iPhone v/s Android फ़ोन की विश्व में सबसे तीखी बहस छिड़ी हुई हैं| सबके अपने अपने पसंदीदा फ़ोन पर अलग-अलग विचार है कोई iPhone को बेहतर मानता हैं अगर आप नया smartphone लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास मार्किट में दो विकल्प देखने को मिलते हैं- iPhone v/s Android: कोनसा हैं ज्यादा बेहतर ? | और इन्ही के कारण हर यूजर को फ़ोन लेने में ज्यादा परेशानी भी होती हैं की कोनसा फ़ोन उसे लेना चाहिऐ और कोनसा नही?
आइये जानते हैं iPhone और Android में अंतर:-
iPhone v/s Android – Hardware: एंड्राइड के पास ज्यादा विकल्प
एक अच्छी तरह से भरे बाजार की तरह, Android में हार्डवेयर विकल्पों की बहुत बड़ी श्रृंखला है। Budget Friendly फोन से लेकर फीचर-पैक फ्लैगशिप तक, हर ज़रूरत के हिसाब से फ़ोन उपलब्ध है। Samsung, Google Pixel, OnePlus और Motorola जैसे company डिज़ाइन, स्क्रीन साइज़ और कार्यक्षमता प्रदान करते हैं।
दूसरी तरफ iPhone ने अपने हार्डवेयर पर अच्छी पकड़ बनाए रखी है। iPhone अपने डिज़ाइन और प्रीमियम quality के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं। हालाँकि, स्क्रीन साइज़, रिफ्रेश रेट और एक्सपेंडेबल स्टोरेज जैसी सुविधाओं के मामले में iPhone पास विकल्प कम हैं|
iPhone: युवाओं की पहली पसंद
वर्तमान समय में iPhone युवाओ की पहली पसंद बन गया हैं| युवा एंड्राइड से दुरी बना रहे है इसके पीछे भी कई वजह हैं| आज का युवा iPhone को समाज के सामने दिखावे का जरिया बन रहा हैं| आज के समय में हर कोई iPhone लेना चाहता हैं| iPhone में प्रीमियम फीचर्स दिए जाते हैं, इस वजह से भी लोगों को काफी पसंद आते हैं| powerful प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले और Gaming सुविधाओं पर ध्यान देने के साथ, कई Android फ्लैगशिप अब युवाओं की मांग के मामले में iPhone को टक्कर दे रहे हैं|
iPhone : बेहतर सुरक्षा
हर स्मार्टफ़ोन यूज़र के लिए सुरक्षा एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है। Android की मुकाबले iPhone में मैलवेयर संक्रमण का जोखिम कम है, जहाँ एंड्राइड में Play Store के बाहर से ऐप इंस्टॉल हो सकते हैं परन्तु iPhone में कवर उसके App Store से ही ऐप इंस्टॉल हो सकते हैं| iPhone को एंड्राइड कि तुलना में ज्यादा बेहतर माना गया हैं क्युकी iPhone में Third party को यूजर की permission के बिना Access नही देता हैं| जबकि इसके विपरीत एंड्राइड में Third Party का Access आसानी से मिल जाता हैं|
Camera: किंग
iPhone और Android दोनों में ही बेहतरीन कैमरे हैं। परन्तु iPhone को इस्तेमाल में आसानी और लगातार बेहतरीन quality के लिए जाना जाता है। कई Android बेहतरीन हार्डवेयर स्पेक्स और ज़्यादा कैमरा मोड दिए गए हैं, लेकिन फिर भी iPhone हमेशा से ही कैमरे के लिए आगे रहा हैं| एंड्राइड में कई सुधर के बावजूद आज भी फोटो के शोकिन लोगो के लिए iPhone पहली पसंद बना हुआ हैं|
Battery: पॉवर
iPhone v/s Android दोनों में ही अच्छी बैटरी लाइफ हैं| लेकिन युसर्स के अनुसार iPhone में बैटरी लाइफ एंड्राइड की तुलना में थोड़ी सी कम मणि जाती है|और इसका एक बड़ा कारण यह भी है की अन्द्रिड में हम बैटरी के लिए बहुत सरे विकल्प है पर इसके विपरीत iPhone में कम विकल्प मिलते हैं|
आख़िरकार, चुनाव आप ही करे और अपनी आवश्यकता के अनुसार ख़रीदे|
iPhone v/s Android के इस युद्ध में किसी एक को विजेता नही कहा जा सकता क्युकी सभी अपनी-अपनी जगह विजेता हैं|
आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
यह भी पढ़े:
Realme C63 वॉटरप्रूफ स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत जानकर उड़ेंगे आपके होश!!
Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India: नए फीचर से भरपूर शानदार Samsung का यह फ़ोन
Nothing Phone 2a Leaked Features: इन दमदार फीचर्स के साथ जल्द लांच होगा Nothing का नया फ़ोन!