Day 10 Tiger 3 box office collection, 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है Tiger 3

akbtimes.com
2 Min Read
Day 10 Tiger 3 box office collection

सलमान खान की हालही में रिलीज हुई फ़िल्म टाइगर 3 सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है इस फिल्म ने काफी अच्छी शुरुआत की। लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे कमाई गिरती जा रही है। यह फिल्म वर्ल्ड कप और त्योहार के बीच रिलीज हुई थी। जिससे इस मूवी का काफी नुकसान हुआ। मूवी में कैटरीना कैफ, सलमान खान और इमरान हाशमी की एक्टिंग को काफी सराहा गया।भारी बजट में बनी यह मूवी 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है। अरे टाइगर 3 मूवी से जितनी उम्मीद थी उतना कलेक्शन यह मूवी नहीं कर पाई।

Day 10 Tiger 3 box office collection

Day 10 Tiger 3 box office collection

टाइगर 3 मूवी को सभी भाषाओं में रिलीज किया गया था। एक्शन-थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 ने भारत में अपने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 44.50 रुपये की कमाई की। परंतु रिपोर्ट के अनुसार दसवे दिन टाइगर 3  मूवी के कलेक्शन में गिरावट नजर आई। भारत में अब ‘टाइगर 3’ का कुल कलेक्शन 243.60 करोड़ रुपये हो गया है।

फिल्म उम्मीद पर खड़ी नहीं उतरने का कारण

वर्ल्ड कप और त्योहार के बीच मूवी को रिलीज माना जा रहा है। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर अब धीमी पड़ती नजर आ रही है, फिल्म अच्छी खासी शुरुआत तो की, लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं वैसे ही फिल्म की कमाई लगातार गिरती जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment