World Cup Final में में शाहरुख खान चर्चा का कारण ये हे की शाहरुख खान आईसीसी वर्ल्ड कप मैच देखना जिस सीट पर बैठे थे उसी की कतार में बीसीसीआई के सचिव जय शाह दूसरी तरफ नामी हस्ती गायिका आशा भोसले भी मौजूद नजर आई इस दौरान एक ऐसी घटना घटित हुई जिसको देखकर सब हैरान रह गए. वह घटना यह थी कि आशा भोसले की चाय खत्म होने के बाद अपना वह अपना कप रखने के लिए इधर-उधर देख रही थी. इसी दौरान शाहरुख खान ने आशा भोसले से कप प्लेट लेकर साइड में बैठे स्टाफ को दे दिया. तमाम लोग सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं.
आरपीजी ग्रुप के अध्यक्ष हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने शाहरुख खान के वीडियो को अपने x handle पर Share करते हुए लिखा, ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले के दौरान दिल को सुकून देने वाला एकलौता दृश्य जो मैंने देखा, वो ये है…’ एक यूजर ने लिखा ‘इसे कहते हैं क्लास… अपने बुजुर्गों का सम्मान करना कोई शाहरुख खान से सीखे…’
World Cup Final में कौन कौन हस्तिया मैच देखने पहुंची
शाहरुख खान और उसकी पूरी फैमिली मैच देखने पहुंचे. इसी दौरान सिनेमाघर की काफी हस्तियां मैच देखने पहुंची. नरेंद्र मोदी और अमित शाह, रणवीर और दीपिका पादुकोण भी हौसला अफजाई के लिए मैच देखने शामिल हुए.