Visa Problem यह सोचकर अपनी यात्रा रद्द न करें।क्योंकि भारतीयों को मिल रहा है आसानी से वीजा!

akbtimes.com
2 Min Read
No Visa Problem

अगर आप विदेश में यात्रा का प्लान कर रहे हैं और आपको वीजा नहीं मिलने की चिन्ता हो रही है तो अब चिन्ता मुक्त हो जाइए। और अपनी योजनाओं को रद्द मत करिए। क्योंकि भारतीय वीजा-ऑन-अराइवल लेकर दुनिया भर के 60 देशों की यात्रा कर सकते हैं। उनमें से हमने कुछ देशों को चुना है जो कि भारतीयों को वीजा प्रदान करते हैं। तो जानते हैं कि वह कौन से देश है जो भारतीयों को वीजा प्रदान करते हैं।

No Visa Problem

भूटान; भूटान एक ऐसा देश है जो भारतीयों को घूमने के लिए आसानी से वीजा दे सकता है। भूटान में घूमने लायक कहीं अच्छे स्थल है जो आपके छुट्टियों को काफी रोमांचक बना देगा।

जॉर्डन; जॉर्डन में खाना पीना बहुत लजीज और स्वादिष्ट है। यह कुछ ही ऐसे देश हैं जो इतिहास प्रेमियों को जॉर्डन जैसी जगह दे पाते हैं। इस देश की प्राचीनता आकर्षक है की जॉर्डन का सफर जिंदगी भर याद रहेगा!

म्यांमार; अगर आप म्यांमार में यात्रा करने का सोच रहे हैं तो यह देश बजट के अनुकूल है यह देश काफी सुंदर और आकर्षक है। यहां आपको प्राचीन मंदिर, झीलों और कहीं प्रकार के पर्यटक स्थल देखने को मिल सकते हैं। और यहां के लजीज खाने का भी लुत्फ उठा सकते है।

बारबाडोस; अगर आपको आयरलैंड पसंद है तो आप बरबाडोस आ सकते हैं। इसके समुद्र तटों की सफेद रेत, समुद्र तट और समुद्र का फ़िरोज़ा रंग का पानी निश्चित रूप से आपको जीवन भर की खूबसूरत यादें देगा।

अब घूमने वालों के लिए मौज हो रखी है उनको कहीं भी जाना हो तो यह सोचने की जरूरत नहीं है कि उनका वीजा मिलेगा कि नहीं मिलेगा आज कल बढ़ते टूरिस्म देखते हुए कई देश हाथो हाथ वीजा दे रहे हैं |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment