Water Heating machine अब सर्दियों में गर्म पानी की टेंशन खत्म,500 से 1600 तक ब्रांडेड

akbtimes.com
6 Min Read
Water Heating machine

Water Heating machine सर्दी का मौसम आते ही घर की टंकी का पानी ठंडा पड़ने लगता है | सुबह-सुबह या रात को नहाने के लिए तो पानी का तापमान और भी कम हो जाता है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए गर्म पानी की जरूरत होती है | जैसा कि हम जानते है ठंड का आगाज़ हो गया है और अब लोगों ने भी इसकी तैयारी करनी शुरू कर दी है | अब ऐसा मौसम आ गया है, जिसमें ठंडे पानी से नहाना किसी आफत से कम नहीं ! इसलिए अब लोग गर्म पानी से नहाने लगे हैं |

Water Heating machine

जिनके पास गीज़र है, उनका काम तो आसानी से हो जाता है | लेकिन कुछ लोगों को स्टोव पर पानी गर्म करना पड़ता है | लेकिन यह काम काफी परेशानी और मेहनत वाला होता है. इसके अलावा, गैस की खपत भी बढ़ जाती है.ऐसे में कुछ लोग तो गीज़र खरीदने की सोच रहे होंगे, मगर कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ज़्यादा खर्च नहीं करना होता है. तो अगर आप भी कम खर्च में गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपके लिए काफी सही solution लाए हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे Water Heating machine के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 500 रुपये से महज ₹1600 में ही हैं | यानी गर्म पानी का सस्ता जुगाड़ |

NOVA Submersible NIH 426

NOVA Submersible NIH 426 इंस्टेंट Heat 1500 W Immersion हीटर रॉड को 500 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये रॉड एक स्टाइलिश ऑरेंज प्लास्टिक बॉडी और एक पावरफुल हीटिंग एलिमेंट है.

Long Way LWIR01 शॉक प्रूफ इमर्शन हीटर रॉड

Long Way LWIR01 शॉक प्रूफ इमर्शन हीटर रॉड को 399 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें कॉपर का हीटिंग एलिमेंट है. ये 1500W के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि ये शॉक प्रूफ है. यानी कि इससे करंट लगने का खतरा नहीं रहता है.

Water Heating machine BAJAJ वाटरप्रूफ शॉक प्रूफ इमर्शन हीटर रॉड

BAJAJ वाटरप्रूफ शॉक प्रूफ इमर्शन हीटर रॉड को 600 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये हीटिंग रॉड 1000W के साथ आता है. सिक्योरिटी और लॉन्ग लाइफ के लिए वॉटर प्रूफ प्लेटेड हीटिंग एलिमेंट मिलता है, जो जंग से सुरक्षा प्रदान करता है.  झटके और जंग से बचाने के लिए इसपर प्लास्टिक हैंडल मिलता है |

Fortay 100L इंस्टेंट वाटर गीजर,

Fortay 100L इंस्टेंट वाटर गीजर, सर्दी के मौसम में गर्म पानी का आनंद लेने का एक बेहतरीन option है. यह गीजर online 20% तक की छूट पर available है, जिससे आप इसे मात्र ₹1,599 में खरीद सकते हैं | यह गीजर देखने में बिलकुल नल की तरह लगता है, जिससे इसे अपने बाथरूम या किचन में आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है. इसमें LED डिजिटल डिस्प्ले फास्ट इलेक्ट्रिक फॉसेट मिलता है, जो आपको पानी के तापमान को आसानी से कंट्रोल करने की अनुमति देता है, इसमें ब्रास बॉडी मिलती है |

Qawachh इंस्टेंट इलेक्ट्रिक हीटिंग वाटर हीटर

Qawachh इंस्टेंट इलेक्ट्रिक हीटिंग वाटर हीटर, एक ऐसा वाटर टैप है जो आपके बाथरूम और किचन दोनों के लिए एकदम सही है. यह वाटर टैप online shopping apps पर 73% की छूट पर उपलब्ध है, जिससे आप इसे मात्र ₹1,599 में खरीद सकते हैं. पहली नजर में आपको लगेगा ये एक नल है, लेकिन यह एक powerful इंस्टेंट हीटर है जो पानी को तुरंत गर्म कर देता है. इस वाटर टैप की बॉडी ब्रास की है, जो इसे टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाला बनाती है |

NEXOMS इंस्टेंट हीटिंग वाटर टैप

NEXOMS इंस्टेंट हीटिंग वाटर टैप, एक ऐसा नल है जो आपके बाथरूम या किचन को तुरंत गर्म पानी प्रदान कर सकता है. यह नल online shopping apps पर 29% की छूट पर available है, जिससे आप इसे मात्र ₹2,699 में खरीद सकते हैं. यह नल वाल माउंटेड है, जिसका अर्थ है कि इसे दीवार पर आसानी से लगाया जा सकता है | इसका डिजाइन बिलकुल नल की तरह है, जिससे इसे अपने बाथरूम या किचन में आसानी से फिट किया जा सकता है |

ये भी पढ़े

6 Business Ideas: घर बैठे महिलाएं भी कर सकती है बिजनेस,आईए जानते हैं कैसे ?

Types of Business और इन Business के क्या फायदे हो सकते हैं? और इनको कैसे किया जा सकता है?

Blogging क्या है? और इससे पैसे कैसे कमा सकते है,आईए जानते हैं!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment