg Boss के घर में शुरुआती दिनों में विक्की जैन अपनी पत्नी अंकिता के साथ ‘टीम दिल’ का हिस्सा थे. लेकिन दो हफ्ते के अंदर अंदर Bigg Boss ने कमरा चेंज करवा दिया और उन्हें दिमाग के मकान में डाल दिया” । सना भी ‘टीम दिमाग’ का हिस्सा थी। तब से Bigg Boss के घर से बाहर होने तक सना विक्की की टीम में ही शामिल किया जाता था।
ये भी पढ़े :-
IIT Jodhpur – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर: अद्वितीय शिक्षा का केंद्र
How to earn money from YouTube? आज हम बताएंगे आपको सबसे बेस्ट तरीका YouTube से पैसे कमाने का!
क्या कारण है कि दुनिया भर की दवाइयां लेने के बाद भी आपकी खांसी नहीं जा रही है? इसे बचाना है जरूरी!