क्या आपको भी लग चुकी है TAARAK MEHTA KA ULTA CHASMA देखने की आदत ?

Devanshu Gehlot
6 Min Read
TAARAK MEHTA KA ULTA CHASMA
TAARAK MEHTA KA ULTA CHASMA

TAARAK MEHTA KA ULTA CHASMA ने बच्चे हों या बूढ़े, औरतें हो या आदमी  है सबको अपना दीवाना बना दिया है

यूँ ही लोग  हर किसी television show ke दीवाने नहीं होते हैं लेकिन इस show ने लोगो के बीच से इतना प्यार कमाया लिया है कि अब  लोग  इसे देखे बिना रह नहीं सकते हैं । आज हर किसी की  ज़ुबान पर  अगर best television show की बात करें  तो TAARAK MEHTA KA ULTA CHASMA का नाम पहले लिया जाता है। इस show के perfection की बात अगर न ही करें  तो अच्छा है क्योंकि यह इकलौता ऐसा show है जिसमें comedy, emotions, मस्ती और social awareness सभी भावनाएँ एक साथ दिखाई देती है गोकुलधाम वासियों के द्वारा।

क्यों पसंद है ये शो भारत की जानता को??

 पहली बात यह show किसी उम्र उम्र के  लोगों के  लिए नहीं है , यानी  कोई भी उम्र हो सभी देखते है  इस  show को , साथ ही इस show में daily life के  किससे दिखायें  जाते हैं और बहुत ही आम comedy रहती है जो  हमारे regular days में भी होती होगी हम लोगों के साथ| Dilip joshi aka “JETHALAL GADA” जो की इस show के main character है , उनके जीवन में  रोज़ाना कुछ न कुछ मुसीबतें आती रहती और उससे वो हस्ते खेलते सुलझाते है इसी पर episodes निर्भर रहते है।

आख़िर क्या दिलचस्प कहानी है इस famous show की??

यह कहानी है jethalal champaklal gada कि जो रहते हैं मुंबई की Gokul dham society में Gokuldham society वह society है जहाँ अलग-अलग परम्परा, भावनाओं और संस्कृति के लोग एक साथ ख़ुशी  से रहते हैं jethalal की ज़िंदगी में हमेशा कुछ न कुछ परेशानियां आती रहती है साथ ही ये बहुत देर से उठते हैं और अपने पिताजी champaklal gada कि रोज़ डांट सुनते हैं । society में सभी लोग इन्हें  बहुत परेशान करते हैं जैसे society के secretory  Atmaram Tukaram bhide , IYER और दुकान पर भी परेशान करते है इनके स्टाफ NATUKAKA और BAGHA।

ये अपनी society में एक padosi को बहुत चाहते हैं जिसका नाम है BABITA JI aka MUNMUN DUTTA और मज़े की बात है कि यह एक hot topic भी है fans के लिए ।इनकी पत्नी daya gada aka disha vakani हमेशा  गरबा करती है और कही भी शुरू होजती है बहुत ही मज़ेदार कहानी , क़िस्से और किरदार है इसमें।

कब और कैसे शुरुआत हुई आपके मनपसंद show कि??

Guinness world record में TAARAK MEHTA KA ULTA CHASMA का नाम दर्ज है क्योंकि अभी  तक का यह सबसे लंबा  चलने वाला  comedy show है साथ ही इसके कई सारे  episode भी है ।  यह show का निर्माण  हुआ था 28 july 2008 में neela Asit Modi और Asit Modi ke द्वारा।

Taarak Mehta Ka Ulta Chasma नाम ही क्यों रखा गया ?

TAARAK MEHTA KA ULTA CHASMA  नाम कोई सोच विचार कर के नहीं  रखा गया है , यह  एक हक़ीक़त कहानी है एक मशहूर लेखक “taarak mehta” की जो gujarati  अख़बार में “undha chasma” नाम से column लिखते थे । फिर कुछ समय बाद अपने column से inspire होकर एक किताब भी लिखी जिसका नाम था “तारक मेहता का उँढ़ा चसमा”  जो की gujrati भाषा में लिखी थी इस किताब की मदद से asit modi ने एक show बनाया sab tv पर हिन्दी भाषा में । tarak mehta (writer) , gujrat और Maharastra के market में इतने जाने- माने और बेहतरीन लेखक थे कि उनकी इस मशहूरता को देख asit modi ने show का नाम उनके नाम पर ही रख दिया।

लोगों को क्यों और क्या दिखाना चाहते थे मशहूर लेखक “Taarak Mehta”??

Taarak mehta चाहते थे की उनके column , उनकी कहानियाँ, उनकी किताबें भारत के सभी लोगो तक पौहचें  लेकिन वो सिर्फ़ gujarati में लिखते थे इसलिए हर कोई उनकी किताब, उनके column, उनकी बातें पढ़ नहीं पाता था ।

साथ ही show शुरू करने का उनका एक यह सिद्धांत भी था उनका कि audience को इस show से हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिले ,लोग इस show को सिर्फ़ एक हँसी मज़ाक के  माध्यम से न देखें, audience में अच्छा काम करने की जागरूकता फैले समाज और इंसानियत के प्रति भी । वे  चाहते थे कि सब लोग मिलकर अच्छे काम करें , भलाई करें , और सच के रास्ते पर चले , और ऐसा  ही कुछ हुआ आज भी taarak mehta ka ulta chasma की पूरी team in बातों  का ख़ास ख़याल रखती है।

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़े:

Bigg Boss; सना खान के घर से बेघर होने के बाद किए कई खुलासे! Bigg Boss की स्ट्रेटेजी का सना ने किया खुलासा!

Animal Movie सुर्खियों में ! रणबीर कपूर ने कहा-  “मैं अपने किरदार को कभी घर नहीं ले जाता”!

Coffee with Karan Season 8, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किए कई खुलासे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment