Hair problem solution-अगर बालों में हो रहे हैं डैंड्रफ, और बाल हो रहे हैं सफेद, तो घबराएं नहीं

akbtimes.com
6 Min Read
Hair problem solution

Hair problem solutionअगर बालों में हो रहे हैं डैंड्रफ, और बाल हो रहे हैं सफेद, तो घबराएं नहीं! दूर होगी डेंड्रफ की समस्या और बाल भी होंगे काले! आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

Hair problem solution

हमने अक्सर सुना है की उम्र से पहले ही बालों में डैंड्रफ और बाल सफेद होने लग जाते हैं जिसकी वजह से कहीं लोग बहुत परेशान है और कहीं तरीके की मेडिसिन लेने के बाद भी उन पर कोई असर नहीं हो रहा है। आजकल खानपान में मिलावट और अनियमित लाइफस्टाइल की वजह से बहुत कम उम्र में लोगों को बाल झड़ने और सफेद (White Hair Problem) हो जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है कुछ लोग इस समस्या से निपटने के लिए डाई लगाने का सुझाव देते हैं लेकिन उसके साइड इफेक्ट्स इतने ज्यादा हैं हर कोई उसे यूज करने से हिचकिचाता है।

आइये हम आपको बताते हैं Hair problem solution के बारे में

ऐसा घरेलू नुस्खा जिससे आपके बाल काले भी होंगे और बालों में डेंड्रफ भी काम पड़ेगा। तो आईए जानते हैं क्या है वह नुस्खा

अपने काले तिल के बारे में तो सुना ही होगा। अक्सर हमने सुना है कि काले तिल का उपयोग लोग खाने में करते हैं। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कितने दिन का उपयोग से लोगों को काफी फायदा हो सकता है काले तिल में मौजूद ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड बालों के विकास में मदद करते हैं और कोलेजन को बढ़ावा देते हैं।

इसके अलावा काले तिल बालों को अंदर से हाइड्रेट करते हैं जिससे कि बालों का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और बालों का सफेद होना कम हो जाता है। बालों का ब्लड सर्कुलेशन कम होना ही बालों का सफेद होने का सबसे बड़ा कारण होता है। इसका पेस्ट बनाना भी बहुत आसान है काले तिलों को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर अपने बालों में आसानी से लगा सकते हैं आईए जानते हैं कैसे बनाएं काले तिल का पेस्ट बालों के लिए;

सर्वप्रथम काले तिल को पीसकर उसका चूर्ण बना ले। और उसमें एलोवेरा और प्याज का रस मिला दे।अब इस पेस्ट को मिलाकर बालों में लगाएं। इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें।

Hair problem solution – क्या फायदे हो सकते हैं काले तिल का पेस्ट अपने बालों में लगाने से लिए जानते हैं

1. Hair problem solution बालों का सफेद होना काम होगा

काले तिल का पेस्ट आपके बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा अगर आपने कभी यह पेस्ट इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए इससे आपके सफेद बाल काले पढ़ने लगेंगे। यह बालों के रंग को बनाए रखने और रोमछिद्रों में कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है स्पष्ट से आपकी बाल संबंधी कहीं परेशानियां दूर हो जाएगी।

2. बालों में चमक लाता है

काले तिल में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड होते है। जिससे कि बालों की चमक बरकरार रहती है बाल लचीले और काफी चमकदार हो जाते हैं यह काले तिल का पेस्ट बालों के भीतर में जान डालता है जिससे कि बाल चमकदार हो जाते हैं।

3. डैंड्रफ में असरदार

काले तिल बालों को अंदर से मॉइश्चराइजर करते हैं। अकसर वालों को मॉइश्चराइज करने के लिए काले तिल का उपयोग किया जाता है यह बालों के रूखेपन को काम करता है और बालों में लचीलापन लाता हैसाथ ही इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों से डैंड्रफ को खत्म करने में भी मददगार होते हैं।

4. Hair problem solution बालों के झरना काम करता है

काले तिल का बेस्ट बालों में लगाने से बालों का झड़ना कम होता है इससे बाल काफी कम टूटते हैं और बाल मजबूत होते हैं यह बालों के रूठेपन को काम करता है और बालों को अंदर से मॉइश्चराइजर करता है इससे बालों का हाइड्रेशन बढ़ता है और बाल झड़ना कम हो जाते हैं। ऐसे में काले तिल बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है |

ये भी पढ़े :-

मखानो के फायदे (benefits) जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान,क्या आप जानते हैं इन benefits के बारे में ?

सर्दियों में क्यों परेशान करता है अस्थमा ? इसे कैसे बच सकते हैं

Viral fever के लिए home Remedies,इस साल कौनसे Trend में रहे ये घरेलू नुस्खे, Google पर सबसे ज्यादा Search किए गए

अगर आप अक्सर ही सभी बाते भूल जाते हैं तो क्या आप को Alzheimer तो नहीं?सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है Heart attack का खतरा? तो जानते हैं इस के पीछे क्या कारण हो सकता है!

Winters में सेहत के लिए Super drink: गाजर, चुकंदर, संतरा और टमाटर का juice

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article