गर्दन में कालापन है? तो यह कालापन चुटकियों में साफ हो जाएगा| घर बैठे करें यह Best Natural उपाय!

akbtimes.com
7 Min Read
गर्दन में कालापन

गर्दन में कालापन है – यह समस्या सबसे आम समस्या है क्योंकि हम अपने चेहरे को तो दिन में तीन-चार बार धो लेते हैं पर इस समस्या के निवारण में हमारे पास इसका कोई इलाज नहीं रहता है हमने अक्सर कई लोगों को शायद देखा होगा जिनके मुंह तो एकदम साफ होता है लेकिन गार्डन उनकी काली नजर आती है मुंह तो चमक रहा होता है पर गार्डन में ब्लैक कलर के निशान नजर आते हैं | आएये जानते हे गर्दन में कालापन दूर करने के लिए Best Natural उपाय!

गर्दन में कालापन

तो आज हम इन्हीं नेचुरल उपाय के बारे में आपको बताएंगे जिससे कि आप घर बैठे अपने गार्डन के कालेपन को दूर कर सकते हैं यह घरेलू उपचार है इसमें आपको पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी |

गर्दन में कालापन दूर करने के लिए Best Natural उपाय – यदि आपके घर में यह सामान सब अवेलेबल है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं और अपने गर्दन के कालेपन को दूर कर सकते हैं जिस तरह हम अपने चेहरे को साफ करते हैं इस तरह हम अपने गर्दन को कभी साफ नहीं करते शायद यही कारण है कि हमारी गर्दन कालेपन का शिकार हो जाती है हमें अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि हमें अपनी गर्दन को भी साफ करना चाहिए टाइम टू टाइम ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि इस पर कालापन आपकी खूबसूरती को खराब कर सकता है।

इन सब समस्याओं को लेकर अपने कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया होगा जिनका आपके शरीर पर कोई असर नहीं हुआ ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे। इसे आजमाकर आप अपनी गर्दन को मिनटों में साफ कर सकते हैं।

गर्दन में कालापन दूर करने के नेचुरल उपाय

शहद और नींबू का प्रयोग करें

अगर आपकी गर्दन काली है और यह कालापन दूर नहीं हो रहा है सब चीज ट्राई करने के बाद भी आपको सिर्फ निराशा ही मिली है कोई खास रिजल्ट नहीं मिला है तो आप नींबू और शहद का प्रयोग करके अपने गर्दन के कालेपन को दूर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में नींबू का रस निकालना होगा. इसमें शहद मिलाना चाहिए. फिर इसे उंगलियों की मदद से गर्दन पर लगाएं। इसे गर्दन पर कम से कम 15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर अपनी गर्दन को सादे पानी से साफ कर लें। इससे कुछ ही समय में आपकी गर्दन का कालापन कम हो जाएगा।

हल्दी और दूध का प्रयोग करें – गर्दन में कालापन दूर करने के नेचुरल उपाय

गर्दन का कालापन अक्सर ज्यादा गर्मियों में नजर आता है क्योंकि जब हम धूप में घूमते हैं तो ट्रेनिंग हो जाती है और इसी के कारण हमारी गर्दन काली होना स्टार्ट हो जाती है दूध और हल्दी के प्रयोग से भी हम अपने गार्डन के कालेपन को दूर कर सकते हैं यह ऐसे नेचुरल प्रोडक्ट्स है जो हमारे घर आसानी से मिल जाते हैं और इन पर खर्च करने की भी हमें कोई जरूरत नहीं होती है |

गर्दन में कालापन दूर करने के लिए और टैनिंग को हटाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल अलग-अलग प्रयोग से किया जाता है लेकिन आप इसका इस्तेमाल गर्दन का कालापन दूर करने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में 1 चम्मच हल्दी और 1/3 कप दूध मिलाना है, अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाना है. फिर इसे अपनी गर्दन पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से एक हफ्ते के अंदर ही आपकी गर्दन साफ हो जाएगी।

पुदीने की पत्तियों का प्रयोग करें

यदि आपको आपकी गर्दन का कालापन ज्यादा जल्दी से दूर करना है तो आप पुदीने की पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी बहुत कारगर साबित होगा आपके लिए इसके लिए आपको पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बनाना होगा। इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल मिलाना है. अब आपको इसे अपनी गर्दन पर लगाना है फिर इसे 20 मिनट तक सूखने दें। इसके इस्तेमाल से आपकी गर्दन का कालापन दूर हो जाएग।

गर्दन में कालापन दूर करने के लिए इन सब घरेलू उपचार को आप अपनी गर्दन पर ट्राई करके अपनी गर्दन का कालापन बहुत ही जल्दी दूर कर सकते हैं उनके कोई दुष्परिणाम भी नहीं है और यह बिल्कुल नेचुरल उपाय है अपनी गर्दन के कालेपन को साफ करने के लिए।

ये भी पढ़े :-

क्या आपके चेहरे पर अभी से झाईं दिखाई दे रही है तो फॉलो करें कुछ Best Natural Tips को

क्या आपको भी आपकी त्वचा गोरी चाहिए?  तो जानते हैं एक हफ्ते में गोरी त्वचा करने के कुछ important टिप्स!

Gas ( Gastric ) Problem जीरे की पाचन गोली : क्या आप भी परेशान है गैस बनने और पेट फूलने से ? तो घर पर ही बना सकते हैं जीरे की पाचन गोली! क्या है इसके फायदे?

Face Beauty Tips: क्या आपकी भी अपने नाखून से पिंपल फोड़ने की आदत है।तो जानते हैं इस के साइड इफेक्ट्स!

क्या कारण है कि दुनिया भर की दवाइयां लेने के बाद भी आपकी खांसी नहीं जा रही है? इसे बचाना है जरूरी!

Winter Life Hacks : क्या बिना हीटर लगाए भी अपने रूम को और खुद को रखना है गर्म,जानते हैं कुछ आसान New टिप्स!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article