पुराना फोन बेच रहे हैं? तो यह 7 काम जरुर कर ले, नही तो एक गलती से बडा नुकसान हो सकता है आजकल आए दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं नई-नई क्वालिटी के फोन लॉन्च होते रहते हैं और लगातार एक ही फोन को उसे करने के बाद हमारा मन उसे फोन से भर जाता है और हम उसे फोन को बेचने का सोचते हैं तो आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे कि जब आप अपना फोन किसी और को बेचते हो तो आपको आपके फोन से क्या जरूरी डॉक्यूमेंट से जो डिलीट करने बहुत ही जरूरी है नहीं तो इसका दुरुपयोग हो सकता है |
जो फोन ले रहा है वह आसानी से आपके सारे बैंक अकाउंट खाली कर सकता है। आमतौर पर देखा जाता है कि लोग एक या दो साल तक लगातार एक ही फोन को उसे करने से उनका मन भर जाता है जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हर रोज नए-नए फोन लॉन्च हो रहे हैं जिनमें नए-नए फीचर्स मिलते हैं। पुराने स्मार्टफोन को बेचना अब बहुत ही आसान हो गया है।
अब आप घर बैठे अपने पुराने फोन को ऑनलाइन भी बेच सकते हैं, लेकिन फोन बेचने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा, वरना आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं और यहां तक कि आप फ्रॉड के शिकार भी हो सकते हैं।पुराना फोन बेच रहे हैं,तो यह 7 काम जरुर कर ले, नही तो एक गलती से बडा नुकसान हो सकता है
तो आईए जानते हैं ऐसी कौन सी बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए मोबाइल बेचते समय
कॉल और मैसेज
हमारे फोन में कई सारे मैसेज कॉल का डाटा होता है जो हम शायद कभी डिलीट नहीं करते हैं और फोन को बेचते समय भी हमें ख्याल नहीं आता है कि हमें इनको डिलीट कर देना चाहिए क्योंकि हमें लगता है कि कंपनी से आए मैसेज का कोई कैसे मिसयूज कर सकता है। पर आपके कॉल और मैसेज से भी कई सारे बड़े फ्रॉड हो सकते हैं किसी को फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले कॉल और मैसेज हिस्ट्री को जरूर डिलीट करें। यह बहुत जरूरी होता है। मैसेज को ध्यान से देखें और डिलीट करें। मैसेज में कोई बहुत जरूरी मैसेज भी हो सकता है।
UPI Apps को डिलीट करें
अपने पुराने फोन को बेचने से पहले आपको सबसे पहले अपने फोन से यूपीआई एप को डिलीट करना बहुत ही जरूरी है इसे आसानी से आपका फोन का कोई भी मिसयूज कर सकते हैं। यूपीआई और पेमेंट एप्स को डिलीट करें और उसके डाटा को भी डिलीट करें।
बैकअप
आप अपने फोन को बेचने से पहले अपना बैकअप डेटा जरूर चेक कर लेना चाहिए और उसे डिलीट कर देना चाहिए यह बैकअप डाटा डिलीट करना बहुत ही आवश्यक है यह गलती भूलकर भी कभी मत करना बैकअप के लिए गूगलफोटोज, गूगल ड्राइव, Microsoft OneDrive, DropBox या किसी दूसरे क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो एक्सटर्नल ड्राइव में भी बैकअप ले सकते हैं।
मेमोरी कार्ड
फोन बेचते समय यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि क्या हमने अपना मेमोरी कार्ड फोन से हटाया है या नहीं यह करना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे कई सारे इंपॉर्टेंट फोटोस होते हैं जो किसी फ्रॉड इंसान के हाथ लग जाए तो वह हमारे फोटोस का दुरुपयोग कर सकता है जो आगे जाकर हमें हानि पहुंचा सकते हैं। वैसे तो आजकल बहुत ही कम लोग अपने फोन में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन यदि आप उनमें से एक हैं जो मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो फोन बेचने से पहले मेमोरी कार्ड जरूर निकाल लें।
सिम कार्ड और ई सिम
यदि आप सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उसे जरूर निकाल लें और यदि ईसिम का इस्तेमाल करते हैं तो ईसिम की प्रोफाइल जरूर डिलीट करें। फोन की सेटिंग से इसे डिलीट किया जा सकता है।
WhatsApp बैकअप
जब भी आप अपने पुराने फोन को बेच रहे हो तो अपना व्हाट्सएप का बैकअप जरूर कर ले। क्योंकि व्हाट्सएप में हमारे कई सारे कॉन्टेक्ट और हमारे कई सारी नीची बातें और फोटोस होते हैं जिसका कोई भी आसानी से दुरुपयोग कर सकता है बैकअप लेने का फायदा यह होगा कि जब आप नए फोन में व्हाट्सएप को इंस्टॉल करेंगे तो वहां आपकी चैट रिस्टोर हो जाएगी।
ये भी पढ़े :-
आंवला के क्या फायदे है, आंवला के नुकसान और खाने का सही तरीका
Technology “वरदान या अभिशाप?” क्या हो सकते हैं Technology के फायदे और नुकसान ?
क्या होता है Cyber fraud, कैसे बचा जा सकता है ? यह आपके लिए जानना जरूरी है |