सलमान खान की Tiger 3 की कमाई जानकर हैरान हो जाओगे

akbtimes.com
3 Min Read

12 नवंबर शनिवार को टाइगर 3 भारत के सिनेमाघरो में रिलीज हुई | Tiger-3 हिंदी भाषा की Action Thriller Movie है | फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा है जिसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है फिल्म में मुख्य भूमिका में सलमान खान और कैटरीना कैफ है सलमान खान ने अविनाश सिंह राठौड़ ( टाइगर )का किरदार निभाया है Villain की भूमिका में इमरान हाशमी है |

सलमान खान की Tiger 3

Tiger-3 को दिवाली के मौके पर 12 नवंबर 2023 को Standard Imax, 4dx और अन्य premium mode में रिलीज किया गया |

सलमान खान के फैंस सलमान के अवतार को टाइगर 3 मूवी में काफी पसंद कर रहे हैं फिल्म में भाईजान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आए डायरेक्टर मनीष शर्मा की मूवी देखने के लिए Fans बेताब थे | हम आपको बता दे की Advance booking 5 नवंबर से शुरू हो गई थी फिल्म को release हुए 6 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है|

First day Show के लिए Tiger 3 की बुकिंग काफी ज्यादा थी दूसरे दिन सलमान खान की टाइगर ने कमाई में शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ की बराबरी कर ली है|

सलमान खान bollywood के Mega Superstar माने जाते हैं, टाइगर 3 के जरिए सलमान खान ने box office पर जोरदार वापसी की है और सब जगह धूम मचा दी है|  Reports की माने तो के लिए Opening Day के लिए Film फिल्म के 6 लाख से ज्यादा Tickets बिक चुके थे |

Tiger 3 की कमाई

टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के बाद 100 Cr. आंकड़ा पार कर पर कर 103 करोड़ का कलेक्शन किया, जो कि सलमान खान की किसी भी मूवी की एक दिन की कमाई में कहीं ज्यादा है | 300 करोड़ के बजट में बनी हुई सलमान खान की इस मूवी ने रिलीज होने के छटे दिन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है|

‘Tiger-3’ मच अवेटेड फिल्मों में गिनी जा रही थी दिवाली के दिन Release करके सलमान खान ने अपने Fans को दिवाली का Gift दे दिया, जो हर दिन की कमाई के साथ एक नया रिकॉर्ड बना रही है, 6 दिनों के अंदर सलमान खान की टाइगर 3 ने पूरी दुनिया में 300 करोड़ का कलेक्शन किया है |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment