क्या BIG BOSS लड़ाई झगड़ा दिखाकर ले रहा है audience से TRP??

Devanshu Gehlot
6 Min Read
BIG BOSS
BIG BOSS

इसमें कोई श़क नहीं है कि लोग BIG BOSS को देखना बेहद पसंद करते हैं न कि सिर्फ़ इसलिए कि यह पूरे साल में सिर्फ़ एक बार आता है बल्कि इसलिए भी क्योंकि इसमें लड़ाई झगड़ा है ।

BIG BOSS मानने वाली बात लग तो नहीं रही है  और कहने में भी अच्छा तो नहीं लग रहा है लेकिन लोगो को ऐसे shows पसंद आते हैं जिसमें सिर्फ़ लड़ाई झगड़ा ,violence  , abuse और यह सब हो और ताजुक की बात तो यह है कि makers ऐसा show बना भी रहे हैं और क्यों बना रहे हैं इसका उद्देश्य आज तक समझ नहीं आया है क्यों की कोई भी industry लोगों में violence तो promote नहीं करना चाहेगी तो इस show का उद्देश्य आज तक किसी को समझ नहीं आया है। big boss का नाम सुनते ही सबसे पहले jo शब्द दिमाग़ में आते हैं वो है footage, TRP, लड़ाई झगड़े ,प्यार ,Salman Khan, colors…. 

क्या है BIG BOSS ???

यह एक ऐसा show है जो  पिछले 17 सालों से चलता आ रहा है ,हर साल इसका एक season आता है और यह एक reality tv show है जो लोगो को बहुत entertain करता है । यह एक एसा show है जिसमें 17 – 18 लोगों को एक घर में रखा जाता है 145 दिनों तक ।

खाना, पीना , रहना , सोना सब कुछ वही पर होता है सब मिलकर  बारी – बारी  खाना बनाते है , साफ़ – सफ़ाई करते है और हफ़्ते भर के अनुसार राशन दिया जाता है big boss द्वारा । जैसा कि ये एक entertaining show है तो यहाँ राशन आसानी से नहीं मिलता कमाना पड़ता है , और task कर के अपनी टीम को विजेता बना कर कही सारी अच्छी चीज़े पा सकते है contestants ।

हफ़्ते में 2 दिन यानी saturday-sunday को show के host salman khan आकर contestants को game में आगे बढ़ने की advice देते है और कही बार contestants को डाँट भी लगा देते है उनके ग़लत बर्ताव पर । हर हफ़्ते एक सदस्य को big boss के घर से बेघर भी कर दिया जाता है ताकि big boss को अपने season का एक winner मिल सके। इस game में सादस्यों के बीच कही लड़ाई झगड़े होते है तो कुछ सदस्यों में बहुत ही गहरी दोस्ती भी हो जाती है , तो कही बार प्रेम कहानियाँ भी देखने को मिलती है ।

कौन जा सकता है big boss में ???

depend करता है makers के plan और ideas पर । हर season में अलग – अलग ideas रहते है , जैसे :- एक season में commoners ही आयें थे यानी आम जनता में से कुछ लोगो को चुना गया था । लेकिन ज़्यादा तर big boss में आते है celebrities , famous influencers , बड़े-बड़े youtubers और भी कही बड़ी और फेमस हस्तियाँ ।

कैसें चुनाव होता है Big Boss के contestants का??

select होने के लिए audience कुछ introduction videos बनाती है जिसमें वे ख़ुद की personality show करते है कि वे अपना game कैसे और किन-किन strategies के साथ खेलेंगे।

कहाँ देख सकते है Big Boss??

Big Boss colors channel पर पूरे हफ़्ते telecast होता है TV पर भी देख सकते हैं , और episodes JIOcinema पर भी upload होते है । subscription लेकर आप 24 hours की live footage भी देख सकते है कि सदस्य कब और क्या कर रहें है ।

BIG BOSS show कैसे शुरू हुआ ???

Big Boss show , dutch के एक reality show “big brother” से inspire होकर बनाया गया indian version में । इस show के producer है Endemol Shine India, viacom18 और disney hotstar network द्वारा ।

Winner  कैसा  चुना  जाता  है??

voting के आधार पर winner चुना जाता है ।nomination नाम की प्रक्रिया monday को की जाती है सदस्यों के बीच । और जो सदस्य task हार जाता है वह उस हफ़्ते घर से बेघर होने के किए nominate हो जाता है । voting lines पूरे हफ़्ते खुली रहती है , जानता अपने पसंदीदा सदस्य को vote कर के बचाती है पूरे season । और आख़िर में भी vote कर के अपने पसंदीदा सदस्य को विजेता बनाती है ।

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़े:

क्या आपको भी लग चुकी है TAARAK MEHTA KA ULTA CHASMA देखने की आदत ?

Sonu Sood DeepFake Video: स्टार अभिनेता सोनू सूद हुए DeepFake का शिकार, जाने पूरी डिटेल्स!

Bigg Boss; सना खान के घर से बेघर होने के बाद किए कई खुलासे! Bigg Boss की स्ट्रेटेजी का सना ने किया खुलासा!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment