Animal, Sam Bahadur aur Dunki इस दिसंबर 23 के आखिर में नजर आए की चार बड़ी Movies। इन फिल्मों के बजट भारी है। जानते हैं कौन सी है यह चार बड़ी Movies, इन Movies पर लगे है करोड़ों रुपए दाव पर लगे हें
Table of Contents
Animal, Sam Bahadur aur Dunki इस दिसंबर 2023 में
Dunki डंकी
इस दिसंबर में शाहरुख खान की मूवी रिलीज होने जा रही है पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की यह इस साल की तीसरी रिलीज मूवी है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू विकी कौशल लीड रोल में है। यह फिल्म इमोशन से भरी है और यह पठान और जवान से बेहतर अलग है। इस फिल्म में एक्शन काम और इमोशंस ज्यादा हैं
Sam Bahadur
इस फिल्म के लीड एक्टर विकी कौशल है। कौशल यह मूवी 1 दिसंबर को लेकर आ रहे हैं और इसके साथ ही एनिमल भी रिलीज हो रही है यह दोनों मूवी साथ रिलीज होगी इस फिल्म में विकी कौशल के साथ सना फातिमा शेख और सानिया मल्होत्रा नजर आएगी। सैम बहादुर और एनिमल दोनों साथ रिलीज होगी तो दोनों बड़ी फिल्मों का एक साथ रिलीस होने पर नुकसान भी हो सकता है।
Animal
एनिमल मूवी दिसंबर की first Weekमें रिलीज होगी। इस फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर है यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा की कहानी है इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बोबी देओल और रस्मिका प्रमुख रोल में नजर आएंगे। एनिमल की रिलीज डेट 1 दिसंबर है।
सालार
यह फिल्म शाहरुख खान की डंकी के साथ रिलीज होगी इस फिल्म की रिलीज डेट 22 दिसंबर बताई जा रही है। इस फिल्म के लीड रोल में श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन ओ टीनू आनंद अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म दिसंबर के आखिर में शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ क्लेश करेगी।