Technology “वरदान या अभिशाप?” क्या हो सकते हैं Technology के फायदे और नुकसान ?

akbtimes.com
6 Min Read
What can be the advantages and disadvantages of technology?

Technology का अर्थ बहुत ही सरल है आज की युग में Technology का मतलब हमारे दैनिक जीवन को आरामदायक बनाना है। टेक्नोलॉजी का मतलब सिर्फ मोबाइल गैजेट्स कंप्यूटर ही नहीं है Technology का क्षेत्र काफी बड़ा है इसके बारे में हम आगे पढ़ेंगे।

टेक्नोलॉजी का आविष्कार हमारी जिंदगी में काफी तेजी से हो रहा है और आज के दौर में हम सब Technology पर ही डिपेंड है। Technology से हमारा जीवन काफी आसान हो गया है क्योंकि हम अपने रोजाना जीवन में बहुत सी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते है जिनसे हमारा समय बच जाता है |

What can be the advantages and disadvantages of technology?

 टेक्नोलोजी को इंसान के हाथों की एक कला कहा जाता है। अपने ज्ञान और विज्ञान का सही उपयोग करके ऐसी चीजों का आविष्कार करना जो कि इंसानी जीवन के लिए लाभदायक हो। अभी जितने भी आविष्कार हो रहे हैं सब इंसानों द्वारा ही किया जा रहे हैं और आने वाले भविष्य में भी टेक्नोलॉजी का आविष्कार इंसान द्वारा ही किया जाएगा। इन बातों में कोई संदेह नहीं है।

जानवरों के एक पिंजरे से लेकर विभिन्न औजारों और पहियों तक सभी चीजें बनाने में इंसान अपने इतिहास से ही विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल करते आया। जैसे हमने शुरू में बताया कि टेक्नोलॉजी सिर्फ मोबाइल गैजेट्स कंप्यूटर या मशीन ही नहीं है Technology  का क्षेत्र काफी बड़ा है यह वह हर चीज है जो इंसान का जीवन सरल और आसान बनाती है जिस समय और ऊर्जा दोनों की बचत होती है।

तो आईए जानते हैं Technology  के फायदे और नुकसान के बारे में

टेक्नोलॉजी एक ऐसी चीज है जो हमेशा से विवाद में रहती है क्योंकि कोई बोलता है टेक्नोलॉजी एक शाप है और इससे काफी नुकसान होते है तो कोई बोलता है टेक्नोलॉजी एक वरदान है और इससे काफी फायदे होते है आखिर क्या सच्चाई है इन सब बातों में। टेक्नोलॉजी हमारे दैनिक जीवन को काफी आसान और सरल बनती है पर इसके कहीं नुकसान भी हो सकते हैं तो आईए जानते हैं पहले इसके फायदे के बारे में की टेक्नोलॉजीउसे करने से क्या फायदे हो सकते हैं |

Technology के फायदे (Advantage of Technology)

टेक्नोलॉजी के माध्यम से कहीं काम आसान हो गए हैं और हमारा जीवन आरामदायक हो गया है

Technology हमारे समय और ऊर्जा दोनों बचाती है अगर हम कभी ऑफिस नहीं जाते हैं तो भी हमारा काम घर बैठे बैठे हो सकता है टेक्नोलॉजी के माध्यम से।

मोबाइल, कंप्यूटर, गैजेट्स, वीडियो गेम, सोशल मीडिया, यह सब ऐसे मनोरंजन के माध्यम में जो हमें एंटरटेन करते हैं यह सब भी टेक्नोलॉजी के ही माध्यम से हो रहा है | टेक्नोलॉजी हमारे सारे काम को ऑटोमेटिक कर देती है

टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम उनसे भी बात कर सकते हैं जो हमसे बहुत दूर है और हम उन्हें देख भी सकते हैं

टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे सारे काम बहुत कम कीमत में हो जाते हैं। सड़के, रेलमार्ग, हवाई अड्डों जैसी सुविधाएँ जो की टेक्नोलॉजी  से हमे मिली है इनके कारण हमे एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी आसानी होती है।

टेक्नोलॉजी ने एजुकेशन के क्षेत्र में भी काफी विकास किया है। टेक्नोलॉजी की वजह से विद्यार्थी जटिल कॉन्सेप्ट्स को भी आसानी से समझ पाते है और इ-लर्निंग की वजह से विद्यार्थी सेल्फ स्टडी भी कर सकते है। मेडिकल लाइन से लेकर हॉस्पिटल लाइन तक में टेक्नोलॉजी  का बहुत इस्तेमाल होता है। बिना टेक्नोलॉजी  यह सब काम बहुत मुश्किल हो जाते हैं।

“अगर टेक्नोलॉजी के इतने फायदे हैं तो इसके नुकसान भी बहुत है Technology  की वजह से भले हमारे काम सारे आसान हो रहे हैं पर टेक्नोलॉजी से हमें कहीं नुकसान भी देखने को मिलते हैं आईए जानते हैं Technology  से क्या नुकसान हो सकते हैं”

Technology के नुकसान (Disadvantage of Technology)

लगातार टेक्नोलॉजी  का उपयोग करने से हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है हमारा शरीर आलसी हो जाता है और इससे शरीर से संबंधित कहीं बीमारियां पैदा हो जाती है। टेक्नोलॉजी के माध्यम से सारे काम ऑटोमेटिक हो गए हैं जिससे हम काफी आलसी होते जा रहे हैं।

रोजाना मोबाइल चलाना टीवी देखना वीडियो गेम खेलना लैपटॉप में काम करने से हमारी आंखें कमजोर होती जा रही है यह एक बहुत बड़ा दुष्परिणाम है टेक्नोलॉजी का। लगातार कंप्यूटर के सामने बैठने से कई लोगों को पीठ , घुटने दर्द होने की समस्याएं हो रही है।

टेक्नोलॉजी का दुष्परिणाम छोटे बच्चों पर भी देखने को मिलता है आजकल कई बच्चे इंटरनेट पर गलत चीजें देखकर मानसिक रोगी बन रहे है। लगातार टेक्नोलॉजी  का उपयोग से सोशल मीडिया की भी लत लग चुकी है। टेक्नोलॉजी  के माध्यम से कई लोग अपना समय बर्बाद करते हैं सोशल मीडिया पर!

ये भी पढ़े :-

क्या होता है Cyber fraud, कैसे बचा जा सकता है ? यह आपके लिए जानना जरूरी है |

अगर आप भी रहना चाहते हैं Fit तो ले आएं ये सस्ती सुंदर टिकाउ Smart Watch

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
1 Comment