Dengue Fever : कारण, लक्षण, बचाव, और इलाज

Bhoomi Borana
5 Min Read
Dengue

Dengue एक ऐसा viral infection है जो की मच्छर के काटने से होता है ।

Dengue एक ऐसा viral infection है जो की मच्छर के काटने से होता है ।

क्या है Dengue??

यह एक ऐसा  infection है जो की Aedes Species मच्छर के काटने से होता है जिससे dengue fever आता है । यह infection एक इंसान से दूसरे इंसान में मच्छर के through फैलता है । इसे bone break Fever भी कहा जाता है क्योंकि इस बुख़ार  में हड्डियों में दर्द  रहता है ।

Dengue होने पर सबसे पहले लक्षण ।

यह ऐसा infection है जो  शरीर में तो होता  है लेकिन इसके लक्षण दिखाई नहीं देते  शुरुआती दौर में लेकिन जब दिखाई देते हैं तो कुछ आम लक्षण यह है :

  • तेज़ बुख़ार 
  • सिरदर्द
  • हड्डियों में दर्द
  • उल्टी होने 

ज़्यादातर यह  infection 1-2 हफ्तों में ठीक हो जाता है लेकिन कई बार यह infection इतना फैल जाता है कि hospital में admit  भी होना पड़ सकता है लंबे समय तक । जिस मच्छर के  कारण यह infection फैलता है वो मच्छर ख़ास तौर पर  साफ़ पानी में और जमे हुए पानी  में  पैदा होते है जैसे की गमले में   , घर के  किसी कोने में, सड़को पर  गड्ढों में, टायर में । 

Dengue का इलाज कैसे करें ?

इसका का कोई ख़ास इलाज नहीं है आम तौर पर  यह fever अपने आप ही ठीक हो जाता है 7 दिनों में  लेकिन अगर यह Fever हफ़्ते भर  में ठीक नहीं हो तो Dr. से ज़रूर consult करें । इसमें blood test किया  जाता है जिससे की present antibodies का पीटीए लगा सके फिर medicine के द्वारा proper treatment दिया जाता है ।

Dengue से जल्दी ठीक होने के लिए क्या खाना चाहिए ?

  • पपीते के पत्ते :  इस fever में body की platelets कम हो जाती है । पपीते के पत्ते का juice पीने से platelets number बढ़ जाते है जिससे की fever जल्दी ठीक हो जाता है । तो अगर किसी को dengue  हो तो उससे पपीते के पत्तो का juice ज़रूर पिलायें ।
  • Broccoli : platelets का count vitamin K की पूर्ति से बढ़ता है जो की present होता है broccoli में । तो broccoli कच्ची या उबाल कर  “खायें ।
  • नारियल पानी : नारियल पानी एक बहुत ही अच्छा ज़रिया है dengue fever को ठीक करने का जैसा कि बुख़ार में इंसान ज़्यादा कुछ खा नहीं पाता तो नारियल पानी पीकर वह जल्दी ठीक हो सकता है |

कौन से मच्छर के डंक से DENGUE फैलता है ??

आम तौर पर DENGUE infected मच्छर के काटने से फैलता है | जिस मच्छर कि वजह से यह फैलता है वो है AEDES SPECIES MOSQUITOES | ZIKA और CHIKUNGUNYA भी इसी virus से फैलता है | यह मच्छर जमे हुए पानी में खुद अंडें देते है जैसे गमले में, बाल्टी में, flower pot में, | यह मच्छर इंसानों के आस-पास ही रहते है ताकि ये मौका मिलते ही काट सके |

यह हमारे घर के अन्दर और बाहर दोनों जगह रहते है | ये वक़्त नहीं देखते दिन हो या रात कभी भी काट  सकते है | एक मच्छर dengue virus से संक्रमित तब होता है जब वो किसी ऐसे इंसान को काट लें जिसको पहले से ही dengue हो, तब वो dengue infected मच्छर बन जाता है जो दूसरों में dengue फैलता है |

क्या होगा अगर किसी गर्भवती को DENGUE हो जाए तो ??? 

होने वाले बच्चे  के लिए यह बहुत ही खतरनाक या जानलेवा हो सकता है अगर किसी गर्भवती महिला को यह VIRUS है तो, क्योंकि यह virus  माँ से बच्चे में ज़रूर फैलेगा |इससे बच्चे को काफी पीड़ा हो सकती है जैसे वज़न कम होना, वक़्त से पहेल जन्म, या जान भी जा सकती है जन्म के बाद | जन्म के बाद भी अगर माँ को dengue है तो बच्चे को भी हो सकता है feeding के through |

यह भी पढ़े :

SKIN CARE : गर्मियों में इन TIPS को FOLLOW कर SKIN को बनाएं GLASS SKIN …..

Facial Hair रोक रहे है SHINY GLOW को …..

फटी एड़ियों को कहें bye :- इन नुस्खों से soft और सुंदर  एड़ियों को कहें hii!!!!

HEALTHY DIET : इस JUNK FOOD के ज़माने में अपनाए HEALTHY DIET और रहें स्वस्थ!!!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment