कहर ढाने आया Poco M6 4G, ब्रांड ने शेयर किया टीज़र

Devanshu Gehlot
5 Min Read
Poco M6 4G

Poco ने अपना एक नया और सबसे सस्ता smartphone Poco M6 4G जल्द ही भारतीय मार्किट में लॉन्च करने जा रहा हैं| ब्रांड के अनुसार 11 जून को smartphone ग्लोबल मार्किट में लॉन्च किया जायेगा| Poco M6 को लेकर ब्रांड में एक टीज़र भी लॉन्च किया हैं| smartphone में 108 megapixels का शानदार कैमरा दिया गया हैं|

Poco M6 4G ब्रांड का सबसे सस्ता फ़ोन बताया जा रहा हैं| फोन में कलर के तीन option black, purple और white हैं| फ़ोन के टीज़र को भी खासा अच्छा रेस्पोंसे मिल रहा हैं, जिससे ब्रांड में भी उत्साह मिल गया हैं| फोन में फ़ास्ट चार्जर का option भी दिया गया हैं जिससे फ़ोन को जल्दी से जल्दी चार्ज किया जा सके और यूज़र का समय बच सके| बताया जा रहा हैं की इस smartphone को Redmi 13 4G का rebrand वर्जन बनाकर उतारा जा रहा हैं|

Poco M6 4G की Specifications

Display

Poco M6 4G में शानदार डिसप्ले दिया गया हैं| Smartphone में 6.79 इंच का IPS LCD दी गई हैं, और इसमें full HD+ resolution दिया गया हैं| साथ ही Poco M6 4G में 20:5:9 ओस्पेक्ट ratio और 550 nits की शानदार brightness भी दी गई हैं| smartphone की कम कीमत के बावजूद भी इसमें कई बड़े-बड़े फ़ोन के जेसे premium display दिया गया हैं|

Poco M6 4G

Processor

Poco M6 4G में Helio G91 Ultra चिपसेट का दमदार processor दिया गया हैं, जिससे इसकी speed को भी खासा support मिला हैं| दमदार processor से फ़ोन की allover परफॉरमेंस भी अच्छी हो गई हैं|

Camera

Poco M6 4G में 108 megapixels का शानदार प्राइमरी कैमरा दिया गया हैं, जिससे फ़ोन से DSLR जेसे फोटोज क्लिक किये जा सके| और अच्छे-अच्छे वीडियोस भी रिकॉर्ड किये जा सके| primary camera के सैट ही इसमें 2 megapixels का micro कैमरा भी दिया गया हैं| Smartphone के front में f/2.45 अपर्चर के साथ ही 13 megapixels का camera भी दिया गया हैं|

Battery

Poco M6 4G में यूज़र्स के समय का ध्यान रखते हुए powerfull बैटरी दी गई हैं, जिससे फ़ोन को ज्यादा से ज्यादा काम में लिया जा सके| इसमें 5030mAH की बड़ी बैटरी दी गई हैं, साथ ही फ़ोन में 33 Watt का चार्जिंग support दिया गया हैं| फोन में hybrid slim स्लॉट दिया गया हैं|

Design

Poco M6 4G में शानदार डिजाईन दिया गया हैं| फ़ोन के बैक में कैमरा के लिए दो बड़े-बड़े लेंस दिए गये हैं, जिससे फ़ोन का look और भी उभर कर बाहर आ रहा हैं| इन्ही लेंस के कारण ही यूज़र्स भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं, और कैमरे के साथ ही इसके चारों और matt finish भी दिया गया हैं|

Storage

Poco M6 4G में स्टोरेज के 2 variant दिए गये हैं- पहला variant 6GB RAM और 12GB स्टोरेज दिया गया हैं| दूसरे variant में 8GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज दिया गया हैं| Smartphone में स्टोरेज के लिए दो शानदार विकल्प दिए गये जिससे यूज़र को डाटा स्टोर करने में परेशानी ना हो और वाह ज्यादा से ज्यादा डाटा स्टोर कर सके| Smartphone में micro SD card का support भी दिया गया हैं|

Other Features

Poco M6 4G smartphone में dual 4G VoLTE सिम का option दिया गया हैं| Smartphone में Wi-Fi, Bluetooth 5.4 और 3.5 mm का हैडफ़ोन जैक भी दिया गया हैं| Poco M6 4G का वजन भी सिर्फ 205 ग्राम हैं जिससे इसे हैंडल करने में आसानी हो सके| Poco M6 4G में रियर पैनल ग्लास पर बनाया गया हैं|

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़े:

Vivo ने लॉन्च किया “Vivo X Fold 3 Pro” फोल्डेबल फ़ोन, कीमत जानकर होंगे हेरान!!

8499 रुपये में लॉन्च हुआ Realme NARZO N63, यूज़र्स के उड़े होश!!

Oneplus ने अपना नया फ़ोन Oneplus 12  Glacier White किया भारतीय मार्किट में लॉन्च!!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment