Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India: नए फीचर से भरपूर शानदार Samsung का यह फ़ोन

Devanshu Gehlot
5 Min Read
Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra Update: सैमसंग ने अपने फ़ोन से हमेसा ही दुनिया के मार्केट्स में धूम मचाई हैं | company ने इसी साल के शुरुआत में अपने इस फ़ोन को ग्राहकों के सामने पेश किया |  कंपनी ने इसे दुनिया का पहला AI फोन कहा है

Samsung Galaxy S23 ultra 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.80-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है (QHD+) है। डिस्प्ले में कई गोरिल्ला ग्लास आरमोर प्रकार के प्रोटेक्शन भी दिया गया हैं। सैमसंग Galaxy S24 Ultra फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। जिससे यह फ़ोन smart के साथ-साथ strong भी बनाया गया हैं |

Samsung Galaxy S24 Ultra की अधिक जानकारी इस प्रकार हैं:-

डिजाइन : Strong टाइटेनियम

फ़ोन के डिजाईन की बात करे तो company ने इसमें बदलाव नहीं के बराबर ही किया हे क्युकी फोन का डिजाइन पुराने मॉडल Galaxy S22 Ultra और Galaxy S23 Ultra के समान ही रखा हैं| और पहले की जगह ही पेन को भी रखा गया है|  मगर Samsung Galaxy S24 Ultra में company ने इसके बॉडी में ग्लास की जगह टाइटेनियम का उपयोग किया है| titanium वजन में हल्का हैं परन्तु इसे बहुत मजबूत माना जाता है, जो इस फ़ोन को Fine Look देता हैं|

In Build: AI(Artificial Intelligence)

Samsung Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने दुनिया का पहला AI फोन कहा है और इसमें हर सेगमेंट में कुछ शानदार AI फीचर्स दिए गए हैं, जैसे- कम्युनिकेशन की बात करें तो यहां आपको लाइव ट्रांसलेशन जैसा फीचर मिल जाता है और रियल टाइम ट्रांसलेशन कर देता है। वहीं Image में भी आपको एआई एडिट का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जहां आप न सिर्फ Image को में किसी ऑब्जेक्ट को स्मार्टली कट कर सकते हैं, बल्कि ऑब्जेक्ट को मूव, एंगल भी बदल सकते हैं|

Camera: शानदार

Samsung galaxy S24 Ultra में कैमरा क्वालिटी शानदार दी गई हैं| इसका मेन कैमरा 200MP का हैं|  यह सेंसर वाइड एंगल सपोर्ट करता है। मेन कैमरे के साथ PDAF, Laser AF और OIS भी उपलब्ध है। वहीं दूसरा 12 MP का है, जो Ultra-Wide Angle लेंस है। इसके अलावा, तीसरा कैमरा 50MP का है, जो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है और यह f/3.4 अपर्चर के साथ आता है।

Powerful: बैटरी

Samsung Galaxy S24 Ultra में बैटरी एक्सपीरियंस कुछ मिला-जुला रहा। कंपनी ने इसे 5,000 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया है और यह 45 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसके साथ ही कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। जहां आप 15 वॉट तक के चार्जर का उपयोग कर सकते हैं। फोन बॉक्स के साथ एडाप्टर उपलब्ध नहीं है।

High: परफॉरमेंस

Samsung Galaxy S24 Ultra में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिप है| यह चिप न सिर्फ आपके रोज़ के कामों को आसानी से संभालेगा, बल्कि हाई ग्राफिक्स वाले Game भी बिना किसी दिक्कत के चलाएगा| फोन में अब पहले से 1.9 गुना बड़ा कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे यह फ़ोन को गर्म होने से बचाएगा| यानी आप बिना किसी रुकावट के “Asphalt 9”, “Battlegrounds Mobile India” जैसे भारी गेम लंबे समय तक खेल सकते हैं| यह फोन Android 14 पर आधारित One UI 6.1 के साथ आता है|

Advance: कनेक्टिविटी

Samsung Galaxy S24 Ultra में आपको लगभग सभी Advance कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं। यह फोन डुअल सिम 5जी के साथ ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट करता है। वहीं इसमें वाईफाई 2.5GHz(गीगाहर्ट्ज) के साथ 5 GHz(गीगाहर्ट्ज) और 6 GHz(गीगाहर्ट्ज) बैंड के साथ Wi-Fi 7 भी सपोर्ट है।

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़े:

इस तारीख को Market में लॉन्च होगा LAVA YUVA 5G, मौका हाथ से ना निकल जाए

Vivo V40 Price in India: सिर्फ इतने में मिलेगा Vivo का ये कमाल का फ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स!

Honor Magic 6 Pro Specification, Price in India: Honor के इस फ़ोन में मिल रहे हैं iPhone जैसे फीचर्स, पढ़े पूरी डिटेल्स!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment