क्या हैं Affiliate Marketing, कैसे बने इसके किंग!!

Devanshu Gehlot
5 Min Read
Affiliate Marketing

Affiliate Marketing

किसी भी ब्रांड को मार्किट में अपनी पहचान बनाने और अपनी सेल को बढ़ने के लिए कई तरीको का इस्तेमाल करती हैं, जेसे- Newspaper Ads, TV Ads, Banner और होर्डिंग्स का उपयोग करती हैं| पर वर्तमान समय में marketing का यह तरीका पूरी तरह से बदल चूका हैं|

लेकिन वर्त्तमान में सारे ब्रांड डिजिटल की और रुख कर रहे हैं| ब्रांड्स Affiliate Marketing कर रहे हे क्युकी इसके कई फायदे हैं, इसमें बाकि तरीको से कम पैसा खर्च होता हैं और इसमें ब्रांड को ज्यादा अच्छे रिजल्ट देखने को मिलता हैं|

क्या होता हैं Affiliate Marketing-

Affiliate Marketing डिजिटल मार्केटिंग का आधार बन गई है| जब कोई ब्रांड मार्केटिंग के लिए किसी दुसरे की वेबसाइट या ब्लॉग पर सेल के लिए अपना विज्ञापन करती हैं, उसे Affiliate Marketing खा जाता हैं| इसे एक प्रदर्शन पर आधारित विज्ञापन रणनीति भी खा जाता हैं, क्योकि यह तरीका सिर्फ प्रदर्शन पर आधारित हैं| अगर ब्लॉगर, सोशल मीडिया प्रभावित या वेबसाइट के मालिक, किसी कंपनी के उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करते हैं और उनके द्वारा की गई प्रत्येक बिक्री पर कमीशन भी कमाते हैं। कोई भी Affiliate Marketer बन सकता हैं क्युकी इसमें योग्यता,उम्र,एक्सपर्ट की जरूरत नही होती हैं इसे full या part time किया जा सकता हैं|

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing कैसे करे

पहला कदम है की अपनी खासियत पहचानना। 

प्लेटफोर्म चुनना

Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले platform चुनना सबसे ज्यादा जरूरी हैं क्योकि इससे ही हम आगे शुरुआत कर सकते हैं की हमे वेबसाइट, Instagram, फेसबुक या Youtube से अपनी प्लेटफार्म शुरू करे| प्लेटफार्म से ही आप अपने टारगेट ऑडियंस के बारे में सोच सकते हैं|

ऑडियंस बनाए

शानदार सामग्री बनाना पहेली का सिर्फ़ एक हिस्सा है। आपको अपने प्लेटफ़ॉर्म पर ऑडियंस लाने की भी ज़रूरत है, क्युकी किसी भी सामान का प्रचार करने से पहले उसे देखने के लिए ऑडियंस की जरुरत होती ही हैं| सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) आपकी वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में उच्च रैंक दिलाने में मदद कर सकता है, जबकि सोशल मीडिया प्रमोशन आपकी पहुँच का विस्तार कर सकता है।

Affiliate program का चयन

Affiliate को कोमप्न्य द्वारा दिए गये ऑफर की जाच कर उसे शुरू कर देना चाहिए| और company से उसे कई प्रकार के कमीशन भी मिल जाते हैं भारत में एफिलिएट के लिए कई सरे option हैं जेसे Amazon एफिलिएट program, Flipkart एफिलिएट program जेसे अनेक प्लेटफार्म हैं झा जाकर आप अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं|

Affiliate Marketing से कितना कमा सकते हैं

एक Affiliate Marketer अलग अलग कम्पनीज के रूप में असीमित कमीशन कम सकता हैं| Affiliate Marketing अपना नया नेटवर्क बनाने में उसे एक बार काफी समय लग सकता हैं लेकिन एक एक बार नेटवर्क बनने के बाद उसकी इस्थई इनकम शुरू हो जाती हैं, क्युकी तब तक उसका फिक्स पेमेंट हो जाता हैं और इससे आप अधिक से अधिक पेसे कम सकते हैं| एक रिपोर्ट के अनुसार Affiliate Marketer साल में लगभग 2.5 लाख तक कमा सकता हैं और यही Affiliate Marketer महीने के लगभग 18,000 से 20,000 तक कम सकता हैं|

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़े:

क्या होता हैं IPO, जाने इसकी पूरी जानकारी

GOLD PRICE TODAY: खुशखबरी! इतना सस्ता हो गया आज सोना, कीमत सुन हो जाएंगे खुश

Savitri Jindal: इस महिला ने सॉफ्टवेयर की दुनिया के बादशाह को पिछाड़ा संपति में, पढ़े पूरी खबर!

Investment Tips: अगर आप भी अपना पैसा कहीं निवेश कर रहे हैं तो निवेशकों को इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए | Best Investment Tips

Mutual Fund : क्या होता है ? और Mutual Fund के बारे में आप कितना जानते हैं? Best तरीका invest करने का क्या हैं ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment