Animal Movie सुर्खियों में अभिनेता रणबीर कपूर अभी काफी सुर्खियों में चल रहे हैं उनकी अपकमिंग मूवी Animal को लेकर। इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी है रणबीर कपूर। फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामे पर बेस फिल्मे है। Animal फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने बताया कि राहा का जन्म Animal शूटिंग के दौरान हुआ था, उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपना काम जल्दी करके घर गए थे राहा को देखने के लिए।
Contents
मैं अपने किरदार को कभी घर नहीं ले जाता Animal
रणबीर कपूर ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया की “मैं जब यह फिल्म की शूटिंग कर रहा था तब मेरी बेटी राहा का जन्म हुआ था तो मैं शूटिंग की और फिर उसे जाकर मिला”। फिर मीडिया ने सवाल किया कि इस तरह का किरदार निभाने के बाद में भी आप जैसे हो वैसे ही जाते हो क्या घर क्या आपके नेचर में बदलाव नहीं आते। तो इसका जवाब देते हुए रणबीर ने बताया कि “मैं अलग इंसान हूं मैं अपने किरदार को कभी घर नहीं लेकर जाता। यह मेरे चाहने वालों के लिए उचित नहीं है और अगर मैं घर में जाकर ऐसी एक्टिंग करुंगा तो मेरी बीवी मुझे मारेगी।
रणबीर कपूर की इस फिल्म में उनके साथ लीट रोल में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका है अनिल कपूर ने इस फिल्म में रणबीर कपूर के Father का रोल किया है। रश्मिका साउथ की एक्ट्रेस है। इस फिल्म में रश्मि का और रणबीर कपूर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे!
ये भी पढ़े :-