Vivo ने अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन Vivo X Fold 3 Pro को 6 जून को भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया हैं| इस साल का यह पहला फोल्डेबल फ़ोन(Foldable Phone) हैं, साल 2024 में अभी तक एक भी फोल्डेबल फ़ोन लॉन्च नहीं किया गया था|इसी के साथ ही company ने मार्किट में दमदार foldable फ़ोन लॉन्च कर दिया हैं|
Vivo X Fold 3 Pro में दमदार features दिए गये हैं| smartphone में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 chipset का processor दिया गया हैं| smartphone को लॉन्च के बाद ही काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा हैं, smartphone लॉन्च होते ही मार्किट में trend करने लग गया हैं| Vivo X Fold 3 Pro को मार्किट में अभी Samsung, और oneplus जेसे ब्रांड से भी competition होगा क्योकि ये company पहले से ही फोल्डेबल फ़ोन(Foldable Phone) लॉन्च कर चुकी हैं|
Vivo X Fold 3 Pro की Specifications:-
Processor
Vivo X Fold 3 Pro में latest क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट का दमदार processor दिया गया हैं| company ने फ़ोन में दिए गये processor से फ़ोन की speed और भी बढ़ गई हैं| Vivo X Fold 3 Pro में गेमिंग और multi tasking के लिए भी खासा support दिया गया हैं, जिससे कम जल्दी और आसानी से पुरे हिये जा सकते हैं| Vivo X Fold 3 Pro में latest operating सिस्टम Android 14 व OriginOS 4 के साथ भारतीय मार्किट में लॉन्च किया गया हैं|
Camera
Vivo X Fold 3 Pro में कैमरा पसंद करने वाले यूज़र्स का बहुत ध्यान रखा गया हैं| फोल्डेबल फ़ोन(Foldable Phone) में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं, फोटोग्राफी के लिए triple rear camera दिया गया हैं, जिसमे 50 megapixels का primary कैमरा, 50 megapixels का ultrawide एंगल लेंस और 64 megapixels का पेरिस्कोप लेंस दिया गया हैं| फोल्डेबल फ़ोन(Foldable Phone) में कवर डिसप्ले पर भी 32 megapixels का कैमरा और primary डिस्प्ले पर भी 32 megapixels का कैमरा मिलता हैं| फ़ोन कैमरा lovers को भी काफी पसंद आ रहा हैं क्युकी इसमें बड़ी स्क्रीन से फोटो खीचने में और भी आसानी हो जाती हैं
Display
Phone में कवर स्क्रीन 6.53 इंच की दी गई हैं, जिसका resolution 2480 x 2200 pixels दिया गया हैं| और Vivo X Fold 3 Pro में 8.03 inch का AMOLED डिसप्ले है, जिसकी resolution 2748 x 1172 pixels हैं| smartphone में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 4500 nits का शानदार brightness दी गई हैं|
Storage
Vivo X Fold 3 Pro स्टोरेज के मामले में भी बहुत अच्छा हैं, इसमें यूज़र्स के लिए 16GB RAM + 512GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया हैं| smartphone में company ने स्टोरेज के लिए सिर्फ एक ही variant लॉन्च किया हैं| ज्यादा storage से सारा डाटा स्टोर किया जा सकता हैं|
Battery
पॉवर बैकअप के लिए phone में 5700mAH की दमदार बैटरी दी गई हैं, जिससे फ़ोन को ज्यादा समय तक कम में लिया जा सके| फ़ोन में चार्जिंग के लिए भी 100 watt का फ़ास्ट wire चार्जर दिया गया हैं, और साथ ही 50 watt का wireless चार्जर भी मिलता हैं| vivo के अनुसार फ़ोन को 35 minutes में 50% चार्ज किया जा सकता हैं, जिससे यूज़र्स के समय को बचाया जा सके|
Other Features
Vivo X Fold 3 Pro में Wi-Fi -7 दिया गया हैं, इसमें Dual 5G सिम और पानी और धूल से बचाने के लिए IPX8 रेटिंग व एडवांस्ड AI features भी दिए गये हैं|
Vivo X Fold 3 Pro की कीमत 1,59,999 रुपए रखी गयी हैं|
8499 रुपये में लॉन्च हुआ Realme NARZO N63, यूज़र्स के उड़े होश!!
Oneplus ने अपना नया फ़ोन Oneplus 12 Glacier White किया भारतीय मार्किट में लॉन्च!!
Vivo का premium look वाला vivo S19 Pro 5G premium smartphone launch, market में किया धमाका