Sara Tendulkar भी हुई A.I. का शिकार; Shubman Gill के साथ अपनी फोटो को देखकर भड़की Sara Tendulkar !

akbtimes.com
2 Min Read
Sara Tendulkar also became a victim of AI

महान क्रिकेटर Sachin Tendulkar की बेटी Sara Tendulkar भी हुई डुप्लीकेट एडिटिंग फोटो का शिकार। उसकी फोटो को छेड़छाड़ कर गलत तरीके से फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया। यह फोटो Sara Tendulkar ने अपने भाई के साथ खिंचवाई थी लेकिन सोशल मीडिया पर किसी ने उसके भाई अर्जुन तेंदुलकर का फोटो हटाकर Shubman Gill का फोटो एडिट कर दिया। और वह फोटो बहुत वायरल हो गया। इसके बाद न्यूज़ वायरल होने लगी की Sara Tendulkar शुभम गिल को डेट कर रही है इन सभी न्यूज़ को देखते हुए Sara Tendulkar ने चुप्पी तोडी और Sara Tendulkar ने कहा कि;

Sara Tendulkar also became a victim of AI

Sara Tendulkar ने अपनी Instagram story पर लिखा कि

“सोशल मीडिया एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहां हम अपने दैनिक जीवन, सुख-दुख की गतिविधियों को दर्शाते हैं। इस तकनीक का दुरुपयोग करना सही बात नहीं है सोशल मीडिया एक एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म है। इस तकनीक का उपयोग करके आप लोगों में गलत भावना पैदा कर रहे हैं। यह हमें रियलिटी से दूर ले जाता है।”

क्या है यह A.I. तकनीक

यह एक ऐसी डुप्लीकेट तकनीक है जिसकी मदद से हम फोटोस और वीडियो का फेर बदल कर सकते हैं। इस तकनीक की मदद से आप दूसरे व्यक्ति की फोटो या वीडियो पर किसी और व्यक्ति की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं यह तकनीक किसी का भी चेहरा पूरी तरह बदल सकती है।

PM मोदी को भी नहीं छोड़ा इस तकनीक ने

A.I.  का इस्तेमाल करने वालों ने PM नरेंद्र मोदी को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने मोदी की गरबा खेलती हुई फोटो वायरल कर दी जबकि इस फोटो में कोई सच्चाई नहीं थी नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान इस पर चिंता जताई और कहा कि आई का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए नहीं होना चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment