अक्सर हमने देखा है कि कई लोग महंगे से महंगा Face wash का इस्तेमाल करते हैं ताकि उनका चेहरा खिला रहे और उनके चेहरे पर हमेशा निखर रहे पर कई तरह के महंगे प्रोडक्ट use करने के बाद भी हमें उसका रिजल्ट उतना अच्छा नहीं मिलता जितनी हमें उसे उम्मीद होती है कहीं Face wash use करने के बाद भी अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे और कालापन नजर आता है तो आपको इन महंगे प्रोडक्ट में पैसा वेस्ट करने की कोई जरूरत नहीं है आप घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं जो की बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे|
आपकी त्वचा के लिए आपकी घर में रखी चीज ही आपके Face wash के लिए काम आ सकती है इन चीजों को आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए | हम अपनी त्वचा को ग्लोइंग और नेचुरल बनाने के लिए क्या-क्या नुस्खे नहीं आजमाते हैं लेकिन स्किन केयर का पहला स्टेप ही सही तरह से ना पूरा किया जाए तो बाकी हर स्टेप धरा का धरा रह जाता है। अगर आपने अपना चेहरा सही से नहीं धोया तो ना तो कोई मॉइश्चराइजर अपना असर दिखा पाएगा नहीं उसके बाद किया हुआ मेकअप।
ऐसे में यहां घर की उन चीजों का जिक्र किया जा रहा है जिनका इस्तेमाल किसी महंगे Face wash की तरह ही दिखता है. जानिए किस तरह इन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है और मुलायम व निखरी त्वचा (Glowing Skin) घर बैठे ही पा सकते हैं।
तो ऐसी घर में राखी कौन सी चीज हैं जो आप Face wash की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं
कच्चा दूध
अगर आपने अपने चेहरे पर कभी कच्चा दूध का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए इसका असर देखने लायक होगा। कच्चा दूध का उपयोग Face wash के लिए एक घरेलू उपाय है। कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से त्वचा की डेड स्किन सेल्स तो हट ही जाती हैं, साथ ही चेहरे पर चमक भी आती है. दूध से चेहरा साफ करने के लिए एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर उसमें रूई डुबोएं और चेहरे पर अच्छे से मलें. आपको मैल हटता नजर आने लगेगा. 3 से 4 मिनट चेहरे पर कच्चा दूध मलने के बाद चेहरा पानी से धो लें.,Face washसे अच्छा असर दिखेगा।
टमाटर
अक्सर टमाटर के रस का इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए किया जाता है टमाटर से चेहरा साफ करने से जो बेड बैक्टीरिया हमारे फेस पर होते हैं वह सब गायब हो जाते हैं। इससे त्वचा में निखार आ जाता है टमाटर का इस्तेमाल चेहरे पर आप कुछ इस प्रकार कर सकते हैं-एक कटोरी में टमाटर का रस लें और उसे उंगलियों से चेहरे पर मलें. 5 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. त्वचा पर चमक नजर आने लगेगी |
बेसन
बेसन का इस्तेमाल चेहरे के लिए बहुत ही फायदेमंद तरीका है अपने चेहरे को ग्लोइंग रखने के लिए हमने अक्सर सुना है कि शादी के समय लड़कियां बेसन से अपने त्वचा और अपने शरीर पर लेप करती है | बेसन से आपके शरीर में जितना भी कालापन होता है वह दूर हो जाता है और चेहरा और निखर कर आता है।
अगर आपने कभी बेसन का इस्तेमाल नहीं किया है Face wash के लिए तो यह तरीका बहुत कारगर साबित होगा आपको एक बार तो इसे ट्राई करना ही चाहिए बेसन में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं या दही के साथ मिलाकर चेहरे पर मलें | 2 से 3 मिनट चेहरे पर बेसन मलने के बाद चेहरा धो लें. त्वचा निखरने लगेगी और बेहद खूबसूरत भी नजर आएगी. बेसन से टैनिंग कम होने में भी असर दिखता है. बेसन से चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
शहद
अगर आपकी त्वचा बहुत ड्राई है एकदम रूखी सूखी जैसी है तो आपको अपनी त्वचा के लिए शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स भी देते हैं. शहद को गीले चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मलने के बाद धो लें. स्किन सोफ्ट और सुंदर दोनों बनती है।
ये भी पढ़े :-
आंवला के क्या फायदे है, आंवला के नुकसान और खाने का सही तरीका
कौनसी बातें है जो माता-पिता को नहीं बोलनी चाहिए !
क्या है वर्चुअल ऑटिज्म ! ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने से बच्चे “वर्चुअल ऑटिज्म” का शिकार!