आजकल कोई लोगों को हमने देखा है कि उनकी उम्र से पहले ही चेहरे पर झाई दिखाई देने लगती है इसका कारण कुछ भी हो सकता है ज्यादा स्ट्रेस लेना या ज्यादा धूप में रहना किसी भी कारण से यह झाइयां अधिक हो सकती है तो आज हम इन्हीं पर बात करेंगे कुछ नेचुरल उपाय के बारे में बात करेंगे जिससे कि आपकी छाई काम करने में यह टिप्स आपकी मदद करेंगे।
अगर कोई दवाई हमें साइड इफेक्ट कर जाए तो हमारा चेहरा खराब होने लगता है और कहीं भारी और महंगे इलाज करने के बाद में भी हमारा यह चेहरा वापस वही नेचुरल ग्लो नहीं करता है जैसे कि वह पहले करता था तो आज हम इन्हीं टिप्स के बारे में बात करेंगे कि आप कैसे अपनी झाइयों को कम कर सकते हैं |
झाईं, चेहरे पर बनने वाले वे धब्बे हैं, जो कई लोगों के आत्मविश्वास को कम कर देते हैं। धूप, हार्मोनल असंतुलन के कारण होने वाली झाईं, त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता को प्रभावित करती है। यह हमारी सुंदरता को पूरी तरह नष्ट कर देती है और हमारा चेहरा ग्लो करना बंद कर देता है तो आपको इस बात की टेंशन नहीं लेनी है और इस बात को लेकर परेशान नहीं होना है|
हम कुछ नेचुरल टिप्स बताएंगे आपको जिसकी वजह से आपकी यह झाइयां कम होने में आपकी मदद करेगी और आपका वही सुंदर गला वापस निखार करेगा यह सिर्फ चेहरा ही गला नहीं करेगा बल्कि इससे चेहरे में वही चमक वापस लौटा देगा तो आईए जानते हैं कौन से है वह पांच नेचुरल टिप्स
चेहरे की झाईं को ठीक करने के लिए 5 टिप्स
1. धूप से बचाव करें
धूप सबसे बड़ा कारण है हमारे चेहरे पर झाईं होने का अक्सर हम धूप में किसी कारण से बाहर निकलते हैं और यह हमारे फेस को पूरी तरह से खराब कर देता है पूरी फेस पर tanning हो जाती है जिसकी वजह से हमारे चेहरे पर हमें जाई दिखाई देने लगती है और नेचुरल ग्लो को गायब कर देती है इसीलिए धूप से बचने के लिए जब भी आप बाहर जाए तो आपको सनस्क्रीन क्रीम जरूर लगाकर जाए यह आपका फेस को टैनिंग से बचाएगी सनस्क्रीन का SPF कम से कम 30 होना चाहिए। इसके अलावा, धूप में निकलने से पहले टोपी, चश्मा, और लंबी बाजू की शर्ट पहनें।
2. संतुलित आहार लें
हमारे स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित पोषण की आवश्यकता रहती है यदि हम पोषक तत्व अपने आहार में शामिल नहीं करेंगे तो हमारा शरीर और हमारा चेहरा दोनों ही मोर्चा जाएगा असंतुलित आहार लेने से हमारे चेहरे पर जाई हो सकती है यदि हम संतुलित आहार लेंगे तो हमारे शरीर और हमारा फेस ग्लो करेगा और हमारे झाईं को रोकने में भी हमारी मदद करेगा इसलिए, अपने आहार में विटामिन सी, विटामिन ई, और बीटा-कैरोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें। इन विटामिन्स में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो झाईं को कम करने में मदद करते हैं।
3. हाइड्रेटेड रहें
हाइड्रेट रहना भी झाई को कम करने में हमारी मदद कर सकता है। हमें लगातार पानी पीते रहना चाहिए चाहे वह सर्दी हो या गर्मी हमें हमारी पानी की मात्रा को शरीर से काम नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर पानी की कमी होगी तो हमारा चेहरा मुरझा जायेगा और झाई होने की समस्या हमारे फेस पर बढ़ जाएगी हमें दिन भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए और हम हाइड्रेट क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह चीज भी हमारे लिए बहुत ही कारगर साबित होगी |
4. घरेलू उपाय करें
कई बार झाई ज्यादा बढ़ने पर हम घरेलू उपचार की भी मदद ले सकते हैं यह भी काफी कारगर साबित होगा हमारे चेहरे की झाई को कम करने के लिए कई ऐसे घरेलू प्रोडक्ट है जिनके हम झाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इनमें से कुछ निम्नलिखित है:
- टमाटर का रस: टमाटर का रस झाईं को कम करने में मदद करता है। टमाटर का रस निकालकर उसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
- शहद और नींबू का रस: शहद और नींबू का रस भी झाईं को कम करने में मदद करता है। शहद और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें।
5. डॉक्टर की भी सलाह ले सकते हैं
अगर आप झाईं से बहुत परेशान हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर आपको कुछ दवाएं या क्रीम दे सकते हैं, जो आपकी झाईं को कम करने में मदद कर सकती हैं।
ये भी पढ़े :-
Honor Tablet 9 Price in India: सिर्फ इतने में मिलेगा Honor कंपनी का ये कमाल का टेबलेट!
Ahan Shetty Breakup: सुनील शेट्टी के बेटे का हुआ ब्रेकअप, 11 साल बाद गर्लफ्रेंड ने छोड़ा साथ!
Savitri Jindal: इस महिला ने सॉफ्टवेयर की दुनिया के बादशाह को पिछाड़ा संपति में, पढ़े पूरी खबर!
IIT Jodhpur – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर: अद्वितीय शिक्षा का केंद्र