Types of Business और इन Business के क्या फायदे हो सकते हैं? और इनको कैसे किया जा सकता है?

akbtimes.com
7 Min Read

वैसे तो Business कई तरीके के होते हैं पर इस Business के भी कुछ प्रकार होते हैं आज हम जानेंगे कि यह कौन से Business के प्रकार है और उनके क्या फायदे हो सकते हैं आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यह भी जान पाएंगे कि आपको किसी Business में अपना इन्वेस्टमेंट करना है और अपना Business कैसे स्टार्ट करना है और आपको किस फील्ड में Business स्टार्ट करना है आईए जानते हैं विस्तार से

Types of Business and what can be the benefits of these Businesses!

Types of Business और इन Business के फायदे

1.Types of Business Manufacturing Business

किसी भी प्रोडक्ट को खुद बनाकर बेचना ही मैन्युफैक्चरिंग Business कहलाता है इस Business को स्टार्ट करने के लिए आपके पास कहीं सारे सम्मान मशीन है और उत्पादन होना चाहिए इस Business को सफल करने के लिए आपके पास मार्केट का भी पूरा ज्ञान होना चाहिए कि अभी मार्केट में किस चीज की ज्यादा जरूरत है कौन सी चीज ट्रेंड में चल रही है इस इन बातों का आपको पूरा ज्ञान होना चाहिए।

मैन्युफैक्चरिंग Business को हम कैसे सफल बना सकते हैं

आपको हमेशा ऐसी चीजों की मैन्युफैक्चरिंग करनी होगी जो कि अभी ट्रेंड में चल रही है जिनकी मार्केट में ज्यादा जरूरत हो। हमेशा प्रोडक्ट की क्वालिटी बेस्ट ही चुने जिससे कि लोग आपको आगे और इसी प्रोडक्ट को बनाने के लिए पैसे दे जिससे आपका प्रॉफिट हो। प्रोडक्ट हमेशा ऐसा होना चाहिए जिससे लोग बार-बार इस्तेमाल करें।

मैन्युफैक्चरिंग Business के फायदे

इसमें प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करना आपके हाथ में होती है मार्केट में जिस तरह का डिमांड होगा उसके अनुसार प्रोडक्ट बना सकते हैं।इसमें प्रोडक्ट की क्वॉलिटी आपके कंट्रोल में होती है।प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करके उसमे अपने अनुसार मार्जिन लगा कर अधिक प्रॉफिट कमा सकते हैं। इसमें जरुरी नही की आप ही अपना प्रोडक्ट मार्केट में बेचें अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा होगा तो डिस्ट्रीब्यूटर भी आपका प्रोडक्ट सीधे रिटेलर तक पहुंचा सकता है।

2. Types of Business Franchise Business

इस Business का मतलब है आपको किसी बड़ी दुकान या बड़ी Business की फ्रेंचाइजी लेकर उसे अपने नाम से स्टार्ट करना होता है। जैसे McDonald’s swiggy KFC यह ऐसी कंपनी है जो अपनी फ्रेंचाइजी देने के लिए तैयार है।

फ्रेंचाइजी Business के क्या फायदे हो सकते हैं

आप किसी बड़े कंपनी के नाम पर अपना Business कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना ब्रांड बनाने की जरुरत नही पड़ती वो खुद पहले से ही एक ब्रांड होते हैं।इसमें आपको अपना मार्केट बनाने की जरुरत नही जिस कंपनी का आप फ्रेंचाइज ले रहे है वे खुद मार्केटिंग करती हैं। पर इस Business के कई नुकसान भी है किसी भी बड़ी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए हमें बहुत बड़ी रकम अदा करनी पड़ती है और Business चलेगा या नहीं इसकी गारंटी भी हम नहीं ले सकते।

3. Types of Business Distribution Business

किसी भी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से सामान लेकर उसे समान को रिटेलर तक पहुंचाना ही डिस्ट्रीब्यूटर का काम होता है बड़ी कंपनी का एक डिस्ट्रीब्यूटर होता हैजो उसका सामान सीधे रिटेलर तक पहुंचाता है। एक सफल डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपको ऐसा प्रोडक्ट खोजना होगा जिसका आपके एरिया में बहुत डिमांड हो और वो प्रोडक्ट बहुत कम मिलता हो उसे आप आपने एरिया तक पहुंचा सकते हैं।

Distribute business के क्या फायदे हो सकते है

आप किसी भी बड़ी कंपनी से माल मंगवा कर किसी भी छोटी रिटेलर की शॉप में उसे भेज सकते हैं उसे आपको काफी प्रॉफिट भी हो सकता है और आपको सिर्फ रिटेलर के साथ दिल करनी है कस्टमर के साथ नहीं कस्टमर से डील खुद रिटेलर करेगा।

डिस्ट्रीब्यूशन Business के नुकसान भी हो सकते हैं इसका यह सबसे बड़ा नुकसान है कि जब आप ज्यादा से ज्यादा रिटेलर को अपना सामान बेच पे आपका कनेक्शन भी रिटेलर्स से अच्छा होना चाहिए।

4. Types of Business Retailer Business

रिटेलर का काम सिर्फ डिस्ट्रीब्यूटर और मैन्युफैक्चरिंग से सामान लेकर सीधा ग्राहकों को बेचना होता है। इस Business में आपको ग्राहकों के साथ डील करनी पड़ती है अगर आपका सामान खराब या एक्सपायर हो सकता हो जाता है तो आप अपना सामान वापस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को दे सकते हैं।

रिटेलर Business के क्या फायदे हो सकते हैं

आपके ग्राहकों को जीतना जरुरत होगा उसके हिसाब से आप आपने स्टोर या दुकान में सामान रख सकते हैं रिटेल Business में आप दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली सभी प्रकार के सामान बेंच सकते हैं।

5. Types of Business Service business

सर्विस Business में आपको कोई प्रोडक्ट नहीं बेचना होता है इसमें आप ग्राहकों को सर्विस देते है और उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं जैसे  ब्युटी पार्लर, सैलून, कार सर्विस सेंटर, मोबाइल रिपेयरिंग, मकान बनाने का काम, डिजाइनिंग जैसे  काम होते हैं जिसमे आप ग्राहकों को सर्विस देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

सर्विस Business के क्या फायदे हो सकते हैं

इसका यह सबसे बड़ा फायदा है कि आपको कोई प्रोडक्ट बनाना नहीं पड़ता आपको सिर्फ प्रोडक्ट को बेचना है और उसकी सर्विस देनी है और उसके बदले आपको ग्राहक पैसा देता है!

Blogging क्या है? और इससे पैसे कैसे कमा सकते है,आईए जानते हैं!

10000 से Start कर सकते हैं आप अपना business,कम लागत ज्यादा मुनाफे बनाने वाले Business

₹50 हजार लगाकर शुरू करें यह business, हर महीने होगा तगड़ा मुनाफ़ा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article