Elvish Yadav Slap Viral Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और Bigg Boss OTT सीजन 2 के विजेता एलवीश यादव को तो सभी जानते हैं, एलवीश यूट्यूब पर भी बहुत लोकप्रिय हैं और सोशल मीडिया पर इन्हे करोड़ो लोग फॉलो करते हैं। पर अभी एलवीश यादव से जुडी एक वीडियो खूब वायरल हो रही हैं, जिसके बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं।
हम आपको बता दें कि एलवीश यादव ने वायरल वीडियो में एक सख्श के ज़ोरदार थप्पड़ मारा हैं, जिसे देख के सभी लोग हैरान हो गए हैं। इसी कारण बहुत सारे लोग Elvish Yadav Slap Viral Video के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Elvish Yadav Slap Viral Video के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Elvish Yadav Slap Viral Video के बारे में पूरी डिटेल मिल सके।
Elvish Yadav Slap Viral Video की ये हैं सच्चाई
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमे देखा जा रहा हैं कि फेमस YouTuber Elvish Yadav ने रेस्टॉरेंट में एक सख्श के जोरदार थप्पड़ मारा हैं और थप्पड़ मारने के बाद एलवीश यादव वापस रेस्टॉरेंट के बाहर आ जाते हैं। आपको बता दें कि इस दौरान एलवीश के आस पास कई सारे लोग भी नज़र आ रहे हैं जो एलवीश को थप्पड़ मारते हुए देख रहे हैं।
WATCH – Elvish Yadav slaps a man at Jaipur restaurant, says he has no regrets: ‘Aisa hi hoon main’#ElvishYadav #ViralVideo pic.twitter.com/9gw55u6bSV
— TIMES NOW (@TimesNow) February 12, 2024
इसके साथ ही इस वायरल वीडियो में एलवीश यादव के साथ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं जो, जो उनके सुरक्षा के लिए तैनात किये गए हैं। इस समय ये वायरल वीडियो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम सभी प्लेटफार्म पर लोगो द्वारा खूब शेयर की जा रही हैं।
इस कारण एलवीश ने मारा था थप्पड़!
एलवीश यादव ने इस वायरल वीडियो के बाद सभी के सामने एक ऑडियो के जरिये अपनी बात रखी हैं कि रेस्टॉरेंट में उस सख्श ने उनके परिवार को गाली दी थी इसी कारण गुस्से में उन्होंने उसके थप्पड़ मारा था। एलवीश ने अपनी ऑडियो में कहा कि उनसे उनके परिवार के खिलाफ की बाते सुन नहीं होती हैं।
इसी कारण उन्होंने बिना सोचे समझे उस सख्श ने थप्पड़ मार दिया था और उसके बाद एलवीश रेस्टॉरेंट से बाहर आ गए थे, इसके ऊपर बहुत सारे लोगो ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी हैं कि जिसमे कुछ लोग कह रहे हैं कि एलवीश ने ये बिलकुल सही किया। तो कुछ लोग इसे एलवीश का घमंड कह रहे हैं, आपका इसपर क्या विचार हैं नीचे कमेंट में लिखे।
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Elvish Yadav Slap Viral Video के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Elvish Yadav Slap Viral Video के बारे में डिटेल मिल सके।
अन्य पोस्ट भी पढ़े: