Honor Magic 6 Pro Specification, Price in India: Honor के इस फ़ोन में मिल रहे हैं iPhone जैसे फीचर्स, पढ़े पूरी डिटेल्स!

akbtimes.com
5 Min Read

Honor Magic 6 Pro Specification: टेक की दुनिया में हर महीने मोबाइल फ़ोन कम्पनीज अपने नए फ़ोन लांच करती रहती हैं, जिसके बारे में कभी कभी अधिक लोगो को जानकारी नहीं हो पाती हैं। अब ऐसे ही चीन की मोबाइल फ़ोन कंपनी Honor अपना नया फ़ोन लांच करने के प्लान में हैं, हॉनर के इस मोबाइल फ़ोन का बहुत लोगो को काफी देर से इंतज़ार था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Honor China की एक मशहूर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, कम्पनी Honor Magic 6 Pro जैसे फ्लैगशिप फोन को चीन के बाज़ार में 10 जनवरी को लांच करेगी, इसलिए आज हम इस आर्टिकल में Honor Magic 6 Pro Launch Date in India, स्पेसिफिकेशन और Honor Magic 6 Pro Price in India के बारे में बात करेंगे।

Honor Magic 6 Pro Specification
Honor Magic 6 Pro Specification

Honor Magic 6 Pro Specification

रिपोर्ट्स के अनुसार Honor कंपनी का ये नया फ़ोन अब तक का इनका सबसे पावरफुल फ़ोन साबित हो सकता हैं। आपको बता दें कि यह फ़ोन Android v14 के साथ आएगा, इसमें अब तक का सबसे पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 का चिपसेट दिया जायेगा, साथ ही इसमें 12GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिल जायेगा।

Honor Magic 6 Pro Specification के बारे में पूरी डिटेल हमने नीचे टेबल द्वारा दी हुई हैं।

ComponentSpecifications
Display6.81-inch OLED Display with 1440 x 2560px resolution, 431 ppi
Refresh Rate144Hz
Brightness2000 Nits
RAM12 GB
Storage256 GB UFS 4.0
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
FingerprintOn-Screen Fingerprint Sensor
CPUOcta-core (3.2 GHz, Single-core Cortex X3 + 2.8 GHz Quad-core Cortex A715 + 2 GHz Tri-core Cortex A510)
GPUAdreno 740
Launch DateUnofficial: February 28, 2024
Rear CameraTriple Camera Setup: 50 MP + 50 MP + 160 MP
Front Camera16MP Wide-Angle
Battery5500 mAh
Charger67W Fast Charger
Weight185g
ColorsSilver, Blue, Green, Orange
Connectivity5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
SensorsFingerprint Sensor, Light, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope
PriceExpected: ₹111,990
Honor Magic 6 Pro Specification

Honor Magic 6 Pro Camera

भारत में जब भी कोई फ़ोन खरीदने जाता हैं तो वो फ़ोन के कैमरा को जरूर देखता हैं तो हम आपको बता दें कि इस फ़ोन में तगड़ा कैमरा सेटअप आपको मिल जायेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 160MP का पेरिस्कोप कैमरा मिल जायेगा।

इसके आलावा इसमें आपको कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिल जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें ड्यूल कैमरा मिलेगा जो की 16MP के Main Camera के साथ आएगा।

Honor Magic 6 Pro Launch Date in India

Honor कंपनी इस फ़ोन को चीन मार्किट में 10 जनवरी को लांच करने जा रही हैं, वही रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस फ़ोन को भारत में 28 फरवरी 2024 को लांच कर सकती हैं।

Honor Magic 6 Pro Price in India

Honor Magic 6 Pro फ़ोन को पहले चीनी स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लांच किया जायेगा, पर फिलहाल अभी तक कंपनी की तरफ से इसके कीमत को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आयी हैं। लेकिन टेक्नोलॉजी जगत के लोकप्रिय वेबसाइट 91Mobiles का दावा है, की भारत में इसकी कीमत लगभग ₹111,990 तक हो सकती हैं।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Honor Magic 6 Pro Specification और Honor Magic 6 Pro Price in India के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इस फ़ोन के बारे में डिटेल्स मिल जाए। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए akbtimes.com के साथ जुड़े रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment