आज के time में सभी काम Online हो गए हैं | Internet ने हम सभी की life को पहले से काफी बेहतर बना दिया है और हम इसके माध्यम से कई सारी facilities का आनंद और साथ ही अपने काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं | किसी भी प्रोडक्ट की Digital Marketing से आप बहुत ही कम पैसों में अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर को दिखा सकते हैं उसे प्रोडक्ट के बारे में क्या अच्छी बात है उनको बता सकते हैं वह भी कम समय में |
आजकल लोगों का मोबाइल पर बहुत ज्यादा समय बिताते है इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा अपना AD मोबाइल पर या इंटरनेट पर दिखाना चाहते हैं इससे क्या होता है कि बिजनेसमैन बहुत कम कॉस्ट पर अपना प्रोडक्ट अपने यूजर को डिस्प्ले कर सकता है | डिजिटल मार्केटिंग में बहुत से टूल होते हैं जिससे डिजिटल मार्केटिंग की जाती है इसमें है सोशल मीडिया मार्केटिंग ,Bulk SMS , Bulk WhatsApp इनफ्लुएंसर मार्केटिंग मुख्य है
Online shopping, online classes, ticket booking, Recharges, online quick Money transfer, bill payments आदि जैसे हम internet के जरिए आसानी से घर बैठे बैठे या कहीं भी बैठ-बैठ कर सकते हैं | Internet और online activities की वजह से Users अपने Business Growth के लिए “digital marketing” को अपना रहे हैं |
अगर हम market status की और नजर डालें तो लगभग 80% shoppers किसी भी product को खरीदने या किसी भी service को लेने से पहले उसे product और service के बारे में online research करते हैं किसी भी company या business के लिए ‘digital marketing’ important हो जाती है |
आगे बढ़ने से पहले लिए बात करते हैं कि आखिर ‘digital marketing’ क्या है?
Digital marketing internet पर Digital techniques का use करके, ऑनलाइन मिलने वाले products and service की marketing होती है | Digital marketing में Mobile phone apps के द्वारा Advertising और अन्य किसी भी digital tool का use करके किसी Company/business/firm/product का advertisement- promotion किया जाता है |
पहले के time में products and service को बेचने अलग-अलग तरह के poster, template और newspaper में product and service को बेचने के लिए उसके promotion के लिए Advertisement दिया जाता था | लेकिन, अभी के time में paper printed promotion और advertisement customer को इतना attract नहीं कर पाती है | इसलिए business persons ने अपने product promotion करने के लिए तरीका बदल लिया है |
Digital marketing शब्द Year 2000 के बाद से सबसे ज्यादा लोकप्रिय होना शुरू हुआ |
सोशल मीडिया मार्केटिंग विभिन्न apps-internet platform के जरिए marketing करना लोगों के लिए बहुत आम बात है डिजिटल मार्केटिंग में हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर जैसे डिजिटल अपने प्रोडक्ट को Display कर सकते हैं|
स्पेसिफिकेशंस का Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग बहुत कम पैसों में की जा सकती है बिजनेस की डिजिटल मार्केटिंग 1000 से भी शुरू कर सकते हैं मार्केटिंग उन्हीं लोगों तक अपने विज्ञापनों को पहुंचा सकते हैं आपके प्रोडक्ट्स या फिर सर्विसेज की जरूरत होती है करते हैं उसके अकॉर्डिंग प्रोडक्ट एंड सर्विस से रिलेटेड advertisement उन तक पहुंचा दिए जाते हैं |
Technology के इस जमाने में हर एक फील्ड में टेक्निकल ग्रोथ हुई है और इंटरनेट भी का हिस्सा है आज के टाइम में लोगों के पास समय की कमी हो गई है इसलिए यह लोगों के लिए यह आवश्यक हो गया है कि वह internet द्वारा अपने customer और लोगों को उनकी सुविधा और आवश्यकता के हिसाब से मनपसंद Product ओर service के लिए Best facility available करवाएं |
इंटरनेट द्वारा अपनी सुविधा के हिसाब से अपनी जरूरत के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में घर बैठे बैठे जान सकती है और उसका लुफ्त उठा सकती है | इसकी मदद से लोगों का बाहर जाने और आने में लगने वाला समय बच जाता है
SEO एक ऐसी technique (medium) है, जो आपकी website को search engine में सबसे ऊपर जगह दिलाता है यहां ऐसा कह दे की व्यक्ति यह यूजर प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड सर्च करेगा तो डिजिटल मार्केटिंग के SEO टूल की मदद से आपकी वेबसाइट आपका प्रोडक्ट top पर दिखाई देगा | सोशल मीडिया tool में कई प्रकार की वेबसाइट्स जैसे Instagram, Facebook and Link din platform पर इसका advertisement किया जाता है | जहां पर आपके प्रोडक्ट की कैटेगरी को पसंद करने वाले लोगों को attract किया जाता है |
यूट्यूब चैनल सोशल मीडिया मार्केटिंग का एक ऐसा मीडियम है जिसमें product और company को पब्लिक के सामने direct present किया जाता है | हम सब जानते हैं परिवर्तन जीवन का नियम है हमें समय के साथ मिलते रहना चाहिए और बदलाव के इस जमाने में, अपने जीवन में बदलाव ने चाहिए और Advance tools का उपयोग करके उसका लाभ उठाना चाहिए |