HMD 105 and HMD 110 लॉन्च, कीमत सिर्फ 999 रुपए

Devanshu Gehlot
5 Min Read
HMD 105 and HMD 110

भारतीय मार्किट में HMD 105 and HMD 110 फ़ोन लॉन्च कर दिए गये हैं| ब्रांड पहले भी Nokia के फ़ोन बनाया करता था, इसने भारत में दो model में फ़ोन की लौन्चिंग की हैं- HMD 105 and HMD 110 हैं| ब्रांड ने “भरोसा वही, शुरुआत नई” टैग लाइन के साथ मार्किट में कदम रखा हैं| दोनों ही फ़ोन को कीपैड में बनाया गया हैं, जिससे smartphone नही चलाने वालो को कीपैड में नया option मिल सके|

फोन की लौन्चिंग के साथ ही इन्हें काफी अच्छा रेस्पोंसे भी मिल रहा हैं, क्योकि smartphone के बाजार में company ने कीपैड का फ़ोन लॉन्च किया हैं| HMD 105 की कीमत 999 रुपए और HMD 110 की कीमत 1199 रुपए हैं| HMD 105 में तीन color Black, Purple और Blue हैं और HMD 110 में Black और Green कलर में उपलब्ध हैं|

HMD 105 and HMD 110 Phones के Specifications:-

Design

HMD 105 and HMD 110 में शानदार rounded फ्रेम डिजाईन दिया गया हैं, जिससे फ़ोन की ग्रिप अच्छी बनी रहती हैं और साथ ही फ़ोन को काफी मजबूत भी बनता हैं| साथ ही इसके उपरी हिस्से में rectangle shape में स्क्रीन दी गई हैं और बाकि निचे के जगह में कीपैड दिया गया हैं| smartphone के समय में company ने कीपैड फ़ोन लॉन्च किया हैं ये उन सब के लिए अचकचा है जिन्हें smartphone चलाना नही आता और उन्हें कीपैड में ही कोई नया विकल्प चाहिए था| इसी कारण यह फ़ोन उन सब को खासा पसंद भी आ रहा हैं|

HMD 105 and HMD 110

Camera

HMD 105 and HMD 110 में कीपैड के बावजूद भी कैमरा का विकल्प दिया गया हैं| camera को देखते हुए कीपैड को भी smartphone के features देने की कोशिश की गई हैं| HMD 105 और HMD 110 में बैक पैनल में सिग्नल कैमरा भी दिया गया हैं और इसके साथ flash light भी दी गई हैं|

Entertainment

HMD 105 and HMD 110 में entertainment के लिए भी MP3 Player और FM रेडियो support भी दिया गया हैं| यूज़र अपनी सुविधा के अनुसार wire और wireless option से गाने भी सुन सकता हैं|

UPI Support

HMD 105 और HMD 110 में यूज़र्स की सुविधा की support के लिए in-built UPI App दिया गया हैं| दोनों फ़ोन बिना इन्टरनेट के भी ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता हैं| इस फीचर को यूज़र्स द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा हैं|

Battery

बैटरी के लिए HMD 105 और HMD 110 में बड़ी 1000mAH की बैटरी दी गई हैं, जिससे फ़ोन को ज्यादा से ज्यादा समय के लिए उपयोग किया जा सके| HMD 105 और HMD 110 में अन्य कीपैड फ़ोन से भी ज्यादा बड़ी बैटरी दी गई हैं|

Other Features

फोन में कई सारे अन्य features भी दिए गए हैं| फोन में auto call recording और फोटो टोकर जेसे शानदार features भी दिए गये हैं| इसके साथ ही फ़ोन में यूज़र्स के लिए dual LED Flash जेसे features भी दिए गए हैं|

Language

HMD 105 और HMD 110 में company ने 9 भाषाओं का support दिया गया हैं, जिससे यूज़र्स को language में कोई दिक्कत ना हो| फ़ोन कुल मिलाकर 23 भाषाओं को समझ भी सकता हैं|

आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़े:

कहर ढाने आया Poco M6 4G, ब्रांड ने शेयर किया टीज़र

Vivo ने लॉन्च किया “Vivo X Fold 3 Pro” फोल्डेबल फ़ोन, कीमत जानकर होंगे हेरान!!

8499 रुपये में लॉन्च हुआ Realme NARZO N63, यूज़र्स के उड़े होश!!

Oneplus ने अपना नया फ़ोन Oneplus 12  Glacier White किया भारतीय मार्किट में लॉन्च!!

Vivo का premium look वाला vivo S19 Pro 5G premium smartphone launch, market में किया धमाका

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Share This Article
Leave a comment