Investment Tips: अगर आप भी अपना पैसा कहीं निवेश कर रहे हैं तो निवेशकों को इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए | Best Investment Tips

akbtimes.com
6 Min Read
Investment Tips

Investment Tips-आज के समय में हर व्यक्ति निवेश करता है निवेशकों के अलग-अलग rules और रेगुलेशंस होते हैं पैसा निवेश करने में कहीं इन्वेस्ट करने में सबकी अपनी अलग राय होती है कि उन्हें कहां कब क्यों कैसे निवेश करना चाहिए और उन्हें कितना इंटरेस्ट कैसे कहां मिलेगा उन्हें इस बात का पूरा ध्यान रहता है पर आज हम कुछ निवेशकों को ऐसी ध्यान पूर्वक बातें बताएंगे जिनको उन्हें एक बार तो जरूर पढ़ना ही चाहिए अगर वह अपनी भारी रकम कहीं लग रहे हैं तो इनको इन बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है |

Investment Tips
—————Investment Tips

निवेश एक ऐसी चीज है जिसको लेकर हर व्यक्ति के अपने-अपने नियम होते हैं। कोई लॉन्ग टर्म, तो फिर कोई शॉर्ट टर्म के नजरिए से निवेश करने में विश्वास रखता है, लेकिन कई लोग निवेश को लेकर ऐसी कॉमन गलतियां करते हैं, जिसके कारण उन्हें सामान्य के मुकाबले भी कम रिटर्न मिल पाता है वह कहीं ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनका उन्हें नुकसान भुगतना पड़ सकता है आगे जाकर!

Investment Tips

निवेश से पहले सीखें

अभी आप अपनी रकम निवेश करने का सोच तो आप जहां निवेश कर रहे हैं उनका आपको पूरा ज्ञान और पूरी जानकारी होनी चाहिए उनकी कंपनी के बारे में आपको सब कुछ पता होना चाहिए उनके रूल्स और रेगुलेशंस के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए और वह कितना आपको ब्याज देगी कितनी रकम का कितने सालों में देगी इस चीज का भी आपको पूरा ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है |

Investment Tips-आप शेयर मार्केट ब्रांड मार्केट या कहीं भी निवेश करते हैं तो उससे पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होना आवश्यक है इसका यह फायदा होता है कि आपको पता रहता है कि आप क्यों और किस लिए निवेश कर रहे हैं। सीखने से आपको अनुमान हो जाता है कि कब निवेश करने का सबसे बेहतर समय है। इससे आपको ज्याद रिटर्न पाने में सफलता मिलेगी।

नियमित निवेश करें

Investment Tips -आमतौर पर निवेश एसी प्रक्रिया है जो की लगातार चलती रहती है यह कभी खत्म नहीं होने वाली प्रक्रिया है। शायद इसी वजह से लगातार निवेश करना अच्छा माना जाता है निवेश करने से हमारी विचारधारा में भी कहीं बदलाव आते हैं और हमें भी एक अनुशासन पैदा होता है इसीलिए हमेशा नियमित निवेश करना बहुत ही आवश्यक है इसके लिए आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी करने का विकल्प भी चुन सकते हैं। इससे आपको बेहतर रिटर्न पाने में भी मदद मिलेगी।

कभी भी सोशल मीडिया की सलाह न ले – Investment Tips

हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से हमें कहीं जानकारी प्राप्त हो सकती है पर कई जगह सोशल मीडिया पर गलत जानकारी के भी कहीं सोर्स है जिससे हम गुमराह हो सकते हैं तो इसीलिए जहां तक हो सके सोशल मीडिया की सलाह न लेकर आप खुद कंपनी के बारे में पता लगाए कि हम जहां इन्वेस्ट कर रहे हैं क्या वह वाकई सही है क्या इसका रिटर्न उतना अच्छा है जितना हमें बताया गया है |

Investment Tips -कभी भी सोशल मीडिया के जरिए अपना निवेश नहीं करें वह आपको गुमराह भी कर सकती है कई लोग अक्सर टीवी के माध्यम से भी निवेश कर देते हैं और फिर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है और कई बार रिटर्न नकारात्मक भी होता है। ऐसे में सोशल मीडिया और टीवी पर सलाह लेने से बचना चाहिए। किसी फाइनेंसियल प्लानर और एक्सपर्ट से सलाह लेना बेहतर होता है।

लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें

Investment Tips – आप जब भी निवेश करने का सोच तो आपको हमेशा लॉन्ग टर्म यानी कि लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए ताकि आपको रिटर्न ज्यादा अच्छा मिले। कई लोग काफी कम टाइम के लिए निवेश करते हैं पर वह फिर निवेशकों की श्रेणी में नहीं आते हैं और उन्हें जितना रिटर्न मिलना चाहिए उतना रिटर्न नहीं मिल पाता है जिसका सबसे बड़ा कारण यही है कि वह लॉन्ग टर्म के लिए निवेश न करके छोटे समय के लिए निवेश करते हैं |

Investment Tips – हमेशा लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर निवेश करना बेहतर रहता है। इसके लिए आप एसआईपी का सहारा ले सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि बाजार के उतार-चढ़ाव में आप निवेश कर पाएंगे और वैल्थ क्रिएट करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़े :-

Mutual Fund : क्या होता है ? और Mutual Fund के बारे में आप कितना जानते हैं? Best तरीका invest करने का क्या हैं ?

Blogging क्या है? Blogging कैसे करें? Blogging के फायदे क्या हैं?

क्या आपको भी आपकी त्वचा गोरी चाहिए?  तो जानते हैं एक हफ्ते में गोरी त्वचा करने के कुछ important टिप्स!

How to earn money from YouTube? आज हम बताएंगे आपको सबसे बेस्ट तरीका YouTube से पैसे कमाने का!

Gas ( Gastric ) Problem जीरे की पाचन गोली : क्या आप भी परेशान है गैस बनने और पेट फूलने से ? तो घर पर ही बना सकते हैं जीरे की पाचन गोली! क्या है इसके फायदे?

Face Beauty Tips: क्या आपकी भी अपने नाखून से पिंपल फोड़ने की आदत है।तो जानते हैं इस के साइड इफेक्ट्स!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment