Xiaomi 14 CIVI हुआ सिर्फ 42,999 रुपए में लॉन्च, जाने इसके features

Devanshu Gehlot
5 Min Read
Xiaomi 14 CIVI

Xiaomi ने CIVI सीरीज का पहला smartphone Xiaomi 14 CIVI भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया हैं| smartphone मिड रेंज प्राइस का हैं जिससे यह भारतीय यूज़र्स को भी काफी पसंद आ रहा हैं| फ़ोन में दमदार 50 megapixels का कैमरा दिया गया हैं| Smartphone लॉन्च के साथ ही मार्किट के बड़े-बड़े खिलाडी Samsung, oneplus को भी लहासी टक्कर मिल रही हैं|

Xiaomi 14 CIVI ने मार्किट में धूम मचा रखी हैं| smartphone में स्टोरेज के लिए दो variant दिए गए हैं- पहला 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और दुसरे variant में 12GB RAM के साथ 512GB का स्टोरेज दिया गया हैं| इसके साथ ही फ़ोन में 32 megapixels के dual camera सेटअप भी दिए गए हैं जिससे selfie को भी अच्छा बनाया जा सके|

Xiaomi 14 CIVI की पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार हैं:-

Display

Xiaomi 14 CIVI में लगे डिसप्ले को “Floating Quad-Curve Display” नाम दिया गया हैं, क्योकि इसके चारो कार्नर को curved कर दिया गया है जिससे फ़ोन का look और भी अच्छा हो गया हैं| Smartphone में 1236 x 2750 pixels का resolution दिया गया हैं और साथ ही इसमें gorilla glass का प्रोटेक्शन भी दिया गया हैं जिससे फ़ोन की स्क्रीन को ज्यादा सुरक्षा मिल सके| फ़ोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 nits की brightness भी दी गई हैं|

Xiaomi 14 CIVI

Processor

Xiaomi 14 CIVI में दमदार और शानदार latest Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 octa core processor दिया गया हैं| जिससे फ़ोन में multi tasking करने नमे आसानी हो सके और एक साथ कई सरे कामो को किया जा सके और इससे फ़ोन पर कोई लोड भी ना हो| processor के मामले में फ़ोन ने काफी बड़े फोंस को टक्कर दी हैं क्युकी इसमें latest वर्शन का processor दिया गया हैं|

Camera

Smartphone में फोटो लवर्स के लिए भी अच्छा option दिया गया हैं| फ़ोन में 50 megapixels का primary camera दिया गया हैं और साथ ही इसमें OIS support भी दिया गया हैं| दूसरा भी 50 megapixels का शानदार telephoto लेंस दिया गया हैं| और आखिर में 12 megapixels का ultrawide लेंस दिया गया हैं जो 112 डिग्री तक व्यू दे सकता हैं| फ़ोन में खास तरह का selfie कैमरा भी दिया गया हैं| इसमें AI dual सेटअप दिया गया हैं जिसमे 32 megapixels के दो लेंस दिए गए हैं|

Battery

Xiaomi 14 CIVI में बैटरी का भी खासा ध्यान रखा गया हैं| फ़ोन में 4700mAH की बड़ी बैटरी दी गई हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा समय तक फ़ोन से काम किया जा सके| smartphone को जल्द से जल्द चार्ज करने के लिए इसमें 67 watt का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया हैं, जिससे यूज़र्स के समय की बचत की जा सके|

Storage

Xiaomi 14 CIVI में स्टोरेज के लिए दो variant दिए गये हैं- पहले variant में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और दुसरे variant में 12GB RAM के साथ 512GB का स्टोरेज दिया गया हैं जिससे को यूज़र्स को स्टोरेज के लिए प्रॉब्लम ना हो और वाह ज्यादा से ज्यादा डाटा अपने फ़ोन में ही स्टोर कर सके use इसके लिए कोई दूसरा devise साथ लेकर ना चलना पड़े|

Other Features

इनके अलावा भी फ़ोन में काफी सारे features दिए गये हैं| फ़ोन में डिसप्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं| इसम Dolby Atmos भी दिया गया हैं जिससे ऑडियो आचे से सुना जा सके| फोन में dual 4G सिम, Wi-Fi जैसे भी कई सरे features दिए गए हैं|

Xiaomi 14 CIVI में शानदार Android 14 का operating system दिया गया हैं, जिससे यूज़र को हर नया चंगे सबसे पहले मिल सके और वह up to date रह सके|

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़े:

HMD 105 and HMD 110 लॉन्च, कीमत सिर्फ 999 रुपए

कहर ढाने आया Poco M6 4G, ब्रांड ने शेयर किया टीज़र

Vivo ने लॉन्च किया “Vivo X Fold 3 Pro” फोल्डेबल फ़ोन, कीमत जानकर होंगे हेरान!!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment