TRAVEL AND TOURISM : सोचो मत बस निकल जाओ दूनिया देखने….

Bhoomi Borana
6 Min Read
TRAVEL AND TOURISM

TOURISM का बढ़ता CRAZE देख , हर कोई बन्ना चाहता है BUNNY |

TRAVEL AND TOURISM : सोचो मत बस निकल जाओ दूनिया देखने….

हर कोई सपने सजाता है अपने दैनिक जीवन को छोड़कर निकल जाने का एक खूबसूरत सफ़र पर , लेकिन काम काज के हाथो बंधे हैं..

TOURISM का DOWNFALL

कोरोना काल के बाद के वक़्त TRAVELS और TOURISM INDUSTRY बहुत नुकसान में रहे है लेकिन जब से कोरोना ख़तम हुआ है तब से TOURISM INDUSTRY ने एक बार फिरसे उचाईयों को छु लिया है , घुमने फिरने के शौक़ीन निकल गए है अपने शौक को पूरा करने |

Travelling करना सिर्फ घूमना ही नहीं होता यह एक दुनिया को रोमांचक नज़रिए से देखने का तरीका भी है कही लगो के लिए | आज भी कही इसे लोग है जो असल जिन्दंगी में bunny चाहते हैं और उनेक इस सपने को साकार करने में मदद करती  है tourism industry . आज के इस article में जानेंगे travel और tourism के बारें में |

SOLO TRAVELLING का TREND 

युवा जाती कि बढती उम्र के साथ एक और नया trend आ गया  है वो है solo travel करनें का | groups और घरवालों के अथ हर कोई जाता है लेकिन उसमे खुद को वक़्त नही देते पातें , solo travel इलिए भी करते हैं लोग ताकि वह दुनिया देखने के साथ ही खुद भी जान पाए, खुद को समय दे पाए |

Solo travel में लोग अकेले निकल जाते है घुमने और इनको मदद करती है travel agencies जो अलग-अलग जगह के tour packages निकालती है जिसमे कोई भी शेहेर के लोग आ सकते हैं और strangers के साथ travel करते हैं लोग |

हम travel क्यों करते है ??

कुछ लोग खुद कि ही तलाश करने निकल जाते हैं ,या कह सकते है नए अनुभव के लिए निकल जाते हैं जैसे पहाड़ों पर चड़ना , जंगल में trekking पर जाना ,underwater  scuba diving करना , उचाई से कूदना जिसे bungee  jumping भी कहते हैं , river  rafting  करना और भी कही activities होती हैं | कुह लोगो को बस एक्स्प्लोर ही नहीं करना होता है बल्कि natures peace भी चाहिए होता है जो जाते है पहाड़ों के बीच , शांत जंगल , समुद्र कि लहेरो को देखना , रेतीले beach पर जाना,तारों से भरे आसमान के निचे बेठना |  कही लोगो का शौक प्राचीन जगहों पर जान एक भी होता है जहाँ वो कोशिश करते हैं अतीत की कहानियों को समझने की |

CAREER भी बना सकते हैं tourism में

इस industry में भी आपके पास कही सारे options होतें है आइये देखते है:-

  • TRAVEL AGENT :- TRAVEL AGENT एक बहुत ही एहम किरदार निभाता है इस field में , AGENT  का काम होता है TRIP  PLAN करना और वो TRIP को EXECUTE करवाना साथी ही हर CITY , STATE से यात्रियों को एक MEET – UP POINT पर इखट्टा करना 
  • गाइड- आपके साथ जो चलता है वो होता है टूर गुइड ,जो आपको कब कहा जाना है वो बता तह है , टूर गाइड को नयी नयी जगहों का पता रखने के साथ ही बोलना भी आना चाहिए ताकि हर जगह के पीछे कि  कहानी वह यात्रियों को बता सके और एसे  तरीके से बताएं कि यात्री उसको सुनने में दिलचस्पी लें , इसके साथ गाइड को पूरी जानकारी रखनी भी ज़रूरी है|
  • ग्जीक्यूटिव शेफ- जैसा कि नाम में ही CHEF है तोह पता चल ही गया होगा कि आपको खाने का MANAGEMENT संभालना होता है यात्रियों का ,एक फायदा यह भी है कि नयी – नयी जगहों पर घूम भी सकते हैं और हर जगह के SPECIAL food के बारे में जान भी सकेंगे  ऐहैं। इसे ट्रैवल एंड टूरिज्म की ज्यादा क्रिएटिव और मांग वाली नौकरी में से एक माना जाता है।

क्या पढाई करनी पड़ती है TRAVEL INDUSTRY में आने के लिए??? 

काफी सारी travel agencies अपने यहाँ कुछ crash courses launch करती है जिनको join कर के आप कम time में सीख सकते हो tourism|और कुछ collages  में भी courses होतें है उनको लेने के बाद आपको degree भी मिल जाती हैं ,जिससे job पाने में आसानी रहती हैं |

यह भी पढ़े :

SOCIAL MEDIA INFLUENCER : क्या आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं ?? आज ही शुरू करे Social Media Influencing…

MEHRANGARH FORT : आख़िर क्या कहानी है इस बेहद खूबसूरत और प्राचीन क़िले की ?? इसे श्रापित क्यों कहा जाता है ?

NETFLIX एक ENTERTAINMENT कि दुनिया |क्यों हो रहा है YOUTH WEB SERIES का दीवाना???NETFLIX रहता है TRENDING में……

क्या BIG BOSS लड़ाई झगड़ा दिखाकर ले रहा है audience से TRP??

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment