Nothing Phone (2a) company शुरुआत से ही अपने unique smartphone model के लिए famous रहा हैं| और Nothing ने अपने इन्ही unique model से भारत के साथ-साथ विश्व भर में काफी नाम भी कमाया हैं| और इसी को जारी रखते हुए company ने एक नया model Nothing Phone (2a) को मार्किट में लॉन्च किया हैं|
company ने अपने नये स्पेशल एडिशन को multi color में लॉन्च किया हैं| नए smartphone में पहली बार तीन कलर में लॉन्च किया हैं- जिसमें Nothing ऑडियो प्रोडक्ट्स से रेड, ईयर (A) से Yellow और पिछले महीने लॉन्च किया गया (2A) का Blue भी शामिल है।
Nothing Phone (2a) की अधिक जानकारी…..
Brightest: डिसप्ले
Nothing Phone (2a) में स्पेशल एडिशन में पुराने models की ही तरह 6.7-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। company ने इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया हैं और इसके साथ फ़ोन में 1300 निट्स पीक brightness और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया हैं।
Unique: डिजाईन
Nothing Phone (2a) में स्पेशल एडिशन में company ने अपने unique design concept को जारी रखा हैं | और इसी डिजाईन के कारण अन्य फ़ोन से अलग पहचान बनाई हैं| Nothing Phone (2a) में स्पेशल एडिशन की डिजाईन में company ने पहली बार 3 कलर का concept उपयोग में लिया हैं जिससे यह दिखने में और भी सुन्दर लग रहा हैं, जिससे फ़ोन यूज़र्स को खासा पसंद आ रहा हैं|
Good: प्रोसेसर
Nothing Phone (2a) स्पेशल एडिशन में MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट दिया गया है। processor ने फ़ोन को और भी ताकतवर बना दिया हैं|
Quality: कैमरा
Nothing Phone (2a) स्पेशल एडिशन में फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छा कैमरा दिया गया हैं| company ने फ़ोन में OIS + EIS के साथ 50MP का Primary camera और 50MP का Ultra wide camera भी दिया गया हैं|
Strong: बैटरी
Company ने यूज़र्स के टाइम का ध्यान रखते हुआ Nothing Phone (2a) स्पेशल एडिशन में बड़ी बैटरी दी हैं| smartphone में 5000mAH की बैटरी दी गई हैं| और साथ में इसमें फ़ास्ट चार्ज के लिए 45W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया हैं|
Satisfied: स्टोरेज
Nothing Phone (2a) स्पेशल एडिशन में company ने स्टोरेज को भी अधिक किया हैं| company ने smartphone में सिर्फ एक विकल्प ही दिया हैं- 12GB RAM +256GB Storage|
आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
यह भी पढ़े:
iPhone v/s Android : कोनसा हैं ज्यादा बेहतर ?
Realme C63 वॉटरप्रूफ स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत जानकर उड़ेंगे आपके होश!!
Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India: नए फीचर से भरपूर शानदार Samsung का यह फ़ोन