DIGITAL MARKETING : सिर्फ एक FIELD ही नहीं बल्कि बन गया है PILLAR BUSINESS INDUSTRY का..

Bhoomi Borana
6 Min Read
DIGITAL MARKETING

Business industry अब हो गई निर्भर marketing industry पर | investment के बाद पहली ज़रुरत है digital marketing |  

Business industry अब हो गई निर्भर marketing industry पर | investment के बाद पहली ज़रुरत है digital marketing |  

DIGITAL MARKETING क्या है ???

जैसा कि हम सब जानते हैं अब ज़माना online का है और online MARKETING का ही दूसरा नाम है digital marketing…जहाँ business को brand बनाया जाता है और online platforms पर REPRESENT किआ जाता है |

DIGITAL MARKETING करवाना क्यों है ज़रूरी ??

यह व्यापारियों के लिए अपनी पहुंच बढ़ाने, ग्राहकों से जुड़ने और बिक्री बढ़ाने का एक आसान सा साधन बन गया है वैसे तो किसी भी प्रकार कि marketing आपके business को grow  करने में मदद कर सकती है |डिजिटल मार्केटिंग आपके ब्रांड को अधिक लोगों के सामने लाने में मदद करती  है, जिससे brand कि पहचान और यादगार क्षमता बढ़ती है।

बेहतर लीड जनरेशन: digital marketing रणनीतियां आपको अपनी websiteऔर social media  पेजों पर अधिक lead generate करने में मदद करती हैं,  लेकिन promotion भी वहीं किआ जाता  है जहाँ लोग होते है आपके business को देखने के लिए और वो मिलेंगे आपको online platforms पर | अभी का वक्त एसा हो गया है  कि लोग offline से ज्यादा online देखि चीज़ पर ज्यादा भरोसा करते है और उससे ज्यादा और जल्दी influence हो जाते है |इसमें online channels/ pages के ज़रिये marketing कि जाती है जैसे कि WEBSITE, instagram pages, facebook, you tube पर| digital marketing इसलिए भी ज़रूरी है क्यों कि यह आपको अपने target audience पोहचने में मदद करती है | 

आखिर DIGITAL MARKETING करवाता कौन है ??

Business कि दुनिया में digitally grow एक बहुत ही popular trend है जिसे हर business और brands follow कर रहे हैं |Startup हो या multinational company , सभी organization चाहती है high revenue और बनाना चाहती है अपनी brand value|और यह service उनको देते है digital marketers, जैसे अगर कोई  businessman है तो वो अपने business कि हर यूनिट नहीं देख सकता और  marketing जैसी  यूनिट को अच्छे  से संभालना और भी एक task है |

Marketing, branding, और advertising के लिए कही सारी media agency,और companies होती है जो यह services provide करवाती है |

क्या DIGITAL MARKETING को देखा जा सकता है as a business???

 Digital marketing business के लिए बहुत ही अच्छी field साबित हुई है | क्योंकि अभी इस industry का पीक time है growth का| ये  market में new भी है और कही लोग इसमें अपना career secure भी कर रहे हैं | digital marketing सिखाने के लिए कही सारी firms अपने यहाँ कुछ courses launch करती जीको आप लेकर सिख सकते हो और साथ ही उस्सी firm के साथ रह क्र ही internship के दौरान experience भी ले सकते हों उसके बाद खुदका काम शुरू कर सकते हो |

यह industry ख़ास तौर पर लडकियों के लिए है | यह कोई भी और किसी भी उम्र के लोग सीख सकते है इसमें कोई डिग्री कि ज़रुरत नहीं है | अगर आप fresher हो तो महीने के 30 हज़ार बहुत ही आराम से कम सकते हो , और अगर आप experience हो तोह फिर तोह कोई no. ही नहीं है , जितनी आपकी मेहनत उतनी आपकी कमाइओ.

इस काम में एक और फायदा यह भी है कि इसमें work from home कि facility हर बार आपके पास रहेगी और आपके साथ काम करने वालों के पास भी रहेगी , आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठ के यह काम कर सकते हो क्यों कि इसमें लगभग 90% काम computer , laptop , और phone से ही होता है |

DIGITAL MARKETING कैसे होती है ?? 

जैसे blog post, लेख, infographics और video बनाकर और वितरित करके दर्शकों को आकर्षित करना और उन्हें ग्राहकों में बदलना।

Paid advertising: Google Ads और Facebook Ads जैसे platformsका उपयोग करके लक्षित विज्ञापनों चलाकर विशिष्ट दर्शकों तक पहुंचना। instagram, facebook पर ad campaign चलवाना , reels shoot, gif, post, carousels और google management business को भी manage किया जाता है google पर reviews और ratings को भी manage करने का काम भी marketer का ही रहता है |

यह भी पढ़े :

SOCIAL MEDIA INFLUENCER : क्या आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं ?? आज ही शुरू करे Social Media Influencing…

MEHRANGARH FORT : आख़िर क्या कहानी है इस बेहद खूबसूरत और प्राचीन क़िले की ?? इसे श्रापित क्यों कहा जाता है ?

क्या आपको भी लग चुकी है TAARAK MEHTA KA ULTA CHASMA देखने की आदत ?

क्या BIG BOSS लड़ाई झगड़ा दिखाकर ले रहा है audience से TRP??

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment