NETFLIX एक ENTERTAINMENT कि दुनिया |क्यों हो रहा है YOUTH WEB SERIES का दीवाना???NETFLIX रहता है TRENDING में……

Bhoomi Borana
5 Min Read
NETFLIX

ENTERTAINMENT कई तरीको से किया जा सकता है जिसका एक और मात्र है “WEB SERIES और NETFLIX” | इन कुछ शब्दों के पीछे है आज के time का सारा youth दीवाना , आइये आज इस article के माध्यम से जानतें है क्या है ये….

एक वक़्त ऐसा था जब लोगो को tv देखने का शौक होता था आज एक वक़्त है कि लोग tv को चोर्ड netflix पर shift हो गये हैं | netflix एक streaming server है जहाँ दुनिया भर कि सारी movies ,series upload होती है साथ ही हर भाषा में होती है ,और हर तरह के genre में होती है जैसे :- hollywood ,bollywood ,korean ,comedy etc …

NETFLIX क्या है ??

Netflix एक streaming platform है जहा user को subscription लेना पड़ता है series देखने के लिए , आप monthly  या yearly प्लान भी ले सकते है ,id  मिल जाने पर किसी भी device में  जैसे :- mobile , computer , laptop ,television में login कर के tv show , movies देख सकते हैं | यह बिना internet के काम नहीं करता |

सबसे ख़ास बात तो यह है कि इसपे content कि कोई कमी नहीं है , या अपने आप को इतना updated रखता है , मानो एक बार तोह आप देखते- देखते थक जाओगे लेकिन content ख़तम नहीं होगा ,आपके हर mood के हिसाब से काफी कुछ मिल जायेगा आपको देखने के लिए | Hollywood ,Hollywood जो सबसे आम genre है वो तो ईपे हैं है साथ ही Netflix खुद के original shows भी बनता है जिसको लोग काफी पसंद करते हैं देखना | और वो shows बहुत ही बेहतरीन और मनोरंजन से भरे हुए होते है | मज़े कि बात तो यह है कि एक subscription से कही लोग वो id login कर के Netflix का इस्तेमाला कर सकते हैं |

क्या होती  है ये NETFLIX WEB SERIES ??

जैसा कि नाम में ही series आ रहा है तो पता लग गया होगा कि इसके कही parts होंगे , एक series  के कुछ parts होते है जिन्हें season कहा जाता है | जिन shows में season और उनकी series हो उन्हें  netflix पर upload किआ जाता है | season में episodes  भी होतें है

| ये series normal tv show से अलग के साथ ही काफी लम्बी भी होती है | इसमें above 18 वाला content भी होता है इसलिए ये series tv पर या cinema hall में नहीं लगती और इनके लिए एक अलग platform बनाया गया है | ऐसी series के लिए netflix के अलावा भी कही OTT platforms है जैसे amazon prime video ,hotstar ,Zee5 , sony liv . 

गहराई से एक नज़र डालते हैं web series पर:-

  • HIGH QUALITY:- web series बनाने में काफी पैसा और म्हणत लगती हैं , इसकी quality , cinematography शानदार होती है | hollywood movies कि तरह visual effects और special effect इसमें भी देखने को मिलेंगे साथ ही इसका print बहुत ही hd होता है | 
  • कहानियों में दिखाई देगी VARIETY:- tv shows और bollywood मोविस के मुकाबले में web series कि  कहानियां कही तरह कि होती है , bold content भी cover किआ जाता है इसमें जो कि tv पर दिखाना possible नहीं है साथ ही allowed भी नहीं हैं साथ ही romance ,drama ,crime ,comedy ,thriller ,science fiction,horrow इस तरह कि लाखो variety मिल जाएगी 
  • REAL BASED STORIES :- कही कहानियां ऐसी भी होती है जो सत्य घटना पर आधारित होती है , लोगों के साथ हकीकत में वह बीत चुकी होती है ऐसी कहानियां भी यहाँ देखने को मिल जाती है | कुछ कहानियां हमारे आस -पास कि ज़िन्दगी से भी प्रेरित होती है 

नए कलाकारों कि ENTRY:-इस industry ने कही नए सितारों को जन्म दिया है और उनका career बना ने में मदद कि है , कलाकारों को मौका मिल रहा है web  series में काम करने क और खुद को एक नए रूप से represent करने का |

यह भी पढ़े:

क्या आपको भी लग चुकी है TAARAK MEHTA KA ULTA CHASMA देखने की आदत ?

Randeep Hooda ने मैतेई सामुदायिक रीति रिवाज से करी शादी: क्या है इस का इतिहास,और कैसे होती है वहां शादी!

क्या BIG BOSS लड़ाई झगड़ा दिखाकर ले रहा है audience से TRP??

Elvish Yadav Slap Viral Video: एलवीश यादव ने एक सख्श के मारा जोरदार थप्पड़, देखे वायरल वीडियो!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment