क्या नौकरी के साथ आपको Part Time Job online भी करनी है,नोट करें कुछ Important Tips

akbtimes.com
4 Min Read
Part Time Job tips

बीते सालों में हमारी जरूरत है और लिविंग स्टैंडर्ड में काफी बदलाव आया है, आने वाले समय में हमारी जरूरत है और बढ़ती जा रही है आगे भी और बढ़ेगी सिर्फ एक नौकरी से काम चलना मुश्किल हो गया है अगर आप कोई Part Time Job online कर रहे हैं तो आप उसे कैसे अपनी लाइफ स्टाइल में एडजस्ट कर सकते हैं। कोरोना कल के बाद work from home के जॉब्स की requirement ज्यादा बढ़ गई है।

Part Time Job online

कई प्रोफेशनल्स 8-9 घंटे की फुल टाइम जॉब के बाद अपने पैशन के लिए काम करते हैं. कुछ ऑफिस खत्म होने के बाद अपने स्टार्टअप को समय देते हैं तो कुछ रात में घर आने के बाद work from home करके अपनी डबल सैलरी के लिए मेहनत करते हैं अगर आप भी फुल टाइम जॉब के साथ Part Time Job online भी कर रहे हैं तो जानिए दोनों को हैंडल करने के बेस्ट टिप्स;

Part Time Job online aur Full time job दोनों को हैंडल करने के बेस्ट टिप्स

हर चीज के लिए समय तय हो

आपको सबसे पहले जॉब के लिए आपको टाइमिंग सेट करना पड़ेगा दोनों जॉब एक साथ में करना असंभव है। आपको ध्यान रखना होगा कि दोनों जब के बीच में आपको अपना पर्सनल कितना टाइम मिल रहा है आपको रेस्ट के लिए कितना टाइम मिलेगा। आप चाहें तो सुबह जल्दी उठकर 1 घंटे अपना पार्ट टाइम वर्क कर सकते हैं. फिर शाम को फुल टाइम जॉब से वापस आने के बाद उसे जारी रख सकते हैं। अपनी शिफ्ट को ध्यान में रखकर ही Part Time Job online ढूंढें।

ओवरलोड लेने से बचना होगा

अगर आप फुल टाइम जॉब के साथ Part time job online भी कर रहे हैं तो इससे आपको बिल्कुल टाइम नहीं मिलेगा और आपके मन में भी बहुत हलचल रहेगी जिसकी वजह से आपको कहीं परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है स्वास्थ्य संबंधी! तो का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है कि आपको ओवरलोड और ओवर स्ट्रेस से बचना जरूरी है। दोनों ही नौकरियां समान रूप से जरूरी होगी जरूरत से ज्यादा काम करेंगे तो दोनों को ही सही तरीके से हैंडल करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

वीकेंड जब का भी ऑप्शन है

आज-कल वीकेंड व रिमोट जॉब ऑप्शंस ट्रेंड में हैं. आप चाहें तो 5 दिन फुल टाइम जॉब कर सकते हैं, उसके बाद 1 या 2 दिन अपने पार्ट टाइम वर्क को दे सकते हैं। इससे आपको ऑफिस से आने के बाद रोजाना दूसरे काम का स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं होगी. पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) को हमेशा थोड़ा आसान मोड पर रखें। जिसकी वजह से आपका जो में काम है उसे पर बिल्कुल असर न पड़े।

मल्टीटास्किंग की जरूरत नहीं है

कई लोग एक्सपर्ट होते हैं मल्टीटास्क करने में और कई नहीं भी होते हैं। मल्टीटास्किंग करना गलत नहीं है लेकिन उसका भी एक तरीका है कई बार दो अलग तरह के कामों को एक साथ करने से दोनों बिगड़ जाते हैं बेहतर रहेगा कि आप एक बार में एक ही काम करें। इससे आप दोनों जॉब्स में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दे सकेंगे और मेंटल स्ट्रेस भी नहीं होगा।

ये भी पढ़े :-

6 Business Ideas: घर बैठे महिलाएं भी कर सकती है बिजनेस,आईए जानते हैं कैसे ?

10000 से Start कर सकते हैं आप अपना business,कम लागत ज्यादा मुनाफे बनाने वाले Business

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article