Malaika Arora Second Marriage: अब Malaika Arora भी करेंगी दूसरी शादी, खुद कर दिया इन्होने एलान!

akbtimes.com
4 Min Read

Malaika Arora Second Marriage: बॉलीवुड की दुनिया में आपने हाल ही में मलाइका अरोड़ा के एक्स पति अरबाज़ खान की दूसरी शादी मॉडल शौरा खान से होते हुए देख ही ली होगी, पर अब अरबाज़ के बाद इनकी एक्स पत्नी Malaika Arora Second Marriage के लिए तैयार हैं।

24 दिसंबर 2023 को अरबाज़ खान ने अपनी दूसरी शादी को पूरी की हैं, जिसके बाद कई लोगो को उनकी एक्स पत्नी मलाइका अरोड़ा के रिएक्शन का इंतज़ार था, और अब मलाइका अरोड़ा ने भी शादी के सवाल पर रियेक्ट कर दिया हैं। जिसके कारण मलाइका सुर्खियों में बनी हुई हैं।

हाल ही में मलाइका अरोड़ा टीवी शो “झलक दिखला जा सीजन 11” में गयी थी, जहाँ पर उनसे शो की होस्ट ने शादी का सवाल इन डायरेक्टली पूछा, पर इसी सवाल पर मलाइका ने जवाब देते हुए सभी को हिंट दे दिया कि वो अब अरबाज़ खान की तरह दूसरी शादी के लिए तैयार हो चुकी हैं।

Malaika Arora Second Marriage
Malaika Arora Second Marriage

मलाइका ने दूसरी शादी का बना लिया हैं मन: Malaika Arora Second Marriage

मलाइका अरोड़ा हाल ही में डांस रियलिटी शो “झलक दिखला जा” में गयी थी, जहाँ पर इनसे शो की होस्ट फराह खान ने सवाल पूछा की “क्या मलाइका 2024 में सिंगर पैरेंट कम एक्ट्रेस से डबल पैरेंट कम एक्ट्रेस बनने वाली हैं?” इस सवाल को सुनते ही मलाइका का जवाब आता हैं कि “मतलब फिर से मुझे किसी को गोद लेना पड़ेगा, इसका क्या मतलब है?”

होस्ट फराह खान मलाइका के जवाब को सुन कर कहती हैं कि “इसका मतलब है कि क्या आपकी शादी होने वाली है?” फिर इस सवाल को सुनने के बाद Malaika Arora हस्ते हुए जवाब देती हैं कि “अगर कोई है तो मैं 100 पर्सेंट शादी कर लूंगी” फिर फराह उनसे कहती हैं कि “कोई है मतलब बहुत हैं”

फिर मलाइका इसका जवाब देते हुए कहती हैं कि “कोई अगर पूछे तो मैं 100 प्रतिशत शादी कर लूंगी” मलाइका के इस जवाब से सभी को ये तो पता लग गया कि अब मलाइका अरोड़ा शादी के लिए तैयार हैं, क्योकि इस सवाल पर उन्होंने नहीं का जवाब नहीं दिया।

मलाइका अर्जुन कपूर को कर रही हैं डेट: Malaika Arora Second Marriage

साथ ही में आपको ये बता दे कि इस समय मलाइका अरोड़ा, बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं और इसकी ऑफिसियल अनोउंसमेंट भी इन्होने पुब्लिक में की थी। इसके आलावा अर्जुन और मलाइका दोनों को अक्सर एक साथ भी घूमते हुए कई बार देखा गया हैं।

ऐसे में हो सकता हैं कि साल 2024 में हमे मलाइका और अर्जुन कपूर शादी के बंधन में बंधते नज़र आ सकते हैं। हालाँकि अभी तक दोनों की तरफ से शादी की बात को लेकर कोई भी अनोउंसमेंट नहीं हुई हैं।

हम आशा करते हैं कि इस न्यूज़ आर्टिकल से आपको Malaika Arora Second Marriage के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, ऐसे ही खबरें पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment